मध्यप्रदेशस्य सिवनी जनपदे १० गा: कर्तित्वा तस्याम् शिरं मार्गस्य तटे क्षेत्रेषु चक्षिपन् ! तत्रैव, एकं शिरं ग्रामस्य कूपे अलभत् ! हिंदू संगठनानां कथनमस्ति ततोत्पात कारयस्य कुचक्रस्यानुरूपं इमानि कृतवत: !
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में 10 गायों को काटकर उनके सिर को सड़क के किनारे और खेतों में फेंक दिए गए हैं ! वहीं, एक सिर गाँव के कुएँ में भी मिला है ! हिंदू संगठनों का कहना है कि दंगे कराने की साजिश के तहत यह सब किया गया है !
तत्रैव, अस्य घटनायाः संबंध बकरीदतः भूतस्य वार्तापि कथ्यते ! प्रकरण सिवनी जनपदस्य बरघाट प्रखंड अंतर्गतारी ग्रामस्यामराई क्षेत्रस्य अस्ति ! भौमवासरस्य (४ जुलै २०२३) प्रातः स्थानीय ग्रामीणा: क्षेत्रान् प्रति गच्छन्ति स्म, तदा तै: मार्ग तटे गवाम् शिराणि कर्तित् दर्शिता: !
वहीं, इस घटना का संबंध बकरीद से होने की बात भी कही जा रही है ! मामला सिवनी जिले के बरघाट तहसील अंतर्गत अरी गाँव के अमराई टोला का है ! मंगलवार (4 जुलाई 2023) की सुबह स्थानीय ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे, तभी उन्हें सड़क किनारे गायों के सिर कटे हुए दिखाई दिए !
यस्यानंतरमिदम् वार्ता पूर्ण ग्रामे प्रसरत् ! अस्यैव काळम् ग्रामस्यैव गोवर्धन साहू नाम्नः जनस्य कूपे अपि गो: कर्तित् शिरमलभत् ! प्रकरणस्य अभिज्ञाने हिंदू संगठनस्य, विश्व हिंदू परिषदस्य बजरंग दलस्य च् कार्यकर्तारः अपि अवसरे प्राप्तवंत: !
इसके बाद यह बात पूरे गाँव में फैल गई ! इसी दौरान गाँव के ही गोवर्धन साहू नामक व्यक्ति के कुएँ में भी गाय का कटा हुआ सिर मिला ! मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुँच गए !
कार्यकर्तारः स्थानीयारक्षिस्थानम् गत्वारोपिनां विरुद्धम् राष्ट्रीय सुरक्षा विधेयकस्यानुरूपम् कार्यवहनस्य याचना कृतवन्तः ! येन सहैव हिंदू संगठनानि एसडीएम इतं ज्ञापनमपि प्रदत्तवन्तः ! ज्ञापने अकथयत् तत श्रावण मासस्य प्रथम दिवसं अभवत् अस्य प्रकारस्य घटनाया हिन्दुनां भावना: आहता: अभवन् !
कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस स्टेशन जाकर आरोपितों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की माँग की ! इसके साथ ही हिंदू संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है ! ज्ञापन में कहा गया है कि सावन माह के पहले दिन हुई इस तरह की घटना से हिंदुओं की भावनाएँ आहत हुईं हैं !
अस्मिन् प्रकरणे ऑपइंडिया वीएचपी नेता दिग्विजय सिंह राजपूततः वार्ता कृतवान् ! सः अकथयत्, महाराष्ट्रस्य सीम्ना संलग्नं अस्मिन् क्षेत्रे वृहत् रूपे गो-तस्करी इति भवति ! गो-दस्यव: आरक्षक प्रशासनस्य सरंक्षणम् ळब्धं अस्ति ! अत्र बहु इदृशानि भोजनस्थलानि सन्ति, यत्र गोमांसस्य विक्रयं भवन्ति !
