22.1 C
New Delhi

नल्हड़ मंदिरम् गमनस्य काळम् मार्गे अवरोधयतु संत:, अनशने अतिष्ठत् ! नल्हड़ मन्दिर जाते वक्त सड़क पर रोके गए संत, अनशन पर बैठे !

Date:

Share post:

हरियाणायाः मेवातस्य नूंहे हिंदू संगठनानि अस्य श्रावणस्य अंतिम सोमवासरम् (२८ अगस्त, २०२३) बृजमंडल यात्रा पूर्णस्योद्घोष: कृतवान् स्म ! आरक्षकः एकदा पुनः पुनरावृत्ति कृतरस्ति तत नूंहे यात्रायाः आज्ञा नास्ति ! तत्रैव ज्ञाप्यते ततारक्षकस्याज्ञाया ५१ जनाः जलाभिषेक कृतवन्तः !

हरियाणा के मेवात के नूहं में हिंदू संगठनों ने इस सावन के अंतिम सोमवार (28 अगस्त, 2023) को बृजमंडल यात्रा पूरी करने का ऐलान किया था ! पुलिस ने एक बार फिर से दोहराया है कि नूहं में यात्रा की अनुमति नहीं है ! वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस की अनुमति से 51 लोगों ने जलाभिषेक किया !

अस्मिन् यात्रायां सम्मिलितेणायोध्यायागतवान् संतम् प्रशासनम् गुरुग्रामे अवरोधयत् ! यस्मात् खिन्न: भूत्वा सः आमरणानशने अतिष्ठत् ! विश्व हिंदू परिषदम् जलाभिषेक यात्राम् प्रतीकात्मक रूपेण पूर्णस्योद्घोष: कृतवान् !

इस यात्रा में शामिल होने अयोध्या से आए संत को प्रशासन ने गुरुग्राम में रोक दिया ! इससे नाराज होकर वह आमरण अनशन पर बैठ गए ! विश्व हिंदू परिषद ने जलाभिषेक यात्रा को प्रतीकात्मक रूप से पूरा करने का ऐलान किया है !

इदृशे आरक्षक प्रशासनम् सोमवासर प्रातः (२८ अगस्त २०२३) साधु-संतानां विश्व हिंदू परिषदस्य वा नेतृन् मंदिरे गत्वा जलाभिषेकस्य आज्ञा दत्तवान् ! तत्रैव जलाभिषेकाय आरक्षकः नूंह बाईपास तः ३ वाहनै: ५१ जनान् नीत्वा नल्हड़ मंदिरम् गतवान् !

ऐसे में पुलिस प्रशासन ने सोमवार (28 अगस्त, 2023) सुबह साधु-संतों व विश्व हिंदू परिषद के नेताओं को मंदिर में जाकर जलाभिषेक करने की अनुमति दे दी ! वहीं जलाभिषेक के लिए पुलिस नूहं बाईपास से 3 गाड़ियों के जरिए 51 लोगों को लेकर नल्हड़ मंदिर गई !

तत्र जनाः पटौदी आश्रमस्य महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेवस्य तथा विहिप नेता आलोक कुमारस्य नेतृत्वयो जलाभिषेक कृतवन्तः ! दैनिक भास्कर स्वसूचनापत्रे लोकल इंटेलिजेंस यूनिट इत्या: एकस्याधिकारिण: माध्यमेण अकथयत् तत तेन हिंसायाः तत्परताया संलग्न: इनपुट इति ळब्धमस्ति !

वहाँ लोगों ने पटौदी आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव तथा विहिप (VHP) नेता आलोक कुमार की अगुवाई में जलाभिषेक किया ! दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि उन्हें हिंसा की तैयारी से जुड़ा इनपुट मिला है !

