उत्तर प्रदेशस्य स्पेशल टॉस्क फोर्स क्रमिक हंतक: ब्रदर्स सलीम रुस्तम सोहराब समूहस्य द्वौ सदस्यौ लक्ष्मणपुरीतः बंधनम् कृतवान् ! याभ्यां बंधनम् कृत्वा एसटीएफ न केवलं एकम् सराफा वणिजम् लुंठात् अरक्षत्, अपितु मानसी बध प्रकरणस्यापि रहस्योद्घाटनमभवत् !
यूपी की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने सीरियल किलर ब्रदर्स सलीम रुस्तम सोहराब गैंग के दो गुर्गों को लखनऊ से दबोचा है ! इन्हें पकड़ कर एसटीएफ ने न केवल एक सराफा कारोबारी को लूट से बचाया है, बल्कि मानसी हत्याकांड का भी खुलासा हो गया है !
बंधने सदस्यानां परिचयं सलमान अर्थतः आफताब मलिकस्य अरशद सिद्दीकिण: रूपे संमुखमागतवन्तौ ! पृच्छने याभ्यां छुरिकाघात कृत्वा मानस्याः बधकृतस्य तस्या: शव: नद्याम् क्षिपस्य च् वार्तापि स्वीकृतवन्तौ ! मानस्याः बध ४ सितंबर मासमकुर्वताम् स्म !
गिरफ्तार गुर्गों की पहचान सलमान उर्फ आफताब मलिक और अरशद सिद्दीकी के तौर पर सामने आई है ! पूछताछ में इन्होंने चाकू मारकर मानसी की हत्या करने और उसका शव नदी में फेंकने की बात भी कबूली है ! मानसी की हत्या 4 सितंबर को की गई थी !
लक्ष्मणपुरी एसटीएफ इतम् गुप्तचरेण सूचना ळब्धवान् स्म तत क्रमिक हंतक: ब्रदर्स सलीम रूस्तम सोहराब समूहस्य सदस्यौ अरशदम् सलमानम् च् लक्ष्मणपुर्या: गुडंबा क्षेत्रे स्त: ! इमौ तत्र स्कार्पियो क्लब इत्या: पार्श्व कुर्सी मार्गे सराफा वणिजम् लुंठस्य प्राप्तवंतौ स्म !
लखनऊ एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीरियल किलर ब्रदर सलीम रूस्तम सोहराब गैंग के सदस्य अरशद और सलमान को लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र में है ! ये वहाँ स्कार्पियो क्लब के पास कुर्सी रोड पर सराफा कारोबारी को लूटने के पहुँचे थे !
सूचनायां त्वरित प्रचर्या गृहीत्वा सटीएफ आरोपिनौ बंधनम् कृतवान् ! आरक्षकः आरोपिनयो पार्श्वतः पिस्टल, तमंचा, पंच कारतूस, मोबाइल लोकयानम् च् ळब्धवान् ! पृच्छने द्वौ ४ सितंबर मासम् इंटीग्रल विश्वविद्यालयस्य पार्श्वतः मानसी नाम्नः युवतीम् अपहृत्य तस्या: बधस्य वार्तापि स्वीकृतवन्तौ !
सूचना पर तुरंत एक्शन लेकर एसटीएफ ने आरोपितों को धर दबोचा ! पुलिस ने आरोपितों के पास से पिस्टल, तमंचा, पाँच कारतूस, मोबाइल और कार बरामद की ! पूछताछ में दोनों ने 4 सितंबर को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास से मानसी नाम की युवती को अगवा कर उसकी हत्या की बात भी कबूली !
सहैव ज्ञाप्तवन्तौ तत बधस्यानंतरम् तस्या: शव: ब्रह्मऋषि मार्गे घर्घर नद्यामक्षिपत् स्म, अरशद: पृच्छनस्य काळमयमपि दृढ़कथनम् कृतवान् तत मानस्याः तस्य भ्रात्रा प्रीति संबंधासीत् ! कुटुंबिनां बहुधौपदेशस्यानंतरमपि द्वौ न मान्यत: स्म पनिग्रहणस्य हठे अतिष्ठताम् स्म !
