बिहारस्य बेगूसराय जनपदे एके हिंदू मंदिरे ध्वंसनस्य शिवलिंगम् च् क्षतिग्रस्तस्य प्रकरणम् संमुखमागतवत् ! आरोपिन् नाम जावेद: इति ज्ञाप्यते ! यस्य विरोधे जनाः प्रदर्शनं कृतवन्तः ! अस्य काळम् केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहरपि घटनास्थले प्राप्तवान् !
बिहार के बेगूसराय जिले में एक हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ और शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है ! आरोपित का नाम जावेद बताया जा रहा है ! इसके विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया ! इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी घटनास्थल पर पहुँचे !
आरक्षकः विरोधप्रदर्शनम् कर्तासु एवाभियोगम् पंजिकृत्वा ४ जनान् बंधने नयवान् ! मीडिया सूचनापत्राणां अनुरूपम्, प्रकरण बेगूसरायस्य लाखो सहायक आरक्षिस्थान क्षेत्रस्य खातोपुर चौकस्यास्ति ! अत्र शुक्रवासरम् बहवः ग्रामीण: मार्गे विरोधप्रदर्शनम् कर्तुं अवतरयन् !
पुलिस ने विरोध प्रदर्शन करने वालों पर ही केस दर्ज करके 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है ! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला बेगूसराय के लाखो सहायक थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक का है ! यहाँ शुक्रवार को कई ग्रामीण सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने उतर गए !
ग्रामीणानामारोपमस्ति तत तस्यैके पौराणिक शिवमंदिरे जावेद नाम्नः जनः ध्वंसनम् कृतः अस्ति ! शुक्रवासरम् (२२ सितंबर २०२३) अभवत् घटनायां जावेदेण सह कश्चित निजामस्यापि नामागच्छति ! कथ्यते तत सायं काळम् द्वौ आरोपिनौ प्रथम मद्यपान कृतवन्तौ !
ग्रामीणों का आरोप है कि उनके एक पौराणिक शिव मंदिर में जावेद नाम के व्यक्ति ने तोड़फोड़ की है ! शुक्रवार (22 सितंबर 2023) को हुई घटना में जावेद के साथ किसी निजाम का भी नाम आ रहा है ! कहा जा रहा है कि शाम के समय दोनों आरोपितों ने पहले शराब पी !
पुनः तौ मंदिरस्य पार्श्व चित्रम् छायांकितौ ! अग्रिम दिवसं जनान् शिवलिंगम् क्षतिग्रस्त स्थित्यां लब्धवत् ! प्रकरणस्याभिज्ञानम् ळब्धैव जनाः विरोधप्रदर्शनमरभन् ! मार्गमवरुध्दवन्तः ! अवसरे प्राप्तवान् आरक्षकबलम् ग्रामीणानां क्रोधशमनस्य बहु प्रयत्न: कृतवान् !
फिर उन्होंने मंदिर के पास फोटो खिंचवाई ! अगले दिन लोगों को शिवलिंग क्षतिग्रस्त हालत में मिला ! मामले की जानकारी मिलते ही लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया ! सड़क को जाम कर दिया गया ! मौके पर पहुँचे पुलिस बल ने ग्रामीणों का गुस्सा शांत करवाने की काफी कोशिश की !
जनानां आरोपमस्ति तत मंदिरस्य पार्श्वैव मुस्लिम समुदायस्य जनानां आमिष-कुक्कुट विक्रयस्यापणमस्ति ! जनानां कथनमस्ति तत यत् स्थानम् मंदिरमस्ति तस्मिन् क्षेत्रे मुस्लिम जनसंख्यास्ति, आर्श्वपार्श्वस्य जनाः मंदिर परिसरे मद्यपान कुर्वन्ति आमिष-कुक्कुट च् खादित्वा तस्यावशेष: मंदिर परिसरे क्षिपन्ति !
लोगों का आरोप है कि मंदिर के पास ही मुस्लिम समुदाय के लोगों की मीट-मुर्गा बेचने की दुकान है ! लोगों का कहना है कि जिस जगह मंदिर है उस इलाके में मुस्लिम आबादी है, आसपास के लोग मंदिर परिसर में दारू शराब पीते हैं और मीट-मुर्गा खाकर उसके अवशेष मंदिर परिसर में फेंक दिए जाते हैं !
मद्यपान कृत्वा सदैव केचन जनाः उत्पात: कुर्वन्ते ! विरोधम् कुर्वन्ति जनाः बिहारस्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सर्वकारेणापि प्रश्नम् अकुर्वन् ! ते अकथयन् तत यस्मिन् प्रदेशे मद्ये प्रतिबंध:, तत्र मद्यपानम् कस्मात् भवति ! आरोपमस्ति तत खिन्न जनाः एकस्यारोपिण: आपणे अपि ध्वंसनम् कृताः सन्ति !
शराब पीकर अक्सर कुछ लोग उपद्रव किया करते हैं ! विरोध कर रहे लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार से भी सवाल किया ! उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में शराब पर पाबन्दी है, वहाँ दारुबाजी कैसे हो रही है ! आरोप है कि नाराज लोगों ने एक आरोपित की दुकान में भी तोड़फोड़ की है !
घटनायाः अभिज्ञानम् ळब्धे अवसरे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह: प्राप्तवान् ! सः जनैः शांति धारणस्य प्रार्थना कृतवान् ! यद्यपि, सः नीतीश सर्वकारे अपि बहु व्यंग: कृतवान् ! गिरिराज सिंह: अकथयत्, इंडी गठबंधनम् दक्षिणतः उत्तर भारतैव सनातनधर्मस्य विरुद्धम् प्रहारकं अस्ति !
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुँचे ! उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की ! हालाँकि, उन्होंने नीतीश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा ! गिरिराज सिंह ने कहा, INDI गठबंधन दक्षिण से उत्तर भारत तक सनातन धर्म के खिलाफ हमलावर है !
सः हिंदू समाजतः जागृतं एकत्रितं च् भूतस्य प्रार्थना कृतवान् ! तत्रैव बिहारारक्षकः अस्मिन् प्रकरणे मार्गमवरुद्धकानां विरोधप्रदर्शनम् कार्य कर्तानां च् विरुद्धमभियोगम् पंजीकृतवान् ! आरक्षकः येनोत्पात: ज्ञापन् ४ जनानां बंधने भूतस्याभिज्ञानम् दत्तवान् ! प्रकरणे अनुसंधानम् चलति !
उन्होंने हिन्दू समाज से जागृत और एकजुट होने की अपील की ! वहीं बिहार पुलिस ने इस मामले में सड़क जाम करने और विरोध प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है ! पुलिस ने इसे उपद्रव बताते हुए 4 लोगों के हिरासत में होने की जानकारी दी ! मामले में जाँच जारी है !