हिंसायाः प्लानिंग नल्हड़ मन्दिरस्यार्श्वपार्श्व कृतं अस्ति ! इदृशे प्रशासनम् सायं ४ वादनमेव कश्चितापि बाह्य जनम् मंदिरे गमनस्याज्ञा न दत्तरस्ति ! यद्यपि, स्थानीय जनान् तेषां परिचय पत्रस्याधारे मंदिरे गमनस्याज्ञा दत्तवान् !

हिंसा की प्लानिंग नल्हड़ मंदिर के आसपास की गई है ! ऐसे में प्रशासन ने शाम 4 बजे तक किसी भी बाहरी व्यक्ति को मंदिर में जाने की अनुमति नहीं दी है ! हालाँकि, स्थानीय लोगों को उनके पहचान पत्र के आधार पर मंदिर में जाने की इजाजत दी गई !

तत्रैव, अयोध्यातः आगतवान् संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराजमारक्षकः गुरुग्रामस्य सोहना टोल इत्यां अवरोधितरस्ति ! यस्मिन् सः खिन्नता व्यक्तवान् ! मीडिया इत्या वार्ता कृतन् सः अकथयत्, अहम् अयोध्यातः श्रीराम जन्म भूम्या: मृदा सरयो: जलम् सर्वानां तीर्थानां जळं वानयम् !

वहीं, अयोध्या से आए संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज को पुलिस ने गुरुग्राम के सोहना टोल पर रोका है ! इस पर उन्होंने नाराजगी जताई ! मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है, मैं अयोध्या से श्रीराम जन्मभूमि की मिट्टी और सरयू का जल व सभी तीर्थों का जल लेकर आया हूँ !

पूर्वे बजरंग दलस्य विहिप इत्या: च् कार्यकर्तान् अहनन् ! तेषां आत्मन: शांत्यार्थम् घटना स्थले मया श्रद्धाजंलि दत्तरासीत् ! यस्यानंतरम् सरयू जलेण जलाभिषेकस्यानंतरम् पुनः गमनम् आसीत् ! सः अग्रमकथयत्, मया सह बहूनि वाहनानि जनाः चासीत् !

पूर्व में बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं को मारा गया ! उनकी आत्मा की शांति के लिए घटना स्थल पर मुझे श्रद्धांजलि देना था ! इसके बाद सरयू जल से जलाभिषेक करने के बाद वापस जाना था ! उन्होंने आगे कहा है, मेरे साथ बहुत सारे वाहन और लोग थे !

धारा १४४ अरभस्याभिज्ञानम् ळब्धस्यानंतरमहं सर्वान् पुनः अप्रेषयम् ! सम्प्रति द्वय त्रय: जनाः एव मया सह सन्ति ! प्रशासनम् अस्माभिः अवरोधयत् ! वयं अत्रैवतः श्रद्धांजलि दत्वा पुनः गन्तुमिच्छाम: स्म ! तु आरक्षकः अस्माभिः पुनः गमनमपि न दत्तवान् ! अतएवाहम् आमरण अनशने अतिष्ठम् !

धारा 144 लागू होने की जानकारी मिलने के बाद मैंने सभी को वापस भेज दिया ! अब 2-3 लोग ही हमारे साथ हैं ! प्रशासन ने हमें रोक लिया ! हम यहीं से श्रद्धांजलि देकर वापस जाना चाहते थे ! लेकिन पुलिस ने हमें वापस भी नहीं जाने दिया ! इसलिए मैं आमरण अनशन पर बैठा हूँ !

यदैव जलाभिषेकस्य श्रद्धांजलि दत्तस्य चाज्ञा न लब्धति तदैव अहमत्र तिष्ठतुं रमिष्यामि ! यदि अपमान पूर्वक: अस्माभिः उत्थाय कुत्रैव क्षिपष्यते तु यत्र रमिष्यामि तत्रैवामरण अनशन करिष्यामि ! आरक्षके घातस्य दृढ़कथनं कृतन् संत परमहंस आचार्य महाराज: अग्रमकथयत् !

