राजस्थानस्यालवर जनपदे एकस्य दलित कुटुंबस्य गृहम्, पाणिग्रहणस्य कार्यक्रमे मुस्लिम समुदायस्य युवकै: उत्पातानां वार्तास्ति ! आरोपं अस्ति तत पाणिग्रहणस्य कार्यक्रमे बलात् बाइक नयेन महिलाभिः सहाभद्रता कृतेन अवरोधने वैवाहिक कार्यक्रमे प्रस्तरघातम् कृतवान् !
राजस्थान के अलवर जिले में एक दलित परिवार के घर, शादी के कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा हंगामे की खबर है ! आरोप है कि शादी के कार्यक्रम में जबरन बाइक ले जाने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने से रोकने पर वैवाहिक कार्यक्रम पर पत्थरबाजी की गई है !
आरक्षकः अवसरे प्राप्त्वा स्थितिम् नियंत्रितम् कृतवान् ! कलहम् कुर्वन्ति अनुमानतः द्वादश उत्पातकान् बंधने नयस्य वार्तास्ति ! घटना शनिवासरस्य (२४ जून, २०२३) अस्ति ! मीडिया सूचनापत्राणां अनुरूपम्, प्रकरण अलवर जनपदस्यारक्षिस्थान क्षेत्रम् रामगढ़स्य अस्ति !
पुलिस ने मौके पर पहुँच कर हालात को काबू किया ! विवाद कर रहे लगभग 1 दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लिए जाने की खबर है ! घटना शनिवार (24 जून, 2023) की है ! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला अलवर जिले के थाना क्षेत्र रामगढ़ का है !
अत्र शनिवासरस्य रात्रि खोह ग्रामे दलित समुदायस्य बाबूलाल मेघवालस्य पुत्र्या: पाणिग्रहणासीत् ! अस्य काळम् वाद्यति डीजे इत्यां बिंदोरिण: कार्यक्रम चलति स्म ! आरोपम् अस्ति तत इति मध्य केचन मुस्लिम युवका: अपि तत्र प्राप्तवंत: ! ते महिलाभिः सह नर्ततुं अरभन्, यस्य वध्वा: कुटुंबिन: विरोधम् कृतवन्तः !
यहाँ शनिवार की रात खोह गाँव में दलित समुदाय के बाबूलाल मेघवाल की बेटी की शादी थी ! इस दौरान बज रहे DJ पर बिंदोरी का कार्यक्रम चल रहा था ! आरोप है कि इस बीच कुछ मुस्लिम युवक भी वहाँ पहुँच गए ! उन्होंने महिलाओं के साथ नाचना शुरू कर दिया, जिसका दुल्हन के घर वालों ने विरोध किया !
एकः पीड़ित: जय किशन: ज्ञाप्तवान् तत उत्पातकाः बाइक इत्येषु आसीन् भूत्वा आगतवन्तः स्म याः तीव्र वेगेण वैवाहिक कार्यक्रमे अविशन् ! ज्ञाप्यते तत स्वमवरोधेण आरोपिन: खिन्न: अभवन् ! ते बालिकायाः गृहवासिन: दर्शस्य भर्त्सकः दत्तन् स्व केचन अन्यान् सखान् आहूतवन्तः !
एक पीड़ित जय किशन ने बताया कि उपद्रवी बाइकों पर सवार हो कर आए थे जो तेज रफ्तार में शादी के कार्यक्रम में घुस गए ! बताया जा रहा है कि खुद को मना करने से आरोपित नाराज हो गए ! उन्होंने लड़की के घर वालों को देख लेने की धमकी देते हुए अपने कुछ अन्य साथियों को बुला लिया !
इति काळम् पीड़ितान् अभद्र-अभद्र कुवचा: अददान् जातिसूचक शब्दम् च् अबदन् ! इति मध्योत्पातकाः छदेषु आरोहन् ते च् वैवाहिक कार्यक्रमे उपस्थिता: जनेषु प्रस्तरघातमरभन् ! घटनायां केचन जनाः आहताः अभवन् येषां सुश्रुषा कारितवन्तः !
इस दौरान पीड़ितों को गंदी-गंदी गालियाँ दी गईं और जातिसूचक शब्द बोले गए ! इस बीच उपद्रवी छतों पर चढ़ गए और उन्होंने शादी के कार्यक्रम में मौजूद लोगों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी ! घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज करवाया गया है !
अस्य प्रकरणस्याभिज्ञानम् ळब्धैवावसरे बहवः आरक्षकबला: प्राप्तवन्तः ! आरक्षकः ५ आरोपिसु शांतिभंग इत्या: धारा १५१ इत्या: अनुरूपम् कार्यवहनं कृतरस्ति ! तत्रैवानुमानतः द्वादश जनान् बंधने नयस्य सूचनामस्ति ! अन्य आरोपिसु विभिन्न धाराभिः सह एससी-एसटी विधेयके अपि कार्यवहनम् कृतमस्ति !
इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुँचा ! पुलिस ने 5 आरोपितों पर शांतिभंग की धारा 151 के तहत कार्रवाई की है ! वहीं कुल लगभग 1 दर्जन लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है ! अन्य आरोपितों पर विभिन्न धाराओं के साथ SC-ST एक्ट में भी कार्रवाई की गई है !
पीड़ित: जयकिशनस्यानुरूपम्, तै: सह यस्मात् पूर्वमपि द्वय-त्रयदा तै: सह समाघातस्य घटना: अभवन् तु ताः स्वमवगम्य मूकम् सह्यन्ति स्म ! सद्य: आरक्षकः पूर्ण प्रकरणस्यानुसंधानम् करोति !
पीड़ित जयकिशन के मुताबिक, उन लोगों के साथ इससे पहले भी 2-3 बार उन लोगों के साथ मारपीट की घटनाएँ हुई हैं लेकिन वो सब खुद को समझा कर चुपचाप सह लेते थे ! फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है !