19.1 C
New Delhi

कंदुकम् याचने दलित बालकं दत्तवानाभद्र कुवचा:, परिजनै: समाघातमपि, उत्तर प्रदेशस्य फतेहपुरे जुबैर अंसारिणा सह त्रये प्राथमिकी, चलचित्रमपि प्रसृतवान ! गेंद माँगने पर दलित बच्चे को दी गंदी-गंदी गालियाँ, परिजनों से मारपीट भी, UP के फतेहपुर में जुबैर अंसारी समेत 3 पर FIR, Video भी वायरल !

Date:

Share post:

साभार ऑप इंडिया

उत्तर प्रदेशस्य फतेहपुर जनपदे कंदुकक्रीड़ा क्रीडति बालकै: समाघातस्य घटना संमुखमागच्छति ! अत्र जुबेर नाम्नः एके पेट्रोल पंप स्वामिनि आरोपमस्ति तत तं स्व कर्मचरिनः कमरुल हसनेण नौशादेण च् सह मेलित्वा, कंदुकक्रीड़ा क्रीडति बालका: तेषां च् परिजनान् ताडितमस्ति ! घाते ३ जनानां आहतस्य सूचनामस्ति !

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में क्रिकेट खेल रहे बच्चों से मारपीट की घटना सामने आ रही है ! यहाँ जुबेर नाम के एक पेट्रोल पंप मालिक पर आरोप है कि उसने अपने कर्मचारियों कमरुल हसन और नौशाद के साथ मिलकर, क्रिकेट खेल रहे बच्चे और उसके परिजनों को पीटा है ! हमले में 3 लोगों के घायल होने की सूचना है !

येषु एकः दलित समुदायेणापि ज्ञापिते, आरक्षकः शनिवासरम् (१० अप्रैल २०२२) त्रिषु आरोपिसु प्राथमिकी पंजिकृत्वानुसंधानमारभत् ! मीडिया सूचनापत्राणां अनुरूपम् घटना जहानाबादारक्षि स्थान क्षेत्रस्यास्ति ! ज्ञापिते ततात्रस्य ग्राम रामबागे शुक्रवासरम् (९ दिसंबर २०२२) द्वयो: दलयो: मध्य कंदुकक्रीड़ा प्रतिस्पर्धा चलति स्म !

जिसमें एक दलित समुदाय से भी बताया जा रहा है, पुलिस ने शनिवार (10 अप्रैल 2022) को तीनों आरोपितों पर FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है ! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना जहानाबाद थानाक्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि यहाँ के गाँव रामबाग में शुक्रवार (9 दिसंबर 2022) को 2 टीमों के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था !

इति काळम् बैटिंग करोति दलस्य एके प्रहारे कंदुक क्रीडाक्षेत्रस्य पार्श्व स्थापितं जुबेरस्य पेट्रोल पंप इत्यां गतवान ! दलित समुदायस्य महिला अनीता देवी स्व अपवादे ज्ञापितवती तत तस्या: पुत्र तत कंदुकं नीतं पेट्रोल पंप इत्यां गतवान स्म ! पीड़ितायाः कथनम् अस्ति तत यदा सः कंदुकम् नीतुं गतवान !

इस दौरान बैटिंग करती टीम के एक शॉट पर क्रिकेट बॉल मैदान के पास बने जुबेर के पेट्रोल पंप पर चली गई ! दलित समुदाय की महिला अनीता देवी ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसका बेटा उस गेंद को लेने पेट्रोल पम्प पर गया था ! पीड़िता का कहना है कि जब वो गेंद लेने गया !

तदा तत्र उपस्थिता: पेट्रोल पंप इत्या: कर्मचारिनः कंदुकम् स्व स्वामिन् दत्तवान ! यदा पीड़ित: जुबेरेण कंदुकम् याचनाय गतवान तदा तेन जातिसूचक शब्दं बदित्वा कुवचा: दत्तुमारंभिष्यते ! पीड़ितस्य मातु: कथनमस्ति तत कुवचा: दत्तस्यानंतरम् जुबेर अंसारी स्व कर्मचारिभिः कमरुल हसनेण नौशादेण च् सह तस्या: पुत्रस्य ताडनम् कृतवन्ता: !

तब वहाँ मौजूद पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने गेंद अपने मालिक को दे दी ! जब पीड़ित जुबेर से गेंद माँगने गया तब उसे जातिसूचक शब्द बोलकर गालियाँ दी जाने लगीं ! पीड़ित की माँ का कहना है कि गालियाँ देने के बाद जुबेर अंसारी ने अपने कर्मचारियों कमरुल हसन और नौशाद के साथ उसके बेटे की पिटाई की !