जब तक जलाभिषेक और श्रद्धांजलि देने की अनुमति नहीं मिलती तब तक मैं यहाँ बैठा रहूँगा ! यदि अपमान पूर्वक हमें उठाकर कहीं फेंका जाएगा तो जहाँ रहेंगे वहीं आमरण अनशन करेंगे ! पुलिस पर हमले का दावा करते हुए संत परमहंस आचार्य महाराज ने आगे कहा है !

अपराधिन: अवरुद्धं गतवानारक्षके अत्र द्वयदा घातमभवताम् ! ययो ५-६ आरक्षककर्मिन: आहता: अभवन् ! आरक्षके गुलिकाघातम् कृत्वापराधिन: अवमोच्यन् ! किं अत्रस्य स्थितिं आउट ऑफ कंट्रोल अभवत् ! हरियाणा सर्वकारः फेल अभवत् ! सनातनिन: इति प्रकारं अवरोधयते !

अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर यहाँ दो बार हमला हो चुका है ! इसमें 5-6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं ! पुलिस पर फायरिंग कर अपराधियों को छुड़ा ले गए ! क्या यहाँ की स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है ! हरियाणा सरकार फेल हो गई है ! सनातनियों को इस तरह रोका जा रहा है !

कश्चितान्य धर्मस्य जनान् तु कदापि मा अवरोधयत् ! केवलं हिंदुनेव किं अवरोधयते ? अस्माकं कथनमस्ति तत शांतितः केचन जनान् तु गमनैव ददातु ! नल्हड़ मंदिरम् तस्य चार्श्व पार्श्वस्य वर्तमान स्थितिम् गृहीत्वा मीडिया स्थानीय वासिन् नितिन कुमारतः वार्ता कृतवत् !

किसी और धर्म के लोगों को तो कभी नहीं रोका गया ! केवल हिंदुओं को ही क्यों रोका जा रहा है ? हमारा कहना है कि शांति से कुछ लोगों को तो जाने ही दिया जाए ! नल्हड़ मंदिर और उसके आसपास के मौजूदा हालात को लेकर मीडिया ने स्थानीय निवासी नितिन कुमार से बात की !

अस्मिन् वार्तालापे नितिन: ज्ञाप्तवान् तत तत्र कश्चितापि बहितः आगतुं न ददाते ! स्थानं-स्थानं आरक्षकः स्थिता: सन्ति ! स्थानीय जनाः अपि बहिः निस्सरणेन स्वम् रक्षन्ति ! आरक्षकः रविवासरसायंतः एव (२७ अगस्त २०२३) आपणं अवरुद्धायाकथयत् स्म ! अंतर्जाल: तु अवरुद्धमेवास्ति ! मैसेज इत्यापि न गच्छन्ति !

इस बातचीत में नितिन ने बताया है कि वहाँ किसी को भी बाहर से आने नहीं दिया जा रहा है ! जगह-जगह पुलिस खड़ी हुई है ! स्थानीय लोग भी बाहर निकलने से कतरा रहे हैं ! पुलिस ने रविवार (27 अगस्त, 2023) शाम से ही दुकान बंद करने के लिए कह दिया था ! इंटरनेट तो बंद ही है ! मैसेज भी नहीं जा रहे हैं !

दृष्टिगतमस्ति तत यस्मात् पूर्वम् हरियाणा प्रशासनम् सुरक्षा व्यवस्थायाः दृष्टिगत धारा १४४ अरभित्वा, बहु संख्यायां आरक्षकबलानां अर्धसैन्यबलानां च् दला: नल्हड़ मंदिरस्य आर्श्वपार्श्वतः गृहीत्वा मस्जिदे नूंदस्य सीमसु नियुक्ता: कृतरासीत् !

गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर धारा 144 लागू कर, भारी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियाँ नल्हड़ मंदिर के आस-पास से लेकर मस्जिद और नूहं की सीमाओं पर तैनात कर दी थी !

