फोटो साभार ऑपइंडिया
उत्तर प्रदेशस्य प्रयागराज जनपदे एकस्य दलित जनस्य मोहम्मद जुनैदे तस्य मित्रेषु च् स्व ताडनस्यारोपमारोप्यत् ! पीडितस्य दृढ़कथनम् अस्ति तत तस्य पुत्रम् जाति-सूचक शब्दानि अवदत् भर्त्सकः च् दत्तवान् !
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दलित व्यक्ति की मोहम्मद जुनैद और उसके साथियों पर अपनी पिटाई का आरोप लगाया है ! पीड़ित का दावा है कि उसके बेटे को जाति-सूचक शब्द बोले गए और धमकी दी गई है !
इदम् कलहम् आरोपिण: लोकयाने पीड़ितस्य बाइक तः स्पर्शेणारभत् ! गुरूवासरम् (१६ फरवरी २०२३) आरक्षक: अस्मिन् प्रकरणे अभियोगम् पंजीकृत्वानुसंधानमारभत् ! घटना शुक्रवासरस्य (९ फरवरी २०२३) अस्ति !
यह विवाद आरोपित की कार में पीड़ित की बाइक से छू जाने से शुरू हुआ है ! गुरुवार (16 फरवरी, 2023) को पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है ! घटना शुक्रवार (9 फरवरी 2023) की है !
इदम् प्रकरण प्रयागराजस्य नवाबगंजारक्षिस्थान क्षेत्रस्यास्ति ! अत्र शिवमूरत स्वकुटुंबेण सह मंसूराबाद क्षेत्रे वसति ! पीड़ितस्यारोपमस्ति तत ९ फरवरीमासं तस्य पुत्र दिलीप: स्वसहवासिन् अरविंद सरोजेण सह बाइक तः कुत्रैव गच्छति स्म् !
यह मामला प्रयागराज के नवाबगंज थानाक्षेत्र का है ! यहाँ शिवमूरत अपने परिवार के साथ मंसूराबाद इलाके में रहता है ! पीड़ित का आरोप है कि 9 फरवरी को उनका बेटा दिलीप अपने पड़ोसी अरविन्द सरोज के साथ बाइक से कहीं जा रहा था !
अस्मिन्नेव काळम् ग्राम खनसाह पूरायाः रजीउल्लाहस्य पुत्र जुनैद: स्वलोकयानतः तस्मिन्नेव मार्गे भवकं वीथिकाया निःसृतवान् ! जुनैदस्य लोकयानम् दिलीपस्य बाइक तः समाघातित: ! यस्मिन् दिलीपस्य पश्चासीन: अरविंद: जुनैदम् दृष्ट्वा लोकयानम् चालयस्य उपदेशम् दत्तवान् !
इसी दौरान गाँव खनसाह पूरा के रजीउल्लाह का बेटा जुनैद अपनी कार से उसी रास्ते में पड़ने वाली गली से गुजरा ! जुनैद की गाड़ी दिलीप की बाइक से टकरा गई ! इस पर दिलीप के पीछे बैठे अरविन्द ने जुनैद को देख कर कार चलाने की नसीहत दी !
पीडितस्यारोपमस्ति तत यस्मिन् जुनैद: कुवच: दत्तनकथयत्, पासी सा@, अस्यैव प्रकारम् लोकयानम् चालिष्यामि ! यस्यानंतरम् जुनैद: स्वलोकयानतः बाह्य निःसृतवान् अरविंदम् च् ताडितुमारभत् ! किंचितमेव कालांतरं जुनैदस्य त्रीणि मित्राणि तत्रान्यागतवन्तः !
पीड़ित का आरोप है कि इस पर जुनैद ने गाली देते हुए कहा, पासी सा@, इसी तरह गाडी चलाऊँगा ! इसके बाद जुनैद अपनी कार से बाहर निकल आया और अरविन्द को पीटने लगा ! कुछ ही देर बाद जुनैद के 3 साथी वहाँ और आ गए !
इमे चत्वारः अरविंदम् वीथिकायाः अभ्यांतरम् कर्षवन्तः, यत्र आरोपाणां अनुरूपम् सर्वा: मेलित्वा तेनासाधु प्रकारेण पादानि-मुष्टिकानि ताडितवन्तः ! किंचित कालांतरम् इमे एकेण दंडेण अरविंदस्य शिरे अपि घातम् कृतवन्त: ! अस्य घातेन अरविंद: अचेत: अभवत् !
ये चारों अरविन्द को गली के अंदर खींच ले गए, जहाँ आरोपों के मुताबिक सबने मिल कर उसे बुरी तरह से लात-घूँसों से मारा ! थोड़ी देर बाद इन सभी ने एक डंडे से अरविंद के सिर पर भी वार किया ! इस वार से अरविंद बेहोश हो गया !
