30.1 C
New Delhi

सुशांत सिंह राजपूतस्य मित्रम् किं कृतवती आत्महनं ? सम्प्रति आत्महनलेखेण उद्घाटिष्यते रहस्यं, २.५ वर्षाणितः दीयते स्म प्रताड़नाम् ! सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त ने क्यों की आत्महत्या ? अब सुसाइड नोट से खुलेगा राज, 2.5 साल से दी जा रही थी प्रताड़ना !

Date:

Share post:

टीवी धारावाहिकस्य प्रसिद्धाभिनेत्र्या: सुशांत सिंह राजपूतस्य वा साधु मित्रम् वैशाली ठक्कर रविवासरं (१६ अक्टूबर २०२२) मध्यप्रदेशस्य इंदौर स्थितं स्व गृहे आत्महनं कृतवती स्म ! इदम् वार्ता संमुखम् आगमनस्यानंतरेणात्महनस्य कारणान् गृहीत्वा भिन्न-भिन्न प्रकारस्यानुमानम् जनाः क्रियन्ते स्म !

टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस व सुशांत सिंह राजपूत की अच्छी दोस्त वैशाली ठक्कर ने रविवार (16 अक्टूबर 2022) को मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी ! यह खबर सामने आने के बाद से आत्महत्या के कारणों को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लोग लगाए जा रहे थे !

यद्यपि सम्प्रति आरक्षकम् वैशाल्या: दैनन्दिन्यां आत्महनलेखम् ळब्धमस्ति, यस्याधारे अग्रस्य अनुसंधानम् क्रियते ! मीडिया सूचनानां अनुसारम्, वैशाली ठक्करात्महनं कृतेण पूर्वमात्महनलेखम् अलिखत् ! यस्मिनात्महनलेखे सैति कार्याय स्व पितृभ्याम् क्षमा याचितास्ति !

हालाँकि अब पुलिस को वैशाली की डायरी में सुसाइड नोट मिला है, जिसके आधार पर आगे की जाँच की जा रही है ! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा है ! इस सुसाइड नोट में उन्होंने इस कदम के लिए अपने माता-पिता से माफी माँगी है !

सहैव राहुल नवलानिनौ तस्य भार्या दिशा नवलान्यां च् मानसिकरूपेण प्रताड़ितस्यारोपमारोपितास्ति ! यस्य आत्महनलेखस्याधारे अनंतरे नवलानी दंपत्यां धारा ३०६ (आत्महनाय विवश कर्तुं) इत्या: अनुरूपम् अभियोगम् पंजीकृतन् राहुलम् बंधनमपि कृतवान !

साथ ही राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है ! इस सुसाइड नोट के आधार पर बाद में नवलानी दंपती पर धारा 306 (आत्महत्या के लिए मजबूर करने) के तहत केस दर्ज करते हुए राहुल को गिरफ्तार भी कर लिया है !

सद्य: आरक्षकः तस्मात् पृच्छनम् करोति ! आत्महन लेखे यः राहुल नवलानिम् दंड दत्तुं कथितमस्ति, तेन केचन मीडिया सूचनासु, वैशाल्या: पुरातन पुरुषमित्रं ज्ञाप्यते ! दैनिक भास्कर स्वस्य एके सूचनायां ज्ञापितं अस्ति तत वैशाल्या: गृहातारक्षकम् ळब्धात्महनलेखे लिखितास्ति !

फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ! सुसाइड नोट में जिस राहुल नवलानी को सजा दिलाने के लिए कहा गया है, उसे कुछ मीडिया रिपोर्ट में, वैशाली का एक्स बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है ! दैनिक भास्कर ने अपने की एक रिपोर्ट में बताया है कि वैशाली के घर से पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखा है !

राहुल: मया पिड्यते इति ! तं मम मित्रतायाः लाभम् उत्थीत: ! मया राहुल: यं प्रकारम् पीड़ित: तत मया आत्महनं कर्तुं भवति ! राहुल: कपटेण मम चित्राणि नयतु ! पुनः इमानि चित्राणि-चलचित्राणि मम मंगेतर अभिनंदनम् प्रेषितवान ! दैनन्दिन्यां इदमपि अलिखत्, अहम् गच्छामि माँ !