सहैव २८ अगस्त रात्रि १२ वादनमेव बल्क एसएमएस अंतर्जाल सेवा: च् अवरुद्धानि सन्ति ! सोमवासरम् सर्वे सर्वकारी स्वायत्त वा शैक्षणिक संस्था:, बैंक, आपणानि इत्यादयः अपि अवरुद्धस्यादेश: जनपदोपायुक्त: दत्तवान् ! उपयुक्त: जनैः प्रार्थना कृतरस्ति तत सः धैर्यस्य शांत्या: च् परिचयं दत्तवन्तः तथा कश्चितापि संदिग्ध गतिविध्यां सम्मिलिता: नासि !

साथ ही 28 अगस्त रात 12 बजे तक बल्क एसएमएस और इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दी गईं हैं ! सोमवार को सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थाएँ, बैंक, दुकानें आदि भी बंद रखने के आदेश जिला उपायुक्त ने दिए हैं ! उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि वह धैर्य व शांति का परिचय दें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि में शामिल न हों !

ज्ञापयतु तत हरियाणायाः मेवातस्य नूंहे ३१ जुलै इस्लामिक सम्मर्दस्य घातस्य कारणम् हिन्दुनां बृजमण्डल जलाभिषेक यात्रा शेष: रमित: आसीत् ! तत्रैव सम्प्रति जी-२० इत्या: कारणेन सुरक्षा व्यवस्था, शांति सद्भाव च् स्थित्यै प्रतीकात्मक रूपेण पूर्णम् क्रियते !

बता दें कि हरियाणा के मेवात के नूंह में 31 जुलाई को इस्लामिक भीड़ के हमले के चलते हिंदुओं की बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा अधूरी रह गई थी ! इस हमले में 6 लोगों की जानें चली गई थीं ! वहीं अब G-20 की वजह से सुरक्षा व्यवस्था, शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतीकात्मक रूप से पूरा किया जा रहा है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

सबरीमाला मंदिरम् गन्तुकान् तीर्थयात्रिनः शौचालयस्य जले पचितं भोजनम् परिवेषते स्म अब्दुल: ! सबरीमाला मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को शौचालय के पानी में पका खाना...

केरले सत्ताधारिन् सीपीआईएम इत्या: यूथ विंग इत्यस्य नेता अब्दुल शमीमे सबरीमाला मंदिरम् गन्तुकान् तीर्थयात्रिनः शौचालयस्य जले पचत् भोजनम्...

पुनः गृहागमनकृत्वा आफरीन अभवत् निशा ! घर-वापसी कर आफरीन बनीं निशा !

उत्तर प्रदेशस्य सीतापुर जनपदे एका मुस्लिम बालिका गृहागमनम् कृतास्ति ! गृहागमन कर्ता बालिकायाः नाम आफरीन याधुना निशा नाम्ना...

१५ दिवसानां अभ्यांतरम् हलाल माल इत्या: पूर्ण स्टॉक निर्वर्तु, योगी सर्वकारस्य निर्देश: ! 15 दिन के भीतर हलाल माल का सारा स्टॉक हटाओ, योगी...

उत्तर प्रदेशे हलाल प्रोडक्ट प्रतिबंधस्यानंतरम् तत्रस्य योगी सर्वकारः राज्यस्य सर्वे थोक फुटकर च् विक्रेता: अदिशत् तत ताः १५...

मतदाता सूच्यां स्वनाम पंजीकारयन्तु बांग्लादेशिन: अनाधिकृत प्रवेशका: ! मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएँ बांग्लादेशी घुसपैठिए !

भारते आगत लोकसभा निर्वाचनतः पूर्वम् तृणमूल कांग्रेसस्यैकस्य नेतु: कथनम् कलहम् उत्पादयत् ! टीएमसी नेता रत्ना बिस्वास पश्चिम बंगस्य...