साथ ही बताया कि हत्या के बाद उसकी लाश बहराइच रोड पर घाघरा नदी में फेंक दी थी, अरशद ने पूछताछ के दौरान यह भी दावा किया कि मानसी का उसके भाई से प्रेम संबंध था ! घरवालों के कई बार समझाने के बाद भी दोनों मान नहीं रहे थे और निकाह की जिद पर अड़े थे !
अरशद: ज्ञाप्तवान् तत तस्य भ्रातृ पूर्वतः विवाहित: ! अरशद: ज्ञाप्तवान् तत मानस्याः कारणात् तस्य गृहे उद्विग्नता चलति स्म, तस्य अकीर्ति अपि भवति स्म ! पृच्छने तं रहस्योद्घटनं कृतवान् त्त4 मानस्याः बधस्य प्रारूपम् तमेवारचयत् स्म !
अरशद ने बताया कि उसका भाई पहले से शादीशुदा है ! अरशद ने बताया कि मानसी के वजह से उनके घर में तनाव चल रहा था, उनकी बदनामी भी हो रही थी ! पूछताछ में उसने खुलासा किया कि मानसी की हत्या का प्लान उसने ही बनाया था !
प्रारूप रचस्यानंतरम् अरशद: यस्मिन् सलमानं अपि सम्मिलित: कृतवान् ! द्वौ घटनायाः रात्रि स्विफ्ट लोकयानेण मानस्याः शुल्कीय गृहस्य कक्षं इंट्रीग्रल विश्वविद्यालयस्य पार्श्व प्राप्तवंतौ ! तया लोकयाने उपाविश कारित्वा सहानीतवंतौ !
प्लान बनाने के बाद अरशद ने इसमें सलमान को भी शामिल किया ! दोनों घटना के रात स्विफ्ट कार से मानसी के किराए के कमरे इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास पहुँचे ! उसे कार में बिठाकर साथ ले गए !
अनुमानतः पंच किलोमीटर इत्या: यात्रायाः अनंतरम् अरशद: सलमान: च् मानस्यां छुरिकाभ्यां सततं घातानि कृत्वा तया हतवन्तौ ! यस्यानंतरम् द्वौ तस्या: शव:, मोबाइल छुरिकाम् च् ब्रह्मऋषि मार्गे घर्घर सेतुतः नद्याम् अक्षिपत् ! अधुना युवत्या: शवस्य ळब्धाय ब्रह्मऋषि आरक्षकतः संपर्क: क्रियते !
करीब पाँच किलोमीटर के सफर के बाद अरशद और सलमान ने मानसी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया ! इसके बाद दोनों ने उसकी लाश, मोबाइल और चाकू को बहराइच रोड पर घाघरा पुल से नदी में फेंक दिया ! अब युवती की लाश की बरामदगी के लिए बहराइच पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है !
एसटीएफ इत्या: डिप्टी एसपी धर्मेश शाहिण: अनुरूपम्, तेन सूचना ळब्धवान् स्म तत क्रमिक हंतक: ब्रदर्स सलीम रुस्तम सोहराब समूहस्य सदस्य: कुर्सी मार्गे सराफा वणिजम् लुंठनाय गच्छत: ! द्वौ बंधनम् कृतवान् पृच्छने च् द्वौ स्व नाम सलमान: अर्थतः आफताब मलिक: मो. अरशद सिद्दीकी च् ज्ञाप्तवंतौ !
एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि सीरियल किलर ब्रदर्स सलीम रुस्तम सोहराब गैंग के गुर्गे कुर्सी रोड पर सराफा कारोबारी को लूटने जा रहे हैं ! दोनों को पकड़ा गया और पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सलमान उर्फ आफताब मलिक और मो. अरशद सिद्दीकी बताया !
लेख साभार:-ऑपइंडिया