राहुल ने मुझे परेशान कर रखा है ! उसने मेरी दोस्ती का फायदा उठाया ! मुझे राहुल ने इस कदर परेशान किया कि मुझे आत्महत्या करनी पड़ रही है ! राहुल ने धोखे से मेरे फोटो ले लिए ! फिर ये फोटो-वीडियो मेरे मंगेतर अभिनंदन को भेज दिए ! डायरी में यह भी लिखा है, मैं जा रही हूँ माँ !

लव यू पापा मया क्षमा कुर्वाणि अहमेका साधु पुत्री न भूता ! कृपया राहुलम् तस्य कुटुंबम् च् दंड दत्तैति ! मया राहुल: दिशा च् २.५ वर्षभिः मेंटली टार्चर कृतवतौ ! न तर्हि ममात्माम् शांति न ळब्धिष्यति ! भवतम् मम शपथम् ! प्रसन्नम् रमतु ! अहम् भवता बहु प्रीति करोमि !

लव यू पापा मुझे माफ करना मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई ! प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना ! मुझे राहुल और दिशा ने 2.5 साल से मेंटली टॉर्चर किया है ! वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलगी ! आपको मेरी कसम ! खुश रहना ! मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ !

मितेशेण कथितुं मया क्षमा कुर्वाणि ! अहं गच्छामि ! वैशाली ठक्करस्यात्महनस्यानंतरम् तस्या: एकं मित्रं जाह्नव्या: कथनमस्ति तत केचन दिवसं पूर्वमेव तस्या: वैशाल्या वार्ताभवत् स्म ! सा दिसंबरे पाणिग्रहणकर्तासीत् ! तां कथितासीत् तत दीपवल्या: अनंतरम् सा पाणिग्रहण वस्तूनि क्रेतुं मुंबई गमिष्यति !

मितेश से कहना मुझे माफ करे ! मैं जा रही हूँ ! वैशाली ठक्कर की आत्महत्या के बाद उनकी एक दोस्त जाह्नवी का कहना है कि कुछ दिन पहले ही उनकी वैशाली से बात हुई थी ! वह दिसंबर में शादी करने वाली थी ! उसने कहा था कि दीपावली के बाद वह शादी की शॉपिंग के लिए मुंबई जाएगी !

जाह्नवी इदमापि कथितासीत् तत तां वैशाल्या: भवक: भर्ता मितेशेणापि वीडियो कॉल इत्यां वार्ता कृतासीत् ! तदा वैशाली बहु प्रसन्नासीत् ! इतः आरक्षकः वैशाल्या: गृहेण ळब्धं आत्महनलेखम्, दैनन्दिनी, मोबाइल अन्य वावश्यकं वस्तूनि अधिगृहीतं कृतवान सन्ति ! दैनन्दिन्यां यतापि लिखितमस्ति आरक्षकः तेनात्महनलेखम् मान्यते !

जाह्नवी ने यह भी कहा था कि उसने वैशाली के होने वाले पति मितेश से भी वीडियो कॉल पर बात की थी ! तब वैशाली बेहद खुश थी ! फिलहाल पुलिस ने वैशाली के घर से मिले सुसाइड नोट, डायरी, मोबाइल व अन्य आवश्यक सामान जब्त कर लिए हैं ! डायरी में जो भी लिखा है पुलिस उसे सुसाइड नोट मान कर चल रही है !

यद्यपि अधुना यस्य सिद्धाय हैंड राइटिंग एक्सपर्ट इत्यानुसंधानम् कारिष्यते ! ज्ञापयतु वैशाली ठक्कर मूल रूपेण मध्यप्रदेशस्योज्जैनम् निकषा स्थितं माहिदपुरस्य वासिनासीत् ! टीवी धारावाहिकेषु ऑफर ळब्धस्यानंतरम् सा वर्ष २०१३ तमे मुम्बै: गतवती स्म ! केचन काळम् पूर्वम् सा राजस्थानस्य राजधानि जयपुर गतवती स्म !

