उत्तर प्रदेशस्य २ पृथक-पृथक जनपदयो तः लव जिहादस्य २ नव प्रकरणम् संमुखमागतवंतौ ! प्रयागराजे यत्र हिंदू महिला स्व मुस्लिम फेसबुक मित्रे मित्रै: सह सामूहिक दुष्कर्म कृतस्य धर्म परिवर्तनस्य च् भारम् कृतन् गर्भपातस्यारोपम् आरोप्यत् !
उत्तर प्रदेश के 2 अलग-अलग जिलों में से लव जिहाद के 2 नए मामले सामने आए हैं ! प्रयागराज में जहाँ हिन्दू महिला ने अपने मुस्लिम फेसबुक फ्रेंड पर दोस्तों के साथ गैंगरेप करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हुए गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है !
तत्रैव कर्णपुरारक्षकः गुजरातस्य सूरते पाणिग्रहणाय प्रेषयेत् युवतीम् मध्यप्रदेशस्य धारतः ळब्धन् एकं आरोपिम् बंधनं कृतवान ! प्रथम घटनायां कर्णपुरस्य लल्लनपुरवायाः आजादनगरे वासिन् हिंदू जनः स्व पुत्र्याः अपहरणस्य प्राथमिकी पंजीकृतवान स्म !
वहीं कानपुर पुलिस ने गुजरात के सूरत में निकाह के लिए भेजी जा रही युवती को मध्य प्रदेश के धार से बरामद करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है ! पहली घटना में कानपुर के लल्लनपुरवा के आजाद नगर में रहने वाले हिंदू व्यक्ति ने अपनी बेटी के अपहरण की FIR दर्ज करवाई थी !
सः ज्ञाप्तवान स्म तत कोचिंग गतवती तस्य पुत्री गृहं नागतवती ! मीडिया सूचनानां अनुरूपमारक्षकः बालिकायाः कॉल डिटेल निःसृतवान तर्हि कर्णपुरस्य अनवरगंज वासिन् मोहम्मद वकारतः तस्या: दीर्घ वार्तालापम् निस्सरेत् ! आरक्षकः वकारस्यान्वेषणम् आरभत् !
उन्होंने बताया था कि कोचिंग गई उनकी बेटी घर नहीं लौटी ! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने लड़की की कॉल डिटेल निकलवाई तो कानपुर के अनवरगंज निवासी मोहम्मद वकार से उसकी लम्बी बातचीत निकली ! पुलिस ने वकार की तलाश शुरू की !
अस्यान्वेषणस्य काळम् ज्ञातमभवत् तत वकार: कश्चित बालिकया सह गुजरातस्य सूरतम् गन्तुकं बसयानतः निःसृतरस्ति ! इदं बसयान फजलगंजस्य एकः स्वायत्त ट्रेवेल्स तः चलति ! विलंबभूतस्योपरांतं आरक्षकः बसयानस्य अनुगमन कृतवान ! अंततः अनुमानतः ७५० किलोमीटर अनुगमन कृतस्यानंतरं आरक्षकं तत बसयान मध्यप्रदेशस्य धारे ळब्धवान !
इस जाँच के दौरान पता चला कि वकार किसी लड़की के साथ गुजरात के सूरत जाने वाली बस से निकला है ! यह बस फजलगंज के एक निजी ट्रेवेल्स से चलती है ! देर हो जाने के बावजूद पुलिस ने बस का पीछा किया ! आखिरकार लगभग 750 किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस को वो बस मध्य प्रदेश के धार में मिल गई !
आरक्षकः बालिकां ळब्धवान ! आरोपिम् मोहम्मद वकारम् बंधनम् कृत्वा पृच्छनम् क्रियते ! अधुनैव ळब्धाभिज्ञानस्यानुरूपम् वकार: बालिकायाः धर्मांतरणम् कारितवान स्म तया च् गुजरातस्य सूरते पाणिग्रहणाय नयति स्म !
पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया ! आरोपित मोहम्मद वकार को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है ! अब तक मिली जानकारी के मुताबिक वकार ने लड़की का धर्मान्तरण करवा दिया था और उसे गुजरात के सूरत में निकाह के लिए ले जा रहा था !
अनवरे आईपीसी इत्या: धारा ३६३, १२०बी उत्तर प्रदेश विधि विरुद्धम् संप्रवर्तन प्रतिषेध अधिनियम २०२० तमस्य धारा ३/५ इत्या: वानुरूपम् कार्यवाहिं कृतमस्ति ! द्वितीय प्रकरणम् प्रयागराज जनपदतः अस्ति ! अत्रस्य वासिन् ३५ वर्षीया एका महिला झूंसी आरक्षिस्थाने उन्नावस्य बांगरमऊ वासिन् स्व फेसबुक मित्रस्य विरुद्धमपवादम् पंजीकृतवान !
