31.1 C
New Delhi

कलायाः नामनि हिंदू-देवतानां नग्न चित्राणि अधुना च् मुगला: यथा रावण:, रामायणस्य सीता कथिता, अवरुद्धमसि इदृशम् विनोद: ! कला के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं की नग्न पेंटिंग और अब मुगलों जैसा रावण, रामायण की सीता ने कहा, बंद हो ऐसा मजाक !

Date:

Share post:

चलचित्रमादिपुरुषे सैफ अली खानस्याभिधाने स्थितन् कलहे अधुना रामायण धारावाहिके सीतायाः चरित्र कर्ता दीपिका चिखलखियायाः अपि कथनम् आगतास्ति ! सा कथितास्ति तत यदि चलचित्रे प्रदर्शितं रावण लंकायाः अस्ति तर्हि तां मुगला: यथा न दर्शनीयं !

फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान के लुक पर खड़े हुए विवाद में अब रामायण धारावाहिक में सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया का भी बयान आया है ! उन्होंने कहा है कि अगर फिल्म में दिखाया गया रावण लंका का है तो उसको मुगलों जैसा नहीं दिखना चाहिए !

दीपिकायाः अनुरूपम्, चलचित्रस्य सूक्ष्मांकने सैफ अली खान: रावण: यथा न दृश्यते ! सा कथिता तत चलचित्रस्य कथानकं सत्यतायां सरलतायां चाधृतं भवनीयः ! आजतकस्यैके कार्यक्रमे दीपिका कथिता ततादिपुरुषस्य सूक्ष्मांकने सैफ अली खानस्य अभिधानं रामायणस्य रावणेन न मेलते !

दीपिका के मुताबिक, फिल्म के टीजर में सैफ अली खान रावण जैसे नहीं लग रहे हैं ! उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी सच्चाई और सादगी पर आधारित होनी चाहिए ! आजतक के एक शो में दीपिका ने कहा कि आदिपुरुष के टीजर में सैफ अली खान का लुक रामायण के रावण से मेल नहीं खाता है !

सा कथिता तत चलचित्र साफल्यं तदा भवति, यदा तस्य पात्र: य: चरित्रं निर्वहन्ति तः वास्तवे तं रूपे दर्शयेत्, इतः सूक्ष्मांकनेण चलचित्रस्याकलने दीपिका कथिता तत यस्मात् चलचित्रस्याकलन कर्तुं शीघ्रता भविष्यति ! दीपिका अस्यैव वादनुवादे अग्रम् रावण: श्रीलंकायाः सन्ति तर्हि !

उन्होंने कहा कि फिल्म सफल तभी होती है, जब उसके पात्र जो रोल निभा रहे हों वो वास्तव में उस रूप में दिखे, फिलहाल टीजर से फिल्म के आकलन पर दीपिका ने कहा कि इससे फिल्म का आकलन करना जल्दबाजी होगी ! दीपिका ने इसी बहस में आगे कहा कि अगर रावण श्रीलंका के हैं तो !

तः श्रीलंकायाः इव दर्शनीय: न तत कश्चित मुगल देशतः ! हिंदू संगठनै: स्थितन् कलहे दीपिका कथिता तत तया यस्याभिज्ञानमस्ति, यत् ३० विपळस्य सूक्ष्मांकनेण आरंभितमस्ति ! सा कथिता तत सूक्ष्मांकनतः चलचित्रम् निश्चितं कर्तुं न शक्नोति, तु तस्मिन् यत् दृश्यते तत पारंपरिक रामायणतः बहु भिन्नमस्ति !

वो श्रीलंका के ही लगने चाहिए न कि किसी मुगल देश से ! हिन्दू संगठनों द्वारा खड़े किए गए विवाद पर दीपिका ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी है, जो 30 सेकेंड के टीजर से शुरू हुआ है ! उन्होंने कहा कि टीजर से फिल्म को तय नहीं किया जा सकता है, लेकिन उसमें जो दिख रहा है वो पारम्परिक रामायण से काफी अलग है !

सैफ अलिण: चरित्रे दीपिका कथिता तत यदि कश्चितेदृशं चरित्रम् निर्वहसि, येन जनाः सम्यक् रूपेण ज्ञायथ तर्हि तस्मिन् संयुक्ते संकटमागच्छति ! सा रामानंद सागरस्य रामायणं ‘मील का पत्थर’ इति ज्ञापन् कथिता किं न प्रतिवर्षम् एकम् रामायण धारावाहिकं निर्मितमसि !

सैफ अली के रोल पर दीपिका ने कहा कि अगर कोई ऐसा रोल निभा रहा हो, जिसे लोग अच्छे से जानते हों तो उसमें फिट होने में दिक्कत आती है ! उन्होंने रामानंद सागर की रामायण को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि भले ही हर साल एक रामायण सीरियल बनता हो !

तु जनाः तस्योपमा रामानंद सागरस्यैव रामायणतः कुर्वन्ति ! दीपिकायाः अनुरूपम् यथा रामायण धारावाहिकस्यानंतरं तया सह-सहान्य कलाकाराणां चरित्रकाः परिचयं संपूर्णजीवने तिष्ठते, तादृशं आदिपुरुषस्य कलाकारै: सह भवितुं संभवम् नास्ति !

