पंचसप्ततिनि स्वतंत्रता दिवसस्यावसरे देशस्य विभिन्न क्षेत्रेषु बहु कार्यक्रमाणामायोजितानि ! प्रत्येक स्थानम् स्वतंत्रता दिवसस्योत्सवम् दर्शितुम् ळब्धानि एतेषु कार्यक्रमेषु जनानां प्रतिनिधि अर्थतः सांसद:, विधायक:, पार्षद: तथा अन्य नेतारः अपि प्राप्तानि !
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया !हर जगह जश्न-ए-आजादी की धूम देखने को मिली और इन कार्यक्रमों में जनता के प्रतिनिधि यानि सांसद, विधायक, पार्षद तथा अन्य नेता भी पहुंचे !
अस्यैव प्रकारस्य एकस्य कार्यक्रम मुरादाबादस्य गलशहीद पार्के अपि आयोजितं तत्र ध्वजारोहणाय स्थानीय सांसद: एसटी हसनरपि प्राप्त: !
इसी तरह का एक कार्यक्रम मुरादाबाद के गलशहीद पार्क में भी आयोजित किया गया जहां ध्वाजारोहण के लिए स्थानीय सांसद एसटी हसन भी पहुंचे !
ध्वजारोहणस्यानंतरं यथा सः राष्ट्रगानं गीतुमारंभितः तर्हि सः राष्ट्रगानमेव विस्मृत: यस्य च् चलचित्रम् सोशल मीडिया इत्ये प्रसरयति !
ध्वाजारोहण के बाद जैसे उन्होंने राष्ट्रगान गाना शुरू किया तो वह राष्ट्रगान ही भूल गए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है !
वस्तुतः सांसद: एसटी हसन: स्व बहु कार्यकर्ताभि: सह ध्वजारोहण कार्यक्रमे प्राप्त: स्म ! यथैव सः त्रिवर्णम् विधूनत: तर्हि तेन सह स्थित: जनाः अपि तीव्रस्वरेण राष्ट्रगानं गीतुमारंभिता: !
दरअसल सांसद एसटी हसन अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ ध्वाजारोहण कार्यक्रम में पहुंचे थे ! जैसे ही उन्होंने तिरंगा फहराया तो उनके साथ खड़े लोगों ने भी जोर-जोर से राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया !
तु द्वितीयैव पंक्त्याम् सर्वा: विरमिताः एके द्वितीये च् आश्रितमभवन् ! सांसदरपि स्वयं स्व सहयोगी कार्यकर्ताषु आश्रितमभवत् !
लेकिन दूसरी ही पंक्ति पर सब अटक गए और एक दूसरे का मुंह देखने लगे ! सांसद भी खुद अपने साथी कार्यकर्ताओं का मुंह देखने लग गए !
अंते यदा कश्चितमग्रस्य पंक्ति स्मरणम् नागता: तर्हि सांसद: मन्थरेण जय हे, जय हे बदितुमारंभिताः ध्वजारोहण कार्यक्रमम् च् संपादितं !
अंत में जब किसी को आगे की लाइनें याद नहीं आई तो सांसद धीरे से जय हे, जय हे बोलने लगे और ध्वजारोहण कार्यक्रम खत्म हो गया !
सोशल मीडिया इत्ये यस्य चलचित्रम् प्रसरयति यस्मिन् दृष्यति तत राष्ट्रगानस्य मध्ये स्मरणम् न आगतेन कीदृशं सांसद: दुर्दम दृश्यते !
सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि राष्ट्रगान के बीच में अटक जाने से कैसे सांसद असहज नजर आ रहे हैं !
अनुशीलनीय वार्तैदमस्ति तत सांसदेन सहोपस्थित: सपा जनपदाध्यक्ष: डीपी यादव:, महानगराध्यक्ष: शाने अली शानुना सह तत्रोपस्थिताः कश्चितापि जनान् राष्ट्रगानम् स्मरणम् नासन् !
गौर करने वाली बात ये है कि सांसद के साथ मौजूद सपा जिला अध्यक्ष डीपी यादव, महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू सहित वहां मौजूद किसी भी शख्स को राष्ट्रगान याद नहीं था !
सोशल मीडियैत्ये अस्य कार्यक्रमस्य झंडारोहणस्य चलचित्रम् प्रसरयति जनाः च् अति टिप्पणिका कृतमानः सांसदम् ट्रोल इति कुर्वन्ति !
सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम के झंडारोहण का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग जमकर कमेंट करते हुए सांसद को ट्रोल कर रहे हैं !
एक: सोशल मीडिया प्रयोगकर्तालिखत् यदि देश चालका: राष्ट्रगानम् विस्मृष्यन्ति तर्हि पुनः जन साधारणेभ्यः किं सन्देशम् गमिष्यन्ति ! इदम् तर्हि राष्ट्रगानस्याधिक्षेपमस्ति !
एक यूजर ने लिखा अगर देश चलाने वाले ही राष्ट्रगान भूल जाएंगे तो फिर आम नागरिकों के लिए क्या संदेश जाएगा ! यह तो राष्ट्रगान का अपमान है !