महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख: राज ठाकरे भाजपायाः निलंबितं नेता नूपुर शर्मायाः समर्थनम् कृतवान ! सः कथित: तत नूपुर शर्मा यत् वार्ता कथिता तैव वार्ता जाकिर नाइक: अपि कथितमस्ति, तु तस्मात् कश्चित क्षमायाः याचना किं न करोति ?
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सुप्रीमो राज ठाकरे ने भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा का समर्थन किया है ! उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा ने जो बात कही वही बात जाकिर नाइक ने भी कही थी, लेकिन उससे कोई माफी की माँग क्यों नहीं कर रहा है ?
राज ठाकरे कथित: तत यदातः नूपुर शर्मायाः कथनं आगतमस्ति, बहु राजनीति भवति कश्चित च् तस्या: समर्थनम् न करोति ! ज्ञापयतु तत राज ठाकरे केचन दिवसै: स्वास्थ्य लाभम् नयति स्म ! सः कार्यकर्ताभिः सह दीर्घकालानंतरम् अभवत् गोष्ठ्यां इदम् वार्ता: कथित: !
राज ठाकरे ने कहा कि जब से नूपुर शर्मा का बयान आया है, काफी राजनीति हो रही है और कोई उनका समर्थन नहीं कर रहा है ! बता दें कि राज ठाकरे कुछ दिनों से स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे ! उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ लंबे समय बाद हुई बैठक में ये बातें कही !
सः कथित: तत नूपुर शर्मायां क्षमा याचनाय बहु भारं कृतवान, तु जाकिर नाइकेण कश्चितं क्षमा याचितुं न कथित: ! आमतः स्वस्थस्यानंतरं दलीय कैडर इत्या: मध्य प्राप्त: राज ठाकरे दीर्घरणस्याह्वानम् कृतवान ! तस्य द्वित्वस्य शल्यक्रियाभवत् स्म !
उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा पर माफी माँगने के लिए काफी दबाव बनाया गया, लेकिन जाकिर नाइक से किसी ने माफी माँगने के लिए नहीं कहा ! बीमारी से ठीक होने के बाद पार्टी कैडर के बीच पहुँचे राज ठाकरे ने लंबी लड़ाई का आह्वान किया है ! उनके कूल्हे की सर्जरी हुई थी !
तु सम्प्रति निकाय निर्वाचनै: पूर्वम् तः सक्रियम् अभवत् ! सः भाग्यनगरस्य सांसद: असदुद्दीन ओवैसिण: भ्रात अकबरुद्दीनस्य तत कथनस्योल्लेखं कृतन् तस्मिन् अपि प्रहारम् कृतवान, यस्मिन् तं हिंदुन् दत्तमासीत् !
लेकिन अब निकाय चुनावों से पहले वो सक्रिय हो गए हैं ! उन्होंने हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन के उस बयान का जिक्र करते हुए उस पर भी हमला बोला, जिसमें उसने हिन्दुओं को दी थी !
राज ठाकरे इति काळम् स्व पितृव्यज: उद्धव ठाकरे इत्यां अपि प्रहारम् कृतवान तेन च् चेतम् दत्त: तत शिवसेनायाः संस्थापक: बालासाहेब ठाकरे इव नीतिं निर्मितमासीत् तत गठबंधने यस्य दलस्याधिकं विधायक: भविष्यन्ति, मुख्यमंत्री अपि तस्य भविष्यति !
राज ठाकरे ने इस दौरान अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर भी हमला बोला और उन्हें याद दिलाया कि शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने ही ये नियम बनाया था कि गठबंधन में जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, मुख्यमंत्री भी उसी का बनेगा !
सः चेतम् दत्त: तत २०१९ महाराष्ट्र विधानसभा निर्वाचनीय प्रचारस्य कालमेव नरेंद्र मोदिन् अमित शाह: च् कथितौ स्म तत देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री भविष्यति, तदा शिवसेना कश्चितापत्तिम् न व्यक्तं आसीत् ! राज ठाकरे इत्या: दळम् इदमपि उद्घोषम् कृतवान तत स हलाल मांसस्य विरुद्धमपि अभियानं चरिष्यति !
उन्होंने याद दिलाया कि 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कह दिया था कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे, तब शिवसेना ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी !राज ठाकरे की पार्टी ने ये भी ऐलान किया है कि वो हलाल मांस के खिलाफ भी अभियान चलाएगी !
तं येन टेरर फंडिंग इत्या संलग्नयन् कथित: तत हिन्दुनां आजीविकायां राजस्वे चपि यस्य कारणम् असाधु प्रभावम् भवितमस्ति ! मनसे कथित: तत हलाल मांस आतंकिन: वित्तीय सहाय्य दाता सर्वात् वृहत् तंत्रमस्ति !
उसने इसे टेरर फंडिंग से जोड़ते हुए कहा कि हिन्दुओं की आजीविका और राजस्व पर भी इसके कारण गलत असर पड़ा है ! मनसे ने कहा कि हलाल मीट आतंकियों को वित्तीय मदद पहुँचाने वाला सबसे बड़ा तंत्र है !
इदृशे न केवलं झटका इति वणिजं प्रभाव्यति, अपितु शाकाहारी जनः अपि यस्मात् प्रभाव्यन्ति ! मनसे इत्या: वणिज सेना एकं स्पष्टपत्रस्य माध्यमेण प्रार्थनाम् कृतमस्ति ततास्माकं पणम् आतंकिनां सहाय्याय न गमनीयं !
ऐसे में न सिर्फ झटका कारोबार प्रभावित हो रहा है, बल्कि शाकाहारी लोग भी इससे प्रभावित हो रहे हैं ! मनसे के व्यापारी सेना ने एक खुले खत के माध्यम से अपील की है कि हमारा पैसा आतंकियों की मदद के लिए नहीं जाना चाहिए !