ऑपइंडियायाः पार्श्वास्य घटनायाः एक्सक्लूसिव चलचित्रमस्ति ! अपवादे अग्रम् ज्ञाप्तवान् तत कोलाहलम् श्रुत्वा दिलीपस्य माता उर्मिला स्व पुत्रेण सह अरविंदम् रक्षहेतु गतवती ! यस्मिन् जुनैद: तस्य च् मित्राणि एतौ मातरम्-पुत्रम् अपि ताडित्वाहत: कृतवंत: !
ऑपइंडिया के पास इस घटना का एक्सक्लूसिव वीडियो मौजूद है ! शिकायत में आगे बताया गया है कि शोरगुल सुन कर दिलीप की माँ उर्मिला अपने बेटे के साथ अरविंद को बचाने दौड़ी ! इस पर जुनैद और उसके साथियों ने इन दोनों माँ-बेटों को भी मारपीट कर घायल कर दिया !
किंचित कालस्य ताड़नस्यानंतरं यदार्श्व-पार्श्वस्य जनाः एकत्रितं भवितुमारभन् तदा जुनैद: तस्य च् मित्राणि तत्रतः पलायितवन्तः ! पीड़ितस्य अपवादे आरोपमस्ति तत गच्छति-गच्छति आरोपिनः तेन भर्त्सकः अपि दत्तरस्ति ! घटनायाः अनंतरम् पीड़िता: स्व चिकित्सीय परीक्षणम् कारितवन्तः तर्हि अरविंदस्य गाते फैक्चर ळब्धवान् !
कुछ देर की पिटाई के बाद जब आस-पास के लोग जमा होने लगे तब जुनैद और उसके साथी वहाँ से चले गए ! पीड़ित का शिकायत में आरोप है कि जाते-जाते आरोपितों ने उन्हें धमकी भी दी है ! घटना के बाद पीड़ितों ने अपना मेडिकल परीक्षण करवाया तो अरविंद के शरीर में फैक्चर पाया गया !
पीड़ित: स्वापवादे आरक्षके अपि कार्यवहन न कृतस्यारोपमारोप्यत् ! शिवमूरतस्य कथनमस्ति ततारक्षकेण ळब्ध स्वच्छंदताया एवारोपिनां हृदयं विस्तीर्णाभवन् ! पीड़ित दलित कुटुंबम् स्वम् बहुभीत: ज्ञापनारोपिभिः स्वप्राणस्य संकटम् व्यक्तवान् !
पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया ! शिवमूरत का कहना है कि पुलिस से मिली छूट से ही आरोपितों का मन बढ़ा हुआ है ! पीड़ित दलित परिवार ने खुद को बेहद डरा बताते हुए आरोपितों द्वारा अपनी जान का खतरा जताया है !
आरक्षक: पीडितानां अपवादे आईपीसी इत्या: धारा ३०८, ३२३, ५०४, ५०६ इत्याभिः च् सह एससी/एसटी विधेयके प्राथमिकी पंजीकृत्वा अनुसंधानमारभत् ! ऑपइंडियायाः पार्श्व अपवादप्रपत्रमस्ति ! ऑपइंडिया पीड़ित: शिवमूरतेण वार्ता कृतवान् !
पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर IPC की धारा 308, 323, 504 और 506 के साथ SC/ST एक्ट में FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है ! ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है ! ऑपइंडिया ने पीड़ित शिवमूरत से बात की !
शिवमूरत: ऑपइंडियाम् ज्ञाप्तवान् ततारोपिन् जुनैद: व्यायाम करोति तः च् उत्थित्वा-उत्थित्वा क्षिपति स्म् अस्माकं गृहवासिनां ! शिवमूरतस्य अनुसारम् स्थानीयारक्षिस्थानारक्षक: अपि तस्य अभियोगम् पंजीकृत्वा कार्यवहने बहु विलंबम् कृतवान् ! पीड़ित: अकथयत् तत तः इच्छति तत सर्वान् आरोपिन: कारागार प्रेषयतु !
शिवमूरत ने ऑपइंडिया को बताया कि आरोपित जुनैद जिम करता है और वो उठा-उठा कर फेंक रहा था हमारे घर वालों को ! शिवमूरत के मुताबिक स्थानीय थाना पुलिस ने भी उनका केस दर्ज कर के कार्रवाई में काफी हीलाहवाली की ! पीड़ित ने कहा कि वो चाहते हैं कि सभी आरोपितों को जेल भेजा जाए !
संपूर्ण लेख फोटो आदि साभार ऑपइंडिया !