अनवर पर IPC की धारा 363, 120 B व उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्प्रवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2020 की धारा 3/5 के तहत कार्रवाई की गई है ! दूसरा मामला प्रयागराज जिले से है ! यहाँ की रहने वाली 35 वर्षीया एक महिला ने झूंसी पुलिस स्टेशन में उन्नाव के बांगरमऊ निवासी अपने फेसबुक फ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है !
पीड़ितायाः आरोपमस्ति तत तस्य मुस्लिम फेसबुक मित्रम् १० वर्षाणि पूर्वम् तस्या: नाम परिवर्त्य मित्रता क्रियेतनंतरे च् द्वयो मेलनम् भवितुं आरंभिष्यत: ! केचन दिवसानि अनंतरमारोपिन् महिलाम् परिभ्रामयस्य छलम् कृत्वा द्वितीय नगरम् गतवान ! यं काळम् महिलामारोपिन: मुस्लिम भूतस्याभिज्ञानं अभवत् !
पीड़िता का आरोप है कि उसके मुस्लिम फेसबुक फ्रेंड ने 10 साल पहले उससे नाम बदल कर दोस्ती की और बाद में दोनों में मुलाकत होने लगी ! कुछ दिनों बाद आरोपित महिला को घुमाने का बहाना लेकर दूसरे शहर गया ! इस दौरान महिला को आरोपित के मुस्लिम होने की जानकारी हुई !
मीडिया सूचनानां अनुरूपम् महिलारोपमारोप्यत् तत द्वितीये नगरे आरोपिन: बहवः मित्राणि प्रथमतः उपस्थिता: आसन् ! ते सर्वाणि पीड़ितायाः सामूहिक दुष्कर्म कृतवन्ता: ! यं काळम् महिलायाः अश्लील चलचित्रमरचयत् यस्मात् पुनः-पुनः प्रसृतस्य भर्त्सकं दत्तुं आरंभिष्यते ! अनंतरे आरोपिन् महिलाया पाणिग्रहणस्य दृढ़कथनम् कृतवान !
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया है कि दूसरे शहर में आरोपित के कई दोस्त पहले से मौजूद थे ! उन सभी ने पीड़िता का गैंगरेप किया ! इस दौरान महिला की अश्लील वीडियो बनाई गई जिससे बार-बार वायरल करने की धमकी दी जाने लगी ! बाद में आरोपित ने महिला से शादी का वादा किया !
यस्य दृढ़कथनस्यानन्तरं महिलां मेहर इति दापयस्य कारणं स्वगृहम् नीतवान ! अत्रारोपिन: भ्रातरपि तया सह दुष्कर्म कृतवान ! केचन काळमनंतरम् महिला गर्भवती अभवत् तर्हि तस्य अबार्शन कारितवान ! पीड़ितायाः इदमपि आरोपमस्ति ततारोपिन: गृहवासिन: धर्मांतरण कारितवान !
इस वादे के बाद वो महिला को मेहर दिलाने के बहाने अपने घर ले गया ! यहाँ आरोपित के भाई ने भी उसके साथ रेप किया ! कुछ समय बाद महिला गर्भवती हो गई तो उसका एबॉर्शन करवा दिया गया ! पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपित के घर वालों ने धर्मान्तरण करवा दिया !
ज्ञाप्तवान तत महिलाम् आगरायाः एकस्य मध्यगस्य हस्ते विक्रयस्यापि तत्परता भवति स्म ! एकम् दिवसं ता यथा-तथा अवशिष्य स्वगृहमपलायत् ! येन वार्ताया खिन्न: भूत्वारोपिन् दूरभाषे तया हनस्यापि भर्त्सकः ददेत् !
बताया गया कि महिला को आगरा के एक दलाल के हाथों बेचने की भी तैयारी हो रही थी ! एक दिन वो जैसे-तैसे बच कर अपने घर भाग आई ! इस बात से नाराज होकर आरोपित ने फोन पर उसे जान से मारने की भी धमकी दी !
महिलायाः एतेषु आरोपेषु निरीक्षका महिला आरक्षि स्थानम् पूनम शुक्लायाः कथनमस्ति तत आरोपिन् महिला द्वौ च् लिव इन संबंधे रमत: ! यद्यपि सा अपवादस्यानुसंधानम् कारित्वा कार्यवाह्या: वार्ता अकथयत् !
महिला के इन आरोपों पर SHO महिला थाना पूनम शुक्ला का कहना है कि आरोपित और महिला दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे हैं ! हालाँकि उन्होंने शिकायत की जाँच करवा कर कार्रवाई की बात कही !