भवान् सर्वै: सीजनल आपणभि: वस्तूनि क्रेष्यते, सीजनल आपणकाः ते भवन्ति याः यथा उत्सवमसि तथा वस्तूनि विक्रयन्ति ! इमे होलिकोत्सवे वर्ण पिचकारी इत्यानां आपणं स्थापयन्ति ! नवरात्र्यां पल्लवस्य कलशस्य पूजनस्य च् वस्तूनि विक्रयन्ति !
आप सब सीजनल दुकानों से सामान खरीदते होंगे, सीजनल दुकानदार वे होते हैं जो जैसा त्योहार हो वैसा सामान बेचते हैं ! ये होली पर रंग पिचकारी की दुकान लगाते हैं ! नवरात्रि पर चुनरी कलश और पूजा का सामान बेचते हैं !

इमे छठे हरतालिकायां च् पटवा सिंदूरम् विक्रयन्ति तु दीपवल्यां विस्फोटकस्य आपणम् स्थापयन्ति ! इमे ताः आपणकाः भवन्ति याः पूर्ण वर्षे नायमर्जयन्ति तु सीजन इत्या: सप्त दिवसेषु सम्यकायम् क्रियन्ते ! इमानि यथा ट्रेंड असि तथा प्रोडक्ट विक्रयन्ते !
ये छठ और हरतालिका पर पटवा सिंदूर बेचते हैं तो दिवाली पर दिए पटाखे की दुकान लगा लेते हैं ! ये वो दुकानदार होते हैं जो सालभर नहीं कमाते है लेकिन सीजन के हफ्ते भर में अच्छी कमाई कर लेते हैं ! ये जैसा ट्रेंड हो वैसा प्रोडक्ट बेच लेते हैं !

भारतीय बॉलीवुडकाः अपि इदृशमेव सन्ति, यदा राष्ट्रभक्त्या: सीजन असि तु हुतात्मा भगत सिंह:, रंग दे बसंती, लगान, केसरिया यथैव चलचित्राणि विक्रयन्ते ! यदा बायोपिक इत्या: सीजन असि तु मिल्खा सिंहतः गृहीत्वा मेरीकॉम कपिल देव: एवे च् चलचित्राणि विक्रियन्ते !
भारतीय बॉलीवुड वाले भी ऐसे ही हैं, जब राष्ट्रभक्ति का सीजन हो तो शहीद भगतसिंह, रंग दे बसंती, लगान, केसरिया जैसी फिल्में बेच लेते हैं ! जब बायोपिक का मौसम हो तो मिल्खा सिंह से लेकर मेरीकॉम और कपिलदेव तक पर फिल्म बेच लेते हैं !

