उत्तर प्रदेशस्य बलरामपुर जनपदे एका हिंदू महिला स्वोपरि धर्मांतरणस्य भारस्यारोपमारोप्यत् ! पीड़िता स्व कुटुंबम् मुस्लिम जनसंख्यायावरुद्धम् ज्ञाप्तवती ! आरोपमस्ति तत केचन मुस्लिमा: महिलायां धर्म परिवर्तनस्य गृहं विक्रित्वा गमनस्य भारं कृतवन्ता: !
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक हिन्दू महिला ने अपने ऊपर धर्मांतरण के दबाव का आरोप लगाया है ! पीड़िता ने अपने परिवार को मुस्लिम आबादी से घिरा बताया है ! आरोप है कि कुछ मुस्लिमों ने महिला पर धर्म बदलने और घर बेच कर जाने का दबाव बनाया है !
पीड़ितायाः अनुरूपम्, आरोपिभिः तस्या: तस्या: कुटुंबस्य च् बहुधा ताडनम् क्रियन्ते ! आरक्षकः अस्मिन् घटनायां प्राथमिकी पंजिकृत्वानुसंधानम् आरभत् ! अस्य प्रकरणस्य अपवाद पत्रस्यानुरूपम्, घटना रेहरापणं आरक्षिस्थानक्षेत्रस्य ग्रामम् जाफराबादस्यास्ति !
पीड़िता के मुताबिक, आरोपितों द्वारा उनकी और उसके परिवार की अक्सर पिटाई की जाती है ! पुलिस ने इस घटना में FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है ! इस मामले की शिकायत कॉपी के मुताबिक, घटना रेहरा बाजार थानाक्षेत्र के गाँव जाफराबाद की है !
अत्र दीपा निषाद स्वकुटुंबेण सह वसति ! दीपायाः कथनमस्ति तत तस्या: गृहस्य त्रयतः मुस्लिम जनसंख्यास्ति ! आरोपमस्ति ततास्यैव ग्रामस्य मोहर्रमा, शहजादी, साहिबा नाम्नः महिला: स्व गृहस्य इरफानेण, सोनूणा अफरीदेण च् सह दीपायाः बहु वारम् ताडनमकुर्वन् !
यहाँ दीपा निषाद अपने परिवार के साथ रहती है ! दीपा का कहना है कि उनके घर के तीन तरफ मुस्लिम आबादी है ! आरोप है कि इसी गाँव की मोहर्रमा, शहजादी, साहिबा नाम की महिलाएँ अपने घर के इरफान, सोनू और अफरीद के साथ दीपा की कई बार पिटाई कर चुकी हैं !
अपवादे अमीरजादे इरफान: च् नामयो: जनयो आरोपमस्ति तत तौ स्वग्रामम् मुस्लिम बहुल क्षेत्रम् ज्ञापित्वा पीड़िताम् गृहम् विक्रित्वा कुत्रैव गमनस्य धर्म परिवर्तित्वा मुस्लिम भूतस्य वा भर्त्सकः ददात: !
शिकायत में अमीरजादे और इरफान नाम के व्यक्तियों पर आरोप है कि वह अपने गाँव को मुस्लिम बहुल इलाका बता कर पीड़िता को घर बेच कर कहीं चले जाने या धर्म बदल कर मुस्लिम बन जाने की धमकी देता है !
एतयो द्वयो कश्चित विकल्प न प्रकृल्पे पीड़िताम् कुटुंबम् सहितं हनस्य भर्त्सकः अपि ददाते ! दीपायाः अनुरूपम् यदा सारोपिणां अपवादम् रेहरारक्षिस्थाने कृतवती, तदा तस्या: भ्रातु: इवारक्षकः शांतिभंगस्य धारा १५१ आईपीसी इत्यां चालान कृतवान् !
इन दोनों में कोई विकल्प न चुनने पर पीड़िता को परिवार सहित कत्ल करने की धमकी भी दी जाती है ! दीपा के मुताबिक जब उन्होंने आरोपितों की शिकायत रेहरा थाने में की, तब उसके भाई का ही पुलिस ने शांतिभंग की धारा 151 IPC में चालान कर दिया !
यं काळम् आरोपिषु कश्चित कार्यवाहिम् न क्रियेत् ! अपवादे दीपाग्रम् ज्ञाप्तिवती तत यदा सा गृहम् विक्रित्वा पलायेन इस्लाम स्वीकृतेन च् न कृतवती तदारोपिभिः तस्या: कुटुंबस्य क्रूरताया ताडनम् अकुर्वन् !
इस दौरान आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई ! शिकायत में दीपा ने आगे बताया कि जब उन्होंने घर बेच कर भागने और इस्लाम कबूलने से मना कर दिया तब आरोपितों द्वारा उनके परिवार की बेरहमी से पिटाई की गई !
१७ दिसंबर २०२२ तमस्य घटनायाः उल्लेखकृतन् दीपा ज्ञाप्तिवती तत दिवसं आरोपिन: तां तस्या: च् भगिनीम् क्रूरताया ताडितवान् ! यं काळम् दीपाया सह दुष्कर्म कृतन् अमीरजादे स्व मोबाइल क्रमांक दत्तन् स्वेण बलात् वार्ता कृतस्य भारम् कृतवान् !
17 दिसम्बर 2022 की घटना का जिक्र करते हुए दीपा ने बताया कि उस दिन आरोपितों ने उसे और उसकी बहन को बेरहमी से मारा-पीटा ! इस दौरान दीपा के साथ छेड़छाड़ करते हुए अमीरजादे ने अपना मोबाइल नंबर देते हुए खुद से जबरन बात करने का दबाव बनाया !
इदमपवादम् २० दिसंबर, २०२२ तमम् दत्तमस्ति ! मीडिया इत्या: पार्श्वापवादपत्रमस्ति ! पीड़िता स्व अपवादे स्वेण सहाभवत् प्रताड़नायाः चलचित्रस्य भूतस्यापि दृढ़कथनम् कृतवती, अस्य घटनायाः प्रसृतं चलचित्रे केचन महिला: ग्रामे कलहकृतं दर्शितुं शक्नोति !
यह शिकायत 20 दिसंबर, 2022 को दी गई है ! मीडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है ! पीड़िता ने अपनी शिकायत में अपने साथ हुई प्रताड़ना का वीडियो होने का भी दावा किया है, इस घटना के वायरल वीडियो में कुछ महिलाओं को गाँव में विवाद करते देखा जा सकता है !
चलचित्रे महिला: हस्तेषु प्रस्तर दंडानि च् दर्शितुं शक्नोन्ति ताः च् कश्चितं कुवचा: ददान्ति ! बलरामपुरारक्षकस्य अस्मिन् प्रकरणे कथनमस्ति तत अभियोगे प्राथमिकी पंजिकृत्वा अनुसंधानस्य कार्यवाहिम् क्रियते !
वीडियो में महिलाओं के हाथों में पत्थर और डंडे देखे जा सकते हैं और वो किसी को गालियाँ दे रही हैं ! बलरामपुर पुलिस का इस मामले में कहना है कि केस में FIR दर्ज कर के जाँच करवाई की जा रही है !