हालाँकि अभी इसके वेरिफिकेशन के लिए हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से जाँच कराई जाएगी ! बता दें, वैशाली ठक्कर मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन के नजदीक स्थित माहिदपुर की रहने वाली थी ! टीवी सीरियलों में ऑफर मिलने के बाद वह साल 2013 में मुंबई चली गई थी ! कुछ समय पहले वह राजस्थान की राजधानी जयपुर चली गई थीं।

एकेण वर्षेण सा इंदौरे वसति स्म ! पूर्ववर्ष अप्रैले वैशाल्या: आश्रवाभवत् स्म, तु सा एकं मासम् अनन्तरमेवाश्रव विच्छेदस्य घोषणाम् कृतवती स्म ! सा कथितास्ति तत केन्यायां दंतचिकित्सक स्व वाग्दत्त: अभिनंदन सिंह हुंडलतः सा पाणिग्रहण न करिष्यति ! तत काळम् वैशाली ज्ञापितासीत् तत सा पाणिग्रहण स्थगितं करोति !

एक साल से वह इंदौर में रह रही थीं ! पिछले साल अप्रैल में वैशाली की सगाई हुई थी, लेकिन उन्होंने एक महीने बाद ही सगाई टूटने की घोषणा कर दी थी ! उन्होंने कहा था कि केन्या में डेंटल सर्जन अपने मंगेतर अभिनंदन सिंह हुंडल से वह शादी नहीं करेंगी ! उस वक्त वैशाली ने बताया था कि वो शादी स्थगित कर रही हैं !

कुत्रचित् इदृशे काले यदा जनाः कोरोनाया रणन्ति तर्हि सा कश्चितोत्सवं न कर्तुं इच्छति ! अनंतरे सा इंस्ट्राग्राम इत्यां रोका सेरेमनी इत्या: प्रस्तुतं चलचित्रं अपि डिलीट कृतवती स्म ! अभिनंदन: वैशाली च् लॉकडाउन इत्या: काळम् मैट्रिमोनियल साईट इत्या मेलितौ आस्ताम् !

क्योंकि ऐसे वक्त में जब लोग कोरोना से जूझ रहे हैं तो वो कोई सेलिब्रेशन नहीं करना चाहतीं है ! बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर रोका सेरेमनी की शेयर की गई वीडियो को भी डिलीट कर दिया था ! अभिनंदन और वैशाली लॉकडाउन के दौरान मैट्रिमोनियल साइट के जरिए मिले थे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

हरदोई इत्यां एकं इक्षु त्रोटने मुस्लिम युवक: कृतवान् हिंदू बालकस्य निर्दयतया हननम् ! हरदोई में एक गन्ना तोड़ने पर मुस्लिम युवक ने की हिंदू...

उत्तरप्रदेशस्य हरदोई जनपदे इक्षो: क्षेत्रे १५ वर्षीय: बालकस्य वधस्यारक्षकः रहस्योद्घाटनम् कृतन् एकं आरोपिम् बंधनम् कृतवान् ! आरोपिन् मुकेशेण...

उन्नावस्य महादेव मंदिरे जावेदस्य घातम्, मानसिक विक्षिप्त ज्ञापने पुनः संलग्न्यत् मीडिया ! उन्नाव के महादेव मंदिर में जावेद का हमला, मानसिक विक्षिप्त बताने में...

उन्नावस्य बांगरमऊ इत्यां स्थितं बोधेश्वर महादेव मंदिरे मुस्लिम युवक: जावेद: श्रद्धालुसु घातम् कृत्वा तै: हनस्य प्रयत्न: कृतवान्, जावेद:...

बांग्लादेशम् कनाडाम् धिक्कारितं, अकथयत् अपराधिनः ददाति आश्रयं ! बांग्लादेश ने कनाडा को लताड़ा, कहा अपराधियों को देता है शरण !

श्रीलंकायाः अनंतरमधुना बंग्लादेशं कनाडायाः द्विगुणम् चरित्रमुदघाटयत् ! बांग्लादेशस्य वैदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन: अकथयत् तत कनाडा हंतकानां गढ़मस्ति...

उज्जैने रक्तरंजिता याम् बालिकाम् भ्रमितुं सर्वे अपश्यन्, तस्या: गातम् गुरुकुलस्याचार्य: स्व वस्त्रेणाच्छादयत् स्म ! उज्जैन में खून से लथपथ जिस बच्ची को भटकते सबने...

द्वादश वर्षीया सा बालिका मध्यप्रदेशस्योज्जैने अर्धनग्नावस्थायां रक्तरंजिता बहूनि किलोमीटर एव भ्रमितुं रमति ! सर्वे तयापश्यन् तु सहाय्य एकस्य...