साध्वी प्राची एका साध्वी, हिंदू राजनीतिक कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, धार्मिक उपदेशका विश्व हिंदू परिषदस्य सदस्या सन्ति ! सा स्व एकेण फेसबुक लेखेण हिंदू बालकान् सदुपदेश दत्तस्य प्रयत्नम् कृतवती !
साध्वी प्राची एक साध्वी, हिंदू राजनीतिक कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, धार्मिक उपदेशक और विश्व हिंदू परिषद की सदस्य हैं ! उन्होंने अपने एक फेसबुक लेख के द्वारा हिंदू बालकों को सदुपदेश देने का प्रयत्न किया है !

फेसबुक इत्यां एकं चित्रम् प्रस्तुतं कुर्वन्ती सा कथ्यति तत चित्रे अयम् बालकः अली ! वयः १८ वर्षम्, मासिक आय ४५००० उद्देश्यमागतवर्षेषु ठेकेदार इति भूत्वा १ लक्ष प्रतिमास अर्जितं कृतमस्ति ! ४ वर्षेभ्यः केदार घाट्यां कॉटेज, हट इत्या: कार्यम् करोति ! तं ज्ञाप्तवान् तत तः केवलं पंचम् कक्षौत्तीर्णमस्ति !
फेसबुक पर एक चित्र प्रस्तुत करते हुए कहती हैं कि तस्वीर में ये लड़का अली है ! उम्र 18 साल, मासिक कमाई 45000 उद्देश्य आगामी वर्षों में ठेकेदार बनकर 1 लाख प्रतिमाह अर्जित करना है ! गत 4 सालों से केदारघाटी में कॉटेज, हट का काम कर रहा है ! उसने बताया कि वो केवल पाँचवी पास है !
कथ्यति तताग्रम् पठनाय गृहे पणम् नासीत्, अतएव मातुलेण सह कार्यम् शिक्षितुमारभिष्यति ! अद्य कुशल मिस्त्री इति भूत्वा केदार घाट्यां १५० कॉटेज इति अरचयत्, पूर्वम् श्रमिक: आसीत्, अद्य शीघ्र कार्यम् करोति, यस्य याचनां इयतस्ति !
कहता है कि आगे पढ़ाने के लिए घर पर पैसा नहीं था, इसलिए मामू के साथ काम सीखने लगा ! आज कुशल मिस्त्री बनकर केदारघाटी में 150 कॉटेज बना चुका है, पहले लेबर था, आज फटाफट कार्य करता है, इसकी डिमांड इतनी है !
२ मासे (रमजानतः पूर्वं) २४ कक्षाणां याचनामस्ति, येन निशिदिवसं पूर्ण कृतमस्ति ! २ मासे २ लक्ष लाभं अर्जित्वा पुनः गमनमस्ति ! कुत्रचित् सम्यकरूपेण मान्यतुं अशक्नोत् !
2 माह में (रमजान से पूर्व) 24 कोटेजों की डिमांड है, जिसे दिन रात पूरा करना है ! 2 माह में 2 लाख प्रॉफिट कमाकर वापस जाना है ! ताकि रमजान सही से मना सके !
इतः अस्माकं अमित:, सुमित:, जितेंद्र: वयः ३० वर्षं मासिकायं २०००० प्रतिमासम् पितातः नयतुं, बाइक इत्यां स्टंट कर्तुं, घटकानि कैरम क्रीडतुं, गप्प इति कर्तुं इत्यादयः उद्देश्यं ४,५ वर्षाणि एव वा तत्परता कर्तुं, पुनः संजीव चतुर्वेदिम् हाकम सिंहम् च् कुवच: दत्तमस्ति !
इधर हमारा वाले अमित, सुमित, जितेंद्र उम्र 30 साल मासिक कमाई 20000 प्रतिमाह बाप से लेना, बाइक पर स्टंट करना, घंटो कैरम खेलना, गप्पे मारना आदि उद्देश्य 4 या 5 साल तक तैयारी करना, फिर संजीव चतुर्वेदी और हाकम सिंह को गाली देना है !
अंते विवाह कृत्वा लघु दासता केचन वाणिज्यं कृतं अस्ति ! यदा अमित: ४० वर्षस्य भविष्यति, तदा अलिन् २८ वर्षस्य भविष्यति, तस्य पार्श्व सम्यक् पणं, गृहम्, लोकयानम् भविष्यति !
अंत में शादी करके छोटी मोटी नौकरी या कुछ व्यवसाय स्टार्ट करना है ! जब अमित 40 साल का होगा, तब अली 28 साल का होगा, उसके पास अच्छा खासा पैसा, घर, कार होगी !
अस्माकं अमित:, वेल्डिंग, प्लम्बर, विद्युत, पैनल, टाइल्स, नई, भवन निर्माणं, काष्ठस्य कार्यम् किं न शिक्ष्यते ? केदार घाट्यां ८० प्रतिशतम् कार्यम् अलिन्, शकूर:, वसीम:, सलीम: इव किं कुर्वन्ते, विचर्यितं भविष्यति !
हमारा अमित वेल्डिंग, प्लम्बर, बिजली, पैनल, टाइल्स, नाई, भवन निर्माण, लकड़ी का काम क्यों नही सीखता है ? केदारघाटी में 80 फीसदी कार्य अली, शकूर, वसीम, सलीम ही क्यों कर रहे हैं, सोचना पड़ेगा ?
अस्माकं नेतारः आरक्षणस्य इदृशमेव फणिफेन खाद्यते तत तस्य मादकतायां भ्रमित्वा स्व सर्वम् सर्वकारी दासतायाः कारणं क्षतिग्रस्तं कुर्वन्ते, सर्वकारी दासतायाः भ्रमे स्व पारम्परिक कार्यम् वयं विस्मृयामः !
हमारे नेताओं ने आरक्षण की ऐसी अफीम चटाई है कि उसके नशे में झूम कर अपना सब कुछ सरकारी नौकरी के चक्कर में बर्बाद कर रहें है, सरकारी नौकरी के झाँसे में अपना पारंपरिक करोबार हम भूलते जा रहे हैं !
बिहारस्य अस्माकं सर्वकारः अद्यापि अस्माकं गणनायां संलग्न: सन्ति वयं च् यस्मिनाशायां तिष्ठा: तत गणना भवतैव सर्वकारः सर्वान् गृहीत्वा दासता दाष्यति ! मोदी महोदयः येन कारणं अकथयत् स्म् तत पक्कवटानि विक्रयतु कुत्रचित् पक्कवटानि अपि विकृष्यते तर्हि एकम् द्वयं पंच सप्त वा जनान् दासता दत्तुं शक्ष्यते !
बिहार की हमारी सरकार अभी हमारी गिनती में व्यस्त हैं और हम इस आस में बैठे है कि गिनती होते ही सरकार सबको पकड़ पकड़ कर नौकरी देगी ! अभी भी सम्भल जाओ और हस्तकौशल सीखो ! मोदी जी ने इसी लिए कहा था कि पकौड़े बेचो क्योंकि पकौड़े भी बेचोगे तो एक दो या 5-7 लोगों को नौकरी दे सकोगे !