अस्यैव काळम् ताम् महिलायाः कुटुंबस्य द्वौ अन्य बालकौ अपि तत्र प्राप्तवंतौ पीड़ितम् च् रक्षणस्य प्रयत्नम् कर्तुमारंभिष्यत: ! स्वापवादे पीड़िता ज्ञाप्तवती तत प्रथम जुबेर: तस्या: पुत्रेण तस्या: ग्रामस्य नाम पृच्छेत् अनंतरे तेन कुवचा: दत्तन् साले इति शब्देण सह तस्य जातिमसंलग्नत् !

इसी दौरान उसी महिला के परिवार के 2 अन्य बच्चे भी वहाँ पहुँच गए और पीड़ित को बचाने की कोशिश करने लगे ! अपने शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि पहले जुबेर ने उनके बेटे से उसके गाँव का नाम पूछा बाद में उन्हें गालियाँ देते हुए साले शब्द के साथ उनकी जाति को जोड़ा गया !

इति काळम् पीड़ितायाः त्र्याणां परिजनानां ताडनम् क्रियेत् ! ऑप इंडिया इत्या: पार्श्व प्राथमिकी प्रपत्र उपस्थितमस्ति ! प्रसृतं भवति चलचित्रे एकं महिलाम् भूम्यां पतितं दर्शितुं शक्नोति आर्श्व-पार्श्व च् जनानां सम्मर्द: दृश्यते !

इस दौरान पीड़िता के तीनों परिजनों की पिटाई की गई ! ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है ! वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला को जमीन में गिरा देखा जा सकता है और आस-पास लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है !

आरोपमस्ति तत जुबेर: कमरुल: नौशाद: च् मेलित्वा महिलायाः कुटुंबस्य त्रयान् सदस्यान् अहन् तस्य जातिम् च् लक्ष्यित्वा कुवचा: दत्तवन्ताः ! अस्य समाघातस्य चलचित्रमपि सोशल मीडिया इत्यां प्रसृतं भवति ! आरक्षकः नौशादे, कमरुले जुबेर अंसारी इत्यां च् आईपीसी इत्या: धारा ३२३, ५०४ एससी/एसटी च् विधेयकस्यानुरूपम् कार्यवाहिम् क्रियेत् !

आरोप है कि जुबेर, कमरुल और नौशाद ने मिलकर महिला के परिवार के तीनों सदस्यों को मारा और उनकी जाति को टारगेट कर के गालियाँ दीं ! इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ! पुलिस ने नौशाद, कमरुल और जुबेर अंसारी पर IPC की धारा 323, 504 और SC/ST एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

सबरीमाला मंदिरम् गन्तुकान् तीर्थयात्रिनः शौचालयस्य जले पचितं भोजनम् परिवेषते स्म अब्दुल: ! सबरीमाला मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को शौचालय के पानी में पका खाना...

केरले सत्ताधारिन् सीपीआईएम इत्या: यूथ विंग इत्यस्य नेता अब्दुल शमीमे सबरीमाला मंदिरम् गन्तुकान् तीर्थयात्रिनः शौचालयस्य जले पचत् भोजनम्...

पुनः गृहागमनकृत्वा आफरीन अभवत् निशा ! घर-वापसी कर आफरीन बनीं निशा !

उत्तर प्रदेशस्य सीतापुर जनपदे एका मुस्लिम बालिका गृहागमनम् कृतास्ति ! गृहागमन कर्ता बालिकायाः नाम आफरीन याधुना निशा नाम्ना...

१५ दिवसानां अभ्यांतरम् हलाल माल इत्या: पूर्ण स्टॉक निर्वर्तु, योगी सर्वकारस्य निर्देश: ! 15 दिन के भीतर हलाल माल का सारा स्टॉक हटाओ, योगी...

उत्तर प्रदेशे हलाल प्रोडक्ट प्रतिबंधस्यानंतरम् तत्रस्य योगी सर्वकारः राज्यस्य सर्वे थोक फुटकर च् विक्रेता: अदिशत् तत ताः १५...

मतदाता सूच्यां स्वनाम पंजीकारयन्तु बांग्लादेशिन: अनाधिकृत प्रवेशका: ! मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएँ बांग्लादेशी घुसपैठिए !

भारते आगत लोकसभा निर्वाचनतः पूर्वम् तृणमूल कांग्रेसस्यैकस्य नेतु: कथनम् कलहम् उत्पादयत् ! टीएमसी नेता रत्ना बिस्वास पश्चिम बंगस्य...