झारखंडस्य मुस्कान खातून सनातन धर्म स्वीकृत्वा पूर्ण रीत्या सह राम नाम्न: एकेण हिंदुना पाणिग्रहणं कृतवती ! इदम् पाणिग्रहण सोशल मीडिया इत्यां संचरति ! मुस्कान अकथयत् तत तया सनातन धर्मं रोचकास्ति हिंदू धर्म च् स्वीकृत्वा सा बहु प्रसन्ना !
झारखंड की मुस्कान खातून ने सनातन धर्म अपनाकर पूरे रीति-रिवाज के साथ राम नाम के एक हिन्दू से शादी कर ली है ! यह शादी सोशल मीडिया पर छाई हुई है ! मुस्कान ने कहा है कि उसे सनातन धर्म पसंद है और हिन्दू धर्म अपना कर वह काफी खुश हैं !
सा स्वभर्त्रा सह सनातन धर्मस्य मार्गे स्वजीवनम् यापिष्यति ! रामः मुस्कान च् द्वौ झारखंडस्य गोड्डायां न्यवसत: ! राम: गोड्डायाः मेहरमायां वसित्वा पठनम् करोति स्म ! तैव क्षेत्रे बिहारस्य भागलपुरस्य मुस्कान्या: स्वमातामहगृहमस्ति, यत्र वसित्वा सापि पठनम् करोति स्म !
वह अपने पति के साथ सनातन धर्म के रास्ते पर अपना जीवन गुजारेंगी ! राम और मुस्कान दोनों झारखंड के गोड्डा में रहते हैं ! राम गोड्डा के मेहरमा में रहकर पढ़ाई करते थे ! उसी मोहल्ले में बिहार के भागलपुर की मुस्कान की अपनी ननिहाल है, जहाँ रहकर वह भी पढ़ाई करती थी !
एकं वर्षम् पूर्वम् द्वयो मध्य मित्रताभवताम् यत् च् प्रीते परिवर्तितवान ! यद्यपि, मुस्कान्या: कुटुंबी इति संबंधेण प्रसन्न: नासन्, तु मुस्कान प्रतिदशायां रामतः पाणिग्रहण कर्तुमिच्छति स्म ! यस्य वार्ता मुस्कान्या: कुटुंबी जनान् अभवत् !
एक साल पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और जो प्यार में बदल गई ! हालाँकि, मुस्कान के घर वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे, लेकिन मुस्कान हर हाल में राम से विवाह करना चाहती थी ! इसकी भनक मुस्कान के घरवालों को लग गई !
ते न्यायालय परिसरे प्राप्त्वा बालिकाया सह ताडनम् कर्तुं आरंभितवान ! अस्मिन् काले आरक्षकः रक्षणम् कृतवान बालिकाम् च् सुरक्षाम् ददेत् ! मुस्कान न्यायालये स्वकथनम् दत्तवती तत सा स्वेच्छाया रामेण सहागतवती पाणिग्रहण च् करोति ! मुस्कान न्यायालये स्वप्राण संकटम् ज्ञापन् सुरक्षायाः याचनां क्रियेत् !
वे कोर्ट परिसर में पहुँचकर लड़की के साथ मारपीट करने लगे ! इस बीच पुलिस ने बीच-बचाव किया और लड़की को सुरक्षा दी ! मुस्कान ने कोर्ट में अपना बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से राम के साथ आई है और शादी कर रही है ! मुस्कान ने कोर्ट में अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की माँग की !
न्यायालये कथनदत्तस्यानंतरम् बालिकामारक्षकम् प्रति सुरक्षाम् प्रदत्तवान ! यस्यानन्तरम् द्वौ भागलपुर प्राप्तवन्तौ ! भागलपुरस्य पीरपैंती स्थितं मीनाक्षी मंदिरे ग्रामीणानां उपस्थित्यां मुस्कान सनातन धर्मम् स्वीकृतन् रामकुमार मंडलेण सह पाणिग्रहण कृतवती ! वैदिक मंत्रोच्चारस्य हर-हर महादेवस्य उद्घोषानां मध्य पाणिग्रहण सम्पन्नम् कारितवान !
कोर्ट में बयान देने के बाद लड़की को पुलिस की तरफ से सुरक्षा प्रदान की गई ! इसके बाद दोनों भागलपुर पहुँचे ! भागलपुर के पीरपैंती स्थित मीनाक्षी मंदिर में ग्रामीणों की उपस्थिति में मुस्कान ने सनातन धर्म अपनाते हुए राम कुमार मण्डल के साथ शादी कर ली ! वैदिक मंत्रोच्चार और हर-हर महादेव के नारों के बीच विवाह संपन्न कराया गया !
अस्मिन् काले ग्रामीण महिला: पारंपरिक पाणिग्रहणस्य गीतमपि अगायन् ! बालकस्य परिजना: द्वौ स्वीकृतवान ! इति पाणिग्रहणम् दर्शितुं जनानां सम्मर्द: आगच्छन् ! सोशल मीडिया इत्यां अपि यस्य पाणिग्रहणस्य बहु चर्चाम् सन्ति जनाः इति युगलम् वैवाहिक जीवनस्य शुभाषयः ददान्ति !
इस बीच ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक विवाह के गीत भी गाए ! लड़के के परिजनों ने दोनों को स्वीकार कर लिया है ! इस शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ! सोशल मीडिया पर भी इस शादी की खूब चर्चा है और लोग इस जोड़े को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दे रहे हैं !