22.1 C
New Delhi

बुलढाणा दुर्घटनायां फोरेंसिक सूचनापत्रेण रहस्योद्धाटनम्, मदिरा पीत्वा बसयान् चालयति स्म चालक: दानिश शेख: ! बुलढाणा हादसे में फोरेंसिक रिपोर्ट से खुलासा, दारू पीकर बस चला रहा था ड्राइवर दानिश शेख !

Date:

Share post:

महाराष्ट्रस्य बुलढाणायां १ जुलै २०२३ तमम् भीषण बसयान् दुर्घटनाभवत् ! २५ यात्रिन: ज्वलित्वा मृतवन्तः स्म ! फोरेंसिक सूचनापत्रेण ज्ञातमभवत् तत बसयानस्य चालक: दानिश शेख इस्माइल: टायर इति विस्फोटस्य कारणम् दुर्घटनायाः दृढ़कथनम् कृतवान् स्म !

महाराष्ट्र के बुलढाणा में 1 जुलाई 2023 को भीषण बस हादसा हुआ था ! 25 यात्री जलकर मर गए थे ! फोरेंसिक रिपोर्ट से पता चला है कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था ! हादसे के बाद ड्राइवर दानिश शेख इस्माइल ने टायर ब्लास्ट के कारण दुर्घटना का दावा किया था !

तु यस्य साक्ष्य न ळब्धस्यानंतरम् तेन बंधनम् कृतवान् स्म ! मीडिया सूचनापत्राणां अनुसारम् सम्प्रति फोरेंसिक अनुसंधानेण चालकस्य मद्ये भूतस्य साक्ष्यं ळब्धवत् ! वार्ता संस्था पीटीआई एकस्यारक्षकाधिकारिणा ज्ञाप्तवान् !

लेकिन इसके सबूत नहीं मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था ! मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अब फोरेंसिक टेस्ट से ड्राइवर के नशे में होने का सबूत मिला है ! न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया है !

रीजनल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी इत्या यत् रसायनानुसंधान सूचनापत्रमागतवत्, तस्मात् ज्ञातम् भवति तत चालकस्य रक्ते ०.३० प्रतिशतं एल्कोहल आसीत् ! दुर्घटनायाः काळं तस्य रक्ते एल्कोहल इत्या: मात्रात्याधिकं रमितुं भविष्यति, कदाचित् तस्य ब्लड सैंपल दुर्घटनायाः १२-१३ घटकानि अनंतरम् नयवान् स्म !

रीजनल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से जो केमिकल एनालिसिस रिपोर्ट आई है, उससे पता चलता है कि ड्राइवर के खून में 0.30% एल्कोहल था ! हादसे के समय उसके खून में एल्कोहल की मात्रा और भी ज्यादा रही होगी, क्योंकि उसका ब्लड सैंपल दुर्घटना के 12-13 घंटे बाद लिया गया था !

यस्मात् पूर्वम् अमरावती रीजनल ट्रांसपोर्ट कार्यालयस्याधिकारिनः यदावसरे अनुसंधानम् कृतारासन् तु तै: अपि टायर विस्फोटस्य साक्ष्य न ळब्धवत: स्म ! आरटीओ अधिकारिनः ज्ञाप्तवंत: स्म तत टायर विस्फोटस्य चालकस्य दृढ़कथनमसत्य: ! घटनास्थलतः रबड़ इत्या: कश्चित खंडम् न लब्धवत् !

इससे पहले अमरावती रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस के अधिकारियों ने जब मौके पर जाँच की थी तो उन्हें भी टायर फटने के सबूत नहीं मिले थे ! आरटीओ अधिकारियों ने बताया था कि टायर फटने का ड्राइवर का दावा झूठा है ! घटनास्थल से रबड़ का कोई टुकड़ा नहीं मिला है !

तत् काळम् संदेह: उत्पादयत् स्म तत निद्रा आगमनस्य कारणं चालक: बसयाने स्वनियंत्रणं त्यजितुं भविष्यति ! दुर्घटनायां सुरक्षितं जनेषुतः एकः ज्ञाप्तवान् स्म ! चालकस्य नियंत्रणं त्यजस्यानंतरं बसयानस्य दक्षिणभागे एकस्य स्टील इत्या: स्तंभतः समाहनितमासीत् ! यस्य अनंतरम् बसयान् पोल डिवाइडर इताभ्यां च् समाहन्य परावर्तयत् !

उस समय संदेह जताया गया था कि नींद आने के कारण ड्राइवर ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया होगा ! दुर्घटना में बचे लोगों में से एक ने बताया था कि ड्राइवर के नियंत्रण खोने के बाद बस की दाहिनी साइड एक स्टील के खंभे से लड़ी थी ! इसके बाद बस पोल और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई !

तत काळम् याः बसयाने अग्रम् प्रति आसन् ताः एक्जिट द्वारतः त्वरितं निःसृतवन्तः ! यस्य किंचितमेव कालांतरम् बसयाने अग्नि प्रज्वलयत् ! यस्यानंतरम् केचन जनाः वातायन त्रोटित्वापि बहिः निःसृतवन्तः स्म ! दुर्घटनायाः अनंतरम् महाराष्ट्रस्य मंत्री गिरीश महाजन: अकथयत् स्म !

उस समय जो लोग बस में आगे की तरफ थे वो एक्जिट दरवाजे से फौरन निकल गए ! इसके कुछ ही देर बाद बस में आग लग गई ! इसके बाद कुछ लोग खिड़की तोड़कर भी बाहर निकले थे ! हादसे के बाद महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा था !

बसयानस्य चालकं परिचालकं च् घातमपि न आगतवन्तौ ! तौ बहिः अकुर्दताम् ! कथ्यते तत चालकम् किंचित निद्रागतवान्, अतएव दुर्घटना अभवत् ! चालकस्य कथनमस्ति तत टायर विस्फोटयत् स्म ! दर्शितुं भविष्यति तत वस्तुतः काभवत् !

बस के ड्राइवर और कंडक्टर को खरोंच भी नहीं आई ! वे बाहर कूद गए ! कहा जा रहा है कि ड्राइवर को थोड़ी नींद लग गई, इसलिए हादसा हुआ ! ड्राइवर का कहना है कि टायर फट गया था ! देखना पड़ेगा कि सच में क्या हुआ है !

सम्प्रति फोरेंसिक सूचनापत्रेण स्पष्टमस्ति तत चालक: मद्यस्य स्थित्यां आसीत् स्वम् रक्षणाय सः असत्य दृढ़कथनम् करोति स्म ! ज्ञापयतु तत १ जुलै २०२३ तमम् विदर्भा ट्रैवल्स इत्या: बस यान् ३३ जनान् गृहीत्वा नागपुरतः पुणे इत्याय प्रातः ४ वादनम् निर्गतं अभवत् स्म !

अब फोरेंसिक रिपोर्ट से साफ है कि ड्राइवर नशे की हालत में था और खुद को बचाने के लिए वह झूठे दावे कर रहा था ! बता दें कि 1 जुलाई 2023 को विदर्भा ट्रैवल्स की बस 33 लोगों को लेकर नागपुर से पुणे के लिए सुबह के 4 बजे रवाना हुई थी !

यवतमाल जनपदे करंजा बसयान् विश्रामालये विरमस्यानंतरम् दुर्घटनाभवत् स्म ! चालक: परिचालक: च् समेतं अष्ट जनाः बसयानतः निस्सरणे साफल्यं अभवन् स्म ! तत्रैव २५ यात्रीणां बसयाने अग्नि प्रज्वलनेण निधनम् अभवन् स्म !

यवतमाल जिले में करंजा बस स्टॉप पर रुकने के बाद एक्सीडेंट हुआ था ! ड्राइवर और क्लीनर समेत 8 लोग बस से निकलने में कामयाब हुए थे ! वहीं 25 यात्रियों की बस में आग लगने से मौत हो गई थी !

साभार-ऑपइंडिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

सबरीमाला मंदिरम् गन्तुकान् तीर्थयात्रिनः शौचालयस्य जले पचितं भोजनम् परिवेषते स्म अब्दुल: ! सबरीमाला मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को शौचालय के पानी में पका खाना...

केरले सत्ताधारिन् सीपीआईएम इत्या: यूथ विंग इत्यस्य नेता अब्दुल शमीमे सबरीमाला मंदिरम् गन्तुकान् तीर्थयात्रिनः शौचालयस्य जले पचत् भोजनम्...

पुनः गृहागमनकृत्वा आफरीन अभवत् निशा ! घर-वापसी कर आफरीन बनीं निशा !

उत्तर प्रदेशस्य सीतापुर जनपदे एका मुस्लिम बालिका गृहागमनम् कृतास्ति ! गृहागमन कर्ता बालिकायाः नाम आफरीन याधुना निशा नाम्ना...

१५ दिवसानां अभ्यांतरम् हलाल माल इत्या: पूर्ण स्टॉक निर्वर्तु, योगी सर्वकारस्य निर्देश: ! 15 दिन के भीतर हलाल माल का सारा स्टॉक हटाओ, योगी...

उत्तर प्रदेशे हलाल प्रोडक्ट प्रतिबंधस्यानंतरम् तत्रस्य योगी सर्वकारः राज्यस्य सर्वे थोक फुटकर च् विक्रेता: अदिशत् तत ताः १५...

मतदाता सूच्यां स्वनाम पंजीकारयन्तु बांग्लादेशिन: अनाधिकृत प्रवेशका: ! मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएँ बांग्लादेशी घुसपैठिए !

भारते आगत लोकसभा निर्वाचनतः पूर्वम् तृणमूल कांग्रेसस्यैकस्य नेतु: कथनम् कलहम् उत्पादयत् ! टीएमसी नेता रत्ना बिस्वास पश्चिम बंगस्य...