तमिलनाडो: कोयम्बटूर स्थितं कोट्टई ईश्वरम मंदिरस्य संमुखम् एके लोकयाने सिलिंडर विस्फोटम् अभवत् ! जमिजा मुबीन: इति विस्फोटे अहत्, तस्य गृहतः वृहत् मात्रायां विस्फोटकं ळब्धमस्ति ! सम्प्रति आरक्षकः यस्य प्रकरणस्यानुसंधानमातंकी घातस्य कोणेन करोति !
तमिलनाडु के कोयम्बटूर स्थित कोट्टई ईश्वरम मंदिर के सामने एक कार में सिलिंडर ब्लास्ट हुआ ! जमिजा मुबीन इस ब्लास्ट में मारा गया, उसके घर से बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिले हैं ! अब पुलिस इस मामले की जाँच आतंकी हमले के एंगल से कर रही है !
आशंकामस्ति तत दीपवल्या: काळम् मंदिरम् लक्ष्य कृतस्य कुचक्रमासीत् ! जमिजा मुबीनेण २०१९ तमे आरक्षकः खूंखारातंकी संगठनम् आइएसआइएसतः संबंधम् गृहीत्वा पृच्छनम् कृतवान ! तस्य उम्र २५ वर्षमासीत् ! तः इंजीनियरिंग स्नातकं आसीत् ! तं निकषा जनैः पृच्छनम् क्रियते !
आशंका है कि दीवाली के दौरान मंदिर को निशाना बनाने की साजिश थी ! जमिजा मुबीन से 2019 में पुलिस खूँखार आतंकी संगठन ISIS से लिंक्स को लेकर पूछताछ कर चुकी है ! उसकी उम्र 25 साल थी ! वो इंजीनियरिंग ग्रेजुएट था ! उसके करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है !
शीघ्रमेवारक्षकः इति प्रकरणे अन्य बंधनानि कर्तुं शक्नोति ! जमिजा मुबीन: स्व वाहने द्वे उद्घाटिते सिलिंडर गृहीत्वा चालयति स्म ! तयोतः एके विस्फोटमभवत् ! तस्य गृहतः पोटैशियम नाइट्रेट, एल्युमिनियम पाउडर चारकोल इत्यानां चतिरिक्तं वृहत् मात्रायां सल्फर अपि ळब्धमस्ति !
जल्द ही पुलिस इस मामले में अन्य गिरफ्तारियाँ कर सकती है ! जमिजा मुबीन अपनी गाड़ी में दो खुले सिलिंडर लेकर ड्राइव कर रहा था ! उनमें से एक में विस्फोट हुआ ! उसके घर से पोटासियम नाइट्रेट, एल्युमीनियम पाउडर और चारकोल के अलावा बड़ी मात्रा में सल्फर भी बरामद हुआ है !
एतेषां सर्वानां प्रयुज्यं देशिन् विस्फोटकं निर्माणे क्रियते ! तस्य वाहने तः लौहस्य बहवः कील इत्यापि ळब्धमस्ति, यस्य प्रयुज्यं मार्गे वाहनान् पंक्चर इति कृते क्रियते ! सहैव वाहनम् तः बहवः मार्बल प्रस्तरं अपि ळब्धं सन्ति ! एनआईए उक्त: आतंकिणा पृच्छनम् तर्हि कृतमासीत् !
इन सबका इस्तेमाल देशी बम बनाने में किया जाता है ! उसकी गाड़ी में से लोहे की कई कील भी मिली है, जिनका इस्तेमाल सड़क पर गाड़ियों को पंक्चर करने में किया जाता है ! साथ ही गाड़ी से कई मार्बल पत्थर भी मिले हैं ! NIA ने उक्त आतंकी से पूछताछ तो की थी !
तु तस्मिन् कश्चित कार्यवाहिम् नाभवत् स्म ! तमिलनाडु इत्यां सुरक्षाम् बर्धितं अस्ति षड् आरक्षि स्थानं इति प्रकरणस्यानुसंधानम् कुर्वन्ति ! मारुति ८०० इत्या: विध्वंसनमभवत् ! तमिलनाडु भाजपा आरोपमारोपितं ततेदम् एकं दुर्घटनाम् न, अपितु कुचक्रस्यानुरूपम् आईएसआईएस इत्या संलग्न: आतंकिन् घातमासीत् !
लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी ! तमिलनाडु में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और 6 पुलिस थाना इस केस की तहकीकात कर रहे हैं ! मारुती 800 के परखच्चे उड़ गए हैं ! तमिलनाडु भाजपा ने आरोप लगाया कि ये एक दुर्घटना नहीं, बल्कि साजिश के तहत ISIS से जुड़ा आतंकी हमला था !
दलस्य प्रदेशाध्यक्ष: के अन्नामलाई राज्यस्य डीएमके सर्वकारे सूचनाः गोप्यस्य प्रकरणे च् लीपापोतीति कृतस्यारोपमारोपित: ! चेन्नईतः बहवः वृहत् अधिकारिनः इति घटनास्थळं प्राप्ता: सन्ति ! आरोपिण: गृहम् उक्कादमस्य पार्श्वे स्थितं कोट्टईमेडु इत्यामस्ति !
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने राज्य की डीएमके सरकार पर सूचनाओं को छिपाने और मामले में लीपापोती करने का आरोप लगाया ! चेन्नई से कई बड़े अधिकारी इस घटनास्थल पहुँचे हैं ! आरोपित का घर उक्कादम के बगल में स्थित कोट्टईमेडु में है !
तमिलनाडु आरक्षकस्य कथनमस्ति तत तः कश्चित संगठनतः संलग्न: नासीत्, नैव च् तस्य विरुद्धम् कश्चिताभियोगमासीत् ! आरक्षकस्य कथनमस्ति एनआईए इत्या: लक्ष्ये सम्मिलिता: केचन जनैः तस्य संपर्क: अवश्यं संमुखमागतवान स्म ! यद्यपि आरक्षकः येन आत्मघातिन् घातम् न मान्यते !
तमिलनाडु पुलिस का कहना है कि वो किसी संगठन से जुड़ा नहीं था, और न ही उसके खिलाफ कोई केस था ! पुलिस का कहना है NIA की जद में शामिल कुछ लोगों से उसके लिंक जरूर सामने आए थे ! हालाँकि पुलिस इसे आत्मघाती हमला नहीं मान रही है !