ईद आगतं सलमान खानस्य, आमिर खानस्य, शाहरुख खानस्य अन्यानां मुस्लिम अभिनेतृणां च् चलचित्रम् दीपावली आगतं तु अक्षय कुमारस्य, अजय देवगनस्य इत्यादयानां हिंदू नामयुक्तं अभिनेतृणां चलचित्रम् चलचित्रगृहेषु प्रदर्शितं भवितुं अरभन्ति !
ईद आये तो सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान और अन्य मुस्लिम अभिनेताओं की पिक्चर और दिवाली आये तो अक्षय कुमार, अजय देवगन आदि हिंदू नामधारी अभिनेताओं की पिक्चर सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने लगती हैं !
हिन्दुनां दिग्भ्रमितकर्तुं चलचित्राणां नाम प्ररोचकमपि च् भ्रमितकर्ता: धरयन्ति यथा लक्ष्मी भोला इत्यादयः चस्य प्रकारस्य नाम्नाम् उल्लेखमन्यापि कर्तुं शक्नोति तु एतेषां चलचित्राणां एकमात्रोद्देश्यं केवलं केवलं च् एकमेव भवति !
हिंदुओं को उल्लू बनाने के लिए फिल्मों के नाम और पोस्टर भी भ्रमित करने वाले रख लेते हैं जैसे लक्ष्मी और भोला इत्यादि इस तरह के नामों का उल्लेख और भी किया जा सकता है लेकिन इन सभी फिल्मों का एक मात्र उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ एक ही होता है !
हिंदू धर्मस्योपहासोड्डनम् यथा तत भोलायां अजय देवगन: त्रिपुंड स्थापित्वा एकं परात चिकन इति भक्षते भूलभुलैयायां अक्षय कुमार: च् त्रिपुंड स्थापित्वा हरे राम हरे कृष्ण इत्यां अश्लील हिपहॉप इति नृत्यं करोति ! गीतानि अपि अस्यैव प्रकारस्य परिवेष्यन्ते !
हिन्दू धर्म का मखौल उड़ाना जैसे कि भोला में अजय देवगन त्रिपुंड लगाकर एक परात चिकन खा जाता है और भूलभुलैया में अक्षय कुमार त्रिपुंड लगाकर हरे राम हरे कृष्ण पर अश्लील हिपहॉप डांस करता है ! गानें भी इसी तरह के परोसे जातें हैं !
यथा “हां मुझे प्यार हुआ अल्ला मियां” अर्थतः प्रीति कारक:, शिक्षक: अल्लास्ति, तु द्वितीयं प्रति “भगवान किस कसूर की दी है हमें सजा” अर्थतः भगवान दंडते, अर्थतः साधुकर्ता अल्ला, असाधुकर्ता च् भगवत: !
जैसे “हां मुझे प्यार हुआ अल्ला मियां” अर्थात प्यार करवाने वाला, सिखाने वाला अल्ला है, मगर दूसरी तरफ “भगवान किस कसूर की दी है हमें सजा” अर्थात भगवान सजा देता है, मतलब अच्छा करने वाला अल्ला, और बुरा करने वाला भगवान !
यदा इतिहासस्य सीजन असि तु पृथ्वीराज, तानाजी पद्मावत च् विक्रयन्ते, अद्यत्वे यान् ज्ञातं अस्ति ट्रेंड भगवायाः सनातनस्य चस्ति तु तेनापि बहु विक्रयन्ते ! दक्षिणकाः अपि कश्चित न्यूनम् न सन्ति ! कदा बाहुबली इत्यां शिवलिंगं उन्मूलयते !
जब इतिहास का सीजन हो तो पृथ्वीराज, तानाजी और पद्मावत बेच लेते हैं, आजकल इनको पता है ट्रेंड भगवा और सनातन का है तो उसे भी खूब बेच रहे हैं ! साउथ वाले भी कोई कम नही हैं ! कभी बाहुबली में प्रभास शिवलिंग उखाड़ लाता है !
तु कदा पीएस १ इत्या अघोरतंत्रस्य मिसइंटरप्रेटेशन कुर्वन्ति ! अधुना राम: रामायणं एव प्राप्तवन्तः ! इमे अधुना रामम् सीताम् हनुमानम् च् विक्रये आगतवन्तः, आदिपुरुषे रामायणम् यै: फैंटेसी साइंस फिक्शन यथैव च् चलचित्रम् कृतवन्तः !
तो कभी PS1 में अघोरतंत्र का मिसइंटरप्रेटेशन करते हैं ! अब ये राम और रामायण तक पहुंच गए हैं ! ये अब राम सीता और हनुमान को बेचने पर आ गए हैं, आदिपुरुष में रामायण को इन्होंने फैंटेसी और साइंस फिक्शन जैसी फिल्म बना दिया है !
सीता महोदया कृश शटिकायां रोमांस इति कर्तुं दृश्यते तु राम महोदयः ६ पैक प्रदर्शयति, इदृशं अनुभवति वनवासे राम महोदयः सीता महोदया च् केवलं रोमांस इति कुर्वत: आलिंगनकृत्वा च् गीतम् गायत: स्म ! यद्यपि वनवासे भगवत: श्री राम: स्व कुटुंबिक सुखानि त्यागम् कृतवान् स्म !
सीता जी पतली साड़ी में रोमांस करती दिखती हैं तो रामजी 6 पैक दिखा रहे हैं, ऐसा लगता है वनवास में रामजी और सीता जी सिर्फ रोमांस करते थे और लिपट चिपट कर गाने गाते थे ! जबकि वनवास में भगवान श्री राम ने अपने पारिवारिक सुखों का त्याग किया था !
कदा सीता महोदया मराठी रूपे दृश्यते तु कदा कृशशटिकायां ! सैफ अली रावण न्यून जिहादी आतंकिन् यथा दृश्यते ! यद्यपि तः परम् शिव भक्त: आसीत् ! बॉलीवुड वासिनां शक्ति अचलन् तु स्व मातरमपि विक्रीतवन्तः, येभ्यः न कश्चित धर्ममस्ति न निष्ठा !
कभी सीताजी मराठी अवतार में नजर आती हैं तो कभी पतली साड़ी में ! सैफ अली रावण कम जिहादी आतंकवादी जैसा नजर आता है ! जबकि वो परम् शिवभक्त था ! बॉलीवुड वालों का बस चले तो अपनी माँ को भी बेच दें, इनके लिए ना कोई धर्म है ना ईमान !
इमे कश्चित न कश्चित कारणतः सनातनास्थायाः मुल्याणां च् उपहासन्ते ! यदि अस्य प्रकारस्य चलचित्राणि निर्मितुं रमेत् तु सनातन संस्कृत्यां आस्थायां वा बहु वृहत् प्रहार: भविष्यति ! अतएव इदृशमेव चलचित्रेषु प्रतिबंधितुं आवश्यकी !
ये किसी ना किसी बहाने से सनातन आस्था और मूल्यों का उपहास उड़ाते रहे हैं ! अगर इस तरह की फिल्में बनती रही तो सनातन संस्कृति व आस्था पर बहुत बड़ा प्रहार होगा ! सनातन परंपरा का नित पतन होता रहेगा ! इसलिए ऐसी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है !