शाहरुख खानस्य चलचित्रम् पठानस्य गीतम् बेशर्म रंग इत्या: बहु विरोधम् भवति ! गीते अश्लीलताम् गृहीत्वा तर्हि यस्मिन् लक्ष्यम् लक्ष्यते, सहैव दीपिका पादुकोण भगवा वर्णस्य अंतःवस्त्र धारित्वा अश्लील नृत्य कृतस्य कारणमपि आलोचनायाः समाघातम् करोति !
शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग का खासा विरोध हो रहा है ! गाने में अश्लीलता को लेकर तो इस पर निशाना साधा ही जा रहा है, साथ ही दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकनी पहन कर अश्लील नृत्य करने के कारण भी आलोचना का सामना कर रही हैं !

कथ्यते तत पठाने ज्ञानपूर्वम् हिंदू भावना: आहतम् अकरोत् ! सम्प्रति ऋतिक रोशनस्य बालिका मित्रम् सबाजादापि अस्य गीतस्य समर्थने अवतरितवती ! सबा आजाद एकं चलचित्रं प्रस्तुतं कृतवती, यस्मिन् दीपिका पादुकोण भगवा वस्त्रेषु दृश्यति शाहरुख खान: च् तस्या: कटिमधिगृहीतवान !
कहा जा रहा है कि पठान में जानबूझ कर हिन्दू भावनाओं को आहत किया गया है ! अब ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी इस गाने के समर्थन में उतर आई हैं ! सबा आजाद ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दीपिका पादुकोण भगवा कपड़ों में दिख रही हैं और शाहरुख खान उनकी कमर को पकड़े हुए हैं !
पठानस्य गीतम् बेशर्म रंग इत्या: दृश्यम् प्रस्तुतन् सा एकं ट्वीतं अपि प्रस्तुतवान, यस्मिनलिखत्, एकं देशं यत् अंतःवस्त्रस्य वर्णेनोद्दतवन्तः ! निर्धनतायाः, अदासतायाः, प्रदूषणस्यार्थव्यवस्थायाः च् संकटानि प्रतिक्षाम् कर्तुं शक्नोन्ति !
पठान के गाने बेशरम रंग के इस दृश्य को शेयर करते हुए उन्होंने एक ट्वीट भी शेयर किया, जिसमें लिखा है, एक ऐसा देश जो बिकनी के रंग से भड़क गया है ! गरीबी, बेरोजगारी, प्रदूषण और अर्थव्यवस्था की समस्याएँ इंजतार कर सकती हैं !
इदम् ट्वीतं लेखक: हैंडल स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकरस्यापमान कृतन् डीपी इति स्थापितवान ! तत्रैव सबा आजाद यं ट्वीतं प्रस्तुतनलिखत्, मया यस्मात् साधु कश्चित विनोदकणिका ज्ञापयतु, एकं अपि न लब्धिष्यति ! अहम् पठानम् चलचित्रगृहे द्वयदा दर्शितुं गच्छामि !
ये ट्वीट लिखने वाले हैंडल ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का अपमान करते हुए डीपी लगा रखी है ! वहीं सबा आजाद ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, मुझे इससे अच्छा कोई चुटकुला बताइए, एक भी नहीं मिलेगा ! मैं पठान को सिनेमा हॉल में 2 बार देखने जा रही हूँ !
ज्ञापयतु तत वर्तमानेव वार्तागतमसीत् तत सबाजाद ऋतिक रोशन: च् सम्प्रति संवासे रमितुं गच्छत: ! सबाजाद यस्मात् पूर्वम् इमाद शाहमपि डेट कृतवती, यः नसीरुद्दीन शाहस्य पुत्र: सन्ति ! वर्तमानेव एकः प्रशंसक: यदा ऋतिकस्य-सबायाः चित्रांकनस्य प्रयत्नं कृतरासीत् तर्हि तस्य एकः अंगरक्षक: तेन अधक्कयत् स्म !
बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि सबा आजाद और ऋतिक रोशन अब साथ में रहने जा रहे हैं ! सबा आजाद इससे पहले इमाद शाह को भी डेट कर चुकी हैं, जो नसीरुद्दीन शाह के बेटे हैं ! हाल ही में एक फैन ने जब ऋतिक-सबा की तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश की थी तो उनके एक सिक्योरिटी गार्ड ने उसे धक्का दे दिया था !
सबा आजाद मुम्बै: एका संगीतकाराभिनेत्री अस्ति, यया २००८ तमे दिल कबड्डीतः बॉलीवुड इत्यां डेब्यू कृतवती स्म ! वर्तमानेव तया रॉकेट बॉयज वेब सीरीज इत्यामपि अदर्शयत् स्म ! इदमपि कथ्यते तत ये भवने द्वयाभ्यां संवासे वसितौ स्त:, तेन १०० कोटि रूप्यकेषु क्रीतवान !
सबा आजाद मुंबई की एक संगीतकार और अभिनेत्री हैं, जिन्होंने 2008 में दिल कबड्डी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था ! हाल ही में उन्हें रॉकेट बॉयज वेब सीरीज में भी देखा गया था ! ये भी कहा जा रहा है कि जिस फ्लैट में दोनों साथ में रहने वाले हैं, उसे 100 करोड़ रुपए में खरीदा गया है !
पठान चलचित्रस्य विरोधस्य कारणं मध्यप्रदेशस्य जबलपुरे शाहरुख खानस्य अग्रिम चलचित्रं डंकी इत्या: अभिनयछायांकनावरोधित्वा जनाः हनुमान चालीसायाः पाठम् कृतवन्ता: ! तत्रैव मुजफ्फरपुरे तस्य विरुद्धमारक्षके अपवादम् पंजीकृतवान !
पठान फिल्म के विरोध के कारण मध्य प्रदेश के जबलपुर में शाहरुख खान की अगली मूवी डंकी की शूटिंग रोक कर लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया ! वहीं मुजफ्फरपुर में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई !