देशे राजनैतिक समीकरणं सततं परिवर्तयन्ति, तः इन्द्रप्रस्थमसि बङ्गम् वा पंजाबम् वा !
देश में सियासी समीकरण लगातार बदल रहे हैं, वो चाहे दिल्ली हो या फिर बंगाल या चाहे फिर पंजाब !
महाराष्ट्रे अस्यैव प्रकारस्य स्वरं तं कालम् बलम् ळब्धम् यदा निर्वाचनी रणनीतिकार: प्रशांत किशोर: एनसीपी प्रमुखः शरद पवारेण मेलनम् कृतः ! पवारस्य प्रशांतकिशोरस्य मध्य भवतौ इति मेलनस्यानंतरम् बहु प्रकारस्यानुमानम् भवन्ति !
महाराष्ट्र में इसी तरह की सुगबुगाहट को उस समय बल मिला जब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एनसीपी मुखिया शरद पवार से मुलाकात की ! पवार और पीके के बीच हुई इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं !
राकांपाध्यक्ष: शरदपवारस्य गृहे शुक्रवासरम् मध्यान्हे अभवत् इति गोष्ठिम् प्रत्ये प्रतिक्रिया दत्ता एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले उपमुख्यमंत्री अजीतपवार: च् येन एकम् स्वायत्त मेलनम् बदमानः दुष्प्रचाराणां द्रुतम् कृतस्य प्रयत्नं कृते !
राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के घर पर शुक्रवार दोपहर में हुई इस बैठक के बारे में प्रतिक्रिया देते एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इसे एक निजी मुलाकात बताते हुए अफवाहों को दूर करने की कोशिश की !
प्रशांत किशोर: अपि गोष्ठिम् सद्भावनायात्राम् कथितः तान् सर्वान् नेतृन् धन्यवादयात्रायाः अंशं बदित:, यै: तं राज्ये विधानसभा निर्वाचनस्य कालम् तृणमूल कांग्रेसस्य पश्चिम बङ्गस्य च् मुख्यमंत्री ममता बनर्ज्या सह एकजुटता इति व्यक्ता: स्म !
प्रशांत किशोर ने भी बैठक को सद्भावना दौरा कहा और उन सभी नेताओं को धन्यवाद यात्रा का हिस्सा बताया, जिन्होंने उस राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ एकजुटता व्यक्त की थी !
केचन दिवस पूर्वैव महाराष्ट्रस्य मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे: पीएम मोदिणा भिन्नेण मेलनम् कृतः स्म !
कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से अलग से मुलाकात की थी !
इति कालम् द्वयो: नेत्रो: लगभगमर्ध घटकात् अधिकमेव चरितौ गोष्ठ्याः अनंतरम् उद्धव: कथितः स्म तत प्रधानमंत्रिणा सह तस्य सबंधानि अद्यापि स्थिरमस्ति ! यद्यपि तेन सह मदीयं गठबंधनम् त्रोटित: !
इस दौरान दोनों नेताओं में करीब आधे घंटे से ज्यादा तक चली बैठक के बाद उद्धव ने कहा था कि पीएम के साथ उनके रिश्ते आज भी कायम हैं भले ही उनके साथ हमारा गंठबंधन टूट गया हो !
मेलनस्यानंतरम् शिवसेना नेता संजय राउत: अपि प्रधानमंत्रिण: प्रशंसमानः कथितः मम मान्यतमस्ति तत नरेंद्र मोदी: देशस्य भारतीय जनता दलस्य शीर्ष नेतास्ति !
मुलाकात के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने भी पीएम की तारीफ करते हुए कहा मेरा मानना है कि नरेंद्र मोदी देश और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता हैं !
इति वार्ताया कश्चित न न कर्तुम् शक्नुता: तत पूर्व ७ वर्षेषु भाजपाम् यत् साफल्यं ळब्धानि सः केवलं नरेंद्र मोदिण: कारणेनास्ति !
इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि पिछले 7 सालों में भाजपा को जो सफलता मिली है वह सिर्फ नरेंद्र मोदी की वजह से है !
उद्धवस्य प्रधानमंत्रिण: च् मेलनस्यानंतरम् चर्चानां कालम् आरंभितानि स्म कथ्यते स्म च् तत महाराष्ट्रे अपि राजनैतिक समीकरणं परिवर्तितुम् शक्नोन्ति !
उद्धव और पीएम की मुलाकात के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था और कहा जा रहा था कि महाराष्ट्र में भी सियासी समीकरण उलट सकते हैं !
दलानां नेतृणाम् एकम् लघु सभाम् संबोधित कृतमानः पवार: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरेस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदिण: च् मध्य इंद्रप्रस्थस्य गोष्ठिणा उत्पन्नं परिकल्पनानि अपि अवरोधम् कृतः !
पार्टी नेताओं की एक छोटी सभा को संबोधित करते हुए पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दिल्ली की बैठक से उत्पन्न अटकलों पर भी विराम लगा दिया !
सः कथितः राकांपाया कांग्रेसेन शिवसेनाया च् सह कार्यम् करिष्यन्ति विधानसभा लोकसभा च् द्वयो निर्वाचनयो साफल्यं ळब्धिष्यन्ति !
उन्होंने कहा राकांपा कांग्रेस और शिवसेना के साथ काम करेगी और विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में सफल होगी !
राकांपा नेता मंत्री च् नवाब मलिक: कथितः, यदा पवार: किशोर: च् मेलयत: तदा राष्ट्रीयस्य राज्यस्य च् राजनीत्याम् चर्चाम् भवितं स्वाभाविकमस्ति !
राकांपा नेता और मंत्री नवाब मलिक ने कहा, जब पवार और किशोर मिल रहे हैं तो राष्ट्रीय और राज्य की राजनीति पर चर्चा होना स्वाभाविक है !