इस मामले में ऑपइंडिया ने VHP नेता दिग्विजय सिंह राजपूत से बात की ! उन्होंने कहा, महाराष्ट्र की सीमा से सटे इस इलाके में बड़े पैमाने पर गौ-तस्करी हो रही है ! गौ-तस्करों को पुलिस प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है ! यहाँ कई ऐसे ढाबे हैं, जहाँ गौमांस की बिक्री होती है !
गोवंशस्य हनन कृत्वा तस्याम् शिराणि जनानां क्षेत्रेषु मार्गेषु च् क्षिप्त्वा हिंदुन् स्पष्ट आह्वेयता ददाते ! अस्य प्रकारस्य कृत्यानि सांप्रदायिक उत्पातं उद्दतस्येच्छाया क्रियन्ते ! दिग्विजय सिंह राजपूत: अयमपि अकथयत्, बरघाटारक्षिस्थान क्षेत्रस्य बोरिकला ग्रामस्य सलाई कोसन्यां प्रतिदिनम् गो-हनन कृत्वा गोमांस विक्रयते !
गौवंश की हत्या करके उनके सिर लोगों के खेतों और सड़कों पर फेंक कर हिंदुओं को खुली चुनौती दी जा रही है ! इस तरह की हरकतें सांप्रदायिक दंगे भड़काने की मंशा से की जा रही हैं ! दिग्विजय सिंह राजपूत ने यह भी कहा, बरघाट थाना क्षेत्र के बोरिकला गाँव के सलाई कोसनी में हर रोज गौ-हत्या करके गौ-मांस बेचा जा रहा है !
इदम् गोमांस तेषु जलपानगृहेषु विक्रयन्ते, यत्र वैदेशी पर्यटका: विरमन्ति ! मध्यप्रदेशे गो-हने दृढ़ दंडस्य प्रावधानम् न भूतस्य कारणं इदृशमेव घटना: संमुखमागच्छन्ति ! यं दिवसं गो-हने मृत्युदंडस्य प्रावधानम् भविष्यते !
यह गौ-मांस उन रेस्टोरेंट में बेचा जा रहा है, जहाँ विदेशी पर्यटक ठहरते हैं ! मध्य प्रदेश में गौ-हत्या पर कड़ी सजा का प्रावधान न होने के चलते ऐसी घटनाएँ सामने आ रही हैं ! जिस दिन गौ-हत्या पर मृत्यु दंड का प्रावधान हो जाएगा !
तेन दिवसेण गो-तस्करी इदृशानि घटना: च् अवरुद्धम् भविष्यते ! तत्रैव, बजरंगदलस्य प्रखंड सह-संयोजक: रवि रहांगडाले ऑपइंडिया इत्याकथयत्, यस्य संबंधम् बकरीदतः अपि भवितुं शक्नोति ! इदृशमेव आशंकामस्ति तत बकरीद इत्यां गो-हनम् कृत्वा शिराणि गोपित्वा धृतवत: स्म !
उस दिन से गौ-तस्करी और ऐसी सभी घटनाएँ बंद हो जाएँगी ! वहीं, बजरंगदल के प्रखंड सह-संयोजक रवि रहांगडाले ने ऑपइंडिया से कहा, इसका संबंध बकरीद से भी हो सकता है ! ऐसी आशंका है कि बकरीद पर गौ-हत्या कर सिर छिपाकर रखे गए थे !
तु अधुना विगलित्वस्य दुर्गंधमागमनस्य कारणं यै: हिन्दुनां क्षेत्राणां संमुखमक्षिपन् ! आरक्षकम् आरोपिनां अन्वेषणम् कृत्वा तै: दृढ़दंड दानीयाः ! घटनायाः विरोधाय आरोपिनां बंधनाय च् अद्य (६ जुलै २०२३) बरघाट अवरुद्धम् आहूतवान् !
लेकिन अब सड़ने और बदबू आने के चलते इन्हें हिंदुओं के खेतों के सामने फेंक दिया गया ! पुलिस को आरोपितों की तलाश कर उन्हें कड़ी सजा देनी चाहिए ! घटना के विरोध और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए आज (6 जुलाई 2023) बरघाट बंद बुलाया गया !
साभार ऑपइंडिया