लेकिन लोग उसकी तुलना रामानंद सागर की ही रामायण से करते हैं ! दीपिका के मुताबिक जैसे रामायण धारावाहिक के बाद उनके साथ-साथ अन्य कलाकारों की किरदार वाली पहचान जीवन भर बनी रही है, वैसा फिल्म आदिपुरुष के कलाकारों के साथ होना सम्भव नहीं है !

सा यस्य कारणं ज्ञापन् कथिता ततादिपुरुषस्य कलाकारा: जनानां हृदये मुख्यधारायां अभिनय कर्तानां रूपे सन्ति ! दीपिका चिखलखिया कथिता तत हिंदूधर्मस्य देवी-देवताभिः सह सर्वे जनाः केचन अधिकमेव परिहार: उत्थायस्य प्रयत्नम् कुर्वन्ति ! सा येनावरुद्धस्य याचनां कृतवती !

उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि आदिपुरुष के कलाकार लोगों के जेहन में मेन स्ट्रीम अभिनय करने वालों के तौर पर हैं ! दीपिका चिखलिया ने कहा कि हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं के साथ सभी लोग कुछ ज्यादा ही छूट उठाने की कोशिश करते हैं ! उन्होंने इसे बंद करने की माँग की !

दीपिका कथिता तत अस्यैव परिहारस्य नामनि हिंदूनां आराध्यानां नग्न चित्राणि एव रचते ! रामायणं महाभारतं च् देशस्य धरोहर इति ज्ञापन् सा यस्य विरुद्धम् भवकं कृत्यानि त्वरितं अवरुद्धस्य याचनां कृता ! दीपिकायाः अनुरूपं, येन प्रकारेण सर्वकाराय संविधानमस्ति !

दीपिका ने कहा कि इसी छूट के नाम पर हिन्दुओं के आराध्यों की नग्न पेंटिंग तक बना दी जाती है !रामायण और महाभारत को देश की धरोहर बताते हुए उन्होंने इसके खिलाफ होने वाली हरकतों को फौरन रोकने की माँग की ! दीपिका के मुताबिक, जिस प्रकार से सरकार के लिए संविधान है !

तादृशैव आध्यत्मे रामायणमस्ति ! कीदृशं पुत्र भवनीयः, कीदृशं बधु भवनीया, कस्य प्रकारस्य जीवनम् यापनीयं, इमानि तस्मिनस्ति ! सा कथिता तत पृथक-पृथक जनैः अलिखन् रामायणे बहु न्यून अंतरमस्ति, तु तत प्रकरणम् न रचित्वा अस्माकं ग्रन्थानां सम्मानम् सुरक्षितं भवनीयं !

वैसे ही आध्यात्म में रामायण है ! कैसा बेटा होना चाहिए, कैसी बहू होनी चाहिए, किस तरह का जीवन जीना चाहिए, ये सब उसमें है ! उन्होंने कहा कि अलग-अलग लोगों द्वारा लिखी गयी रामायण में बहुत कम अंतर है, लेकिन उसको मुद्दा न बनाकर हमारे ग्रंथों का सम्मान सुरक्षित होना चाहिए !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

प्रेमिम् ळब्धुं धर्मस्य भित्तयः त्रोटित्वा रुबीना खानतः अभवत् रूबी अवस्थी, कृतवती पाणिग्रहण ! प्रेमी को पाने के लिए मजहब की दीवारें तोड़कर रुबीना खान...

उत्तरप्रदेशस्य बहराइच जनपदस्यारक्षि स्थानम् देहात क्षेत्र वासिना एका युवती स्वप्रेमिम् ळब्धुं धर्मस्य भित्ति त्रोटितवती ! ताम् धर्म परिवर्तनम्...

प्रस्तुतभूतेन पूर्वम् ७२ हूरें चलचित्रम् निस्सरत् दंगलतः अग्रं ! रिलीज से पहले 72 हूरें फिल्म निकली दंगल से आगे !

निर्देशक: संजय पूरन सिंहस्य निर्देशने निर्मितं चलचित्रम् ७२ हूरें इत्या: टीजर प्रस्तुतस्यानंतरेन विशेष चर्चायामस्ति ! इदम् चलचित्रम् ७...

अजमेर ९२ चलचित्रतः खिन्न: जात: जमीयत कृतवान् चलचित्रे प्रतिबंधस्य याचना ! अजमेर 92 फिल्म से भड़के जमीयत ने की फिल्म पर बैन की माँग...

सत्य घटनासु आधृतं द कश्मीर द केरला स्टोरी च् चलचित्रयो साफल्यस्यानंतरम् अजमेर ९२ चलचित्रं १४ जुलै, २०२३ तमम्...

ज्ञायतु सूर्यदेवस्योत्पत्त्या: रहस्यं ! जानिए सूर्य देव की उत्पत्ति का रहस्य !

दिवाकरम् यदि विज्ञानस्य दृष्टितः द्रष्टु तु अपि सः भगवततः न्यूनम् न कुत्रचित् सूर्यम् विना जीवनस्य कल्पना कर्तुं न...