कोरोना महामार्या: काले सिविल सर्विसेज प्री एग्जाम २०२१ तमम् विलंबितं ! इदम् परीक्षा २७ जून २०२१ इतम् भवनीयं स्म ! तु सम्प्रति येन १० अक्टूबर २०२१ तमम् कारिष्यते !
कोरोना महामारी के दौर में सिविल सर्विसेज प्री एग्जाम 2021 को टाल दिया गया है ! यह परीक्षा 27 जून 2021 को होनी थी ! लेकिन अब इसे 10 अक्टूबर 2021 को कराया जाएगा !

परीक्षाम् विलंबस्य याचनां छात्रा: प्रथमेनैव कुर्वन्ति स्म ज्ञापयन्तु तत त्रिषु स्तरेषु भवका: इति परीक्षायाम् प्रथम चरणस्यार्थतः प्रारंभिक परीक्षा मई-जून इत्यस्य मासे आयोजितं भवति !
परीक्षा को टाले जाने की मांग छात्र पहले से ही कर रहे थे बता दें कि तीन स्तरों में होने वाली इस परीक्षा में पहले चरण यानि की प्रारंभिक परीक्षा मई-जून के महीने में आयोजित की जाती है !
छात्रा:, आयोगस्य आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in इत्ये अधिकम् अभिज्ञानम् लब्धुम् शक्नोन्ति !
छात्र, आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं !
त्रिषु चरणेषु भवति सिविल सर्विसेज एग्जाम त्रयानि चरणानि अर्थतः प्रारंभिकस्य, मुख्यस्य साक्षात्कारस्यानंतरम् च् भारतीय सिविल सेवाय छात्राणां चयनं भवति !
तीन चरणों में होता है सिविल सर्विसेज एग्जाम तीन चरणों यानि प्री, मेन्स और इंटरव्यू के बाद भारतीय सिविल सेवा के लिए छात्रों का चयन होता है !
प्रत्येक वर्षम् प्रारंभिक परीक्षायाम् लगभगम् २ तः द्वयार्ध लक्ष छात्रा: प्रतिभागयन्ति आसन संख्यायाः च् लगभगम् पंच गुणित छात्रान् मुख्यायाहुयन्ति !
हर वर्ष प्री एग्जाम में करीब 2 से ढाई लाख छात्र हिस्सा लेते हैं और सीट संख्या के करीब पांच गुने छात्रों को मेन्स के लिए बुलाया जाता है !
मुख्यस्य परीक्षायाम् सम्मिलितं छात्रेषु तः लगभगम् तृतीयांशं साक्षात्कारे सम्मिलितस्य अवसरं लब्धन्ति ! सिविल सर्विसेज इत्याय अंतिम चयनक्रमांक मुख्यस्य साक्षात्कारस्य च् अंकान् युक्तवा कुर्वन्ति !
मेन्स की परीक्षा में शामिल छात्रों में से करीब एक तिहाई को साक्षात्कार में शामिल होने का अवसर मिलता है ! सिविल सर्विसेज के लिए अंतिम मेरिट मेन्स और इंटरव्यू के नंबरों को मिलाकर की जाती हैं !
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षाम् विलंबस्य याचनां प्रथमेण करोति स्म ! आयोगस्य निर्णयस्यानंतरम् छात्रा: प्रसन्नतां व्यक्ता: !
सिविल सेवा प्री एग्जाम को टालने की मांग पहले से की जा रही थी ! आयोग के फैसले के बाद छात्रों ने खुशी जताई है !
इंद्रप्रस्थस्य भिन्न भिन्न क्षेत्रेषु तत्परतां कर्ता छात्राणां कथनं सन्ति तत यस्मात् तः स्व तत्परतां अति बलम् दत्तुम् शक्ष्यंते ! कोचिंग संस्थानां नानावृतस्य कारणेन भांति भांति प्रकारस्य संकटानां समाघातानि कर्तुम् भवन्ति !
दिल्ली के अलग अलग इलाकों में तैयारी करने वाले छात्रों का कहना है कि इससे वो अपनी तैयारी को और धार दे सकेंगे ! कोचिंग संस्थानों के ना खुलने की वजह से तरह तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा है !