कथावाचक: देवकीनंदन महाराजम् भर्त्सकस्य प्रकरण संमुखमागतमस्ति ! सऊदी अरबतः कॉल कृत्वा तेन मुस्लिमानां विरुद्धम् बदे हनस्य भर्त्सकः दत्तवान् ! तत्रैव एकमन्य घटनायां प्रयागराजतः एकं जनम् बंधनम् कृतवान् !
कथा वाचक देवकीनंदन महाराज को धमकी देने का मामला सामने आया है ! सऊदी अरब से कॉल कर उन्हें मुस्लिमों के खिलाफ बोलने पर हत्या करने की धमकी दी गई ! वहीं एक अन्य घटना में प्रयागराज से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है !
तस्मिन् हरिद्वारस्य संतानां हनस्य कुचक्र रचस्यारोपं अस्ति ! सद्य: मुम्बै: खारघरे श्रीमद्भागवत कथा कुर्येत् देवकीनंदन महाराजस्य व्यक्तिगत क्रमांके शनिवासरम् मध्यान्ह सऊदीतः कॉल आगतवान् स्म ! कॉल कर्ता तेन दुर्वचनानि दत्तवान् !
उस पर हरिद्वार के संतों की हत्या का साजिश रचने का आरोप है ! फिलहाल मुंबई के खारघर में श्रीमद्भागवत कथा कर रहे देवकीनंदन महाराज के व्यक्तिगत नंबर पर शनिवार दोपहर सऊदी से कॉल आया था ! कॉल करने वाले ने उन्हें गालियाँ दी !
जीवितं दग्धस्य बमतः उड्डयस्य च् भर्त्सकः दत्तवान् ! यस्याभिज्ञानम् ट्विटर माध्यमेण प्रसरन् देवकीनंदन महाराज: अकथयत् तत ते सनातनाय कार्यम् कर्तुं रमिष्यन्ति ! इतः महाराष्ट्रारक्षकः तस्य पंडालस्य सुरक्षादृढ़म् कृतमस्ति !
जिंदा जलाने और बम से उड़ाने की धमकी दी ! इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए साझा करते हुए देवकीनंदन महाराज ने कहा है कि वे सनातन के लिए कार्य करते रहेंगे ! इधर महाराष्ट्र पुलिस ने उनके पंडाल की सुरक्षा सख्त कर दी है !
तत्रैव हरिद्वारस्य महामंडलेश्वर: स्वामिन् कैलाशानंद गिरी सहितं बहूनां प्रमुखानां संतानां हनस्य कुचक्रस्य प्रकरणं संमुखमागतवान् ! अस्मिन् प्रकरणे शनिवासरम् (२४ दिसंबर २०२२) प्रयागराजतः एकः संदिग्ध: बंधनम् कृतवान् !
वहीं हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि सहित कई प्रमुख संतों की हत्या की साजिश का मामला सामने आया है ! इस मामले में शनिवार (24 दिसंबर 2022) को प्रयागराज से एक संदिग्ध गिरफ्तार किया गया है !
आरोपमस्ति तत गरल दत्वा सः संतानां हनस्य कुचक्रं रचति स्म ! मीडिया सूचनापत्राणां अनुरूपम् अवरुद्धयत् संदिग्ध: अस्मिन्नेव वर्षम् २९ नवंबरम् स्वामिन् कैलाशनंद गिरिण: हरिद्वार स्थितं दक्षिण काली मंदिरम् गतवान् स्म् ! आश्रमस्यातिथि अभिलेखे स्वनाम वास चसाधु पंजीकृतवान् !
आरोप है कि जहर देकर वह संतों की हत्या की साजिश रच रहा था ! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पकड़ा गया संदिग्ध इसी साल 29 नवम्बर को स्वामी कैलाशानंद गिरी के हरिद्वार स्थित दक्षिण काली मंदिर गया था ! आश्रम के गेस्ट रजिस्टर में उसने अपना नाम और पता गलत दर्ज करवाया !
https://www.facebook.com/HaridwarKaHirdayTimes/videos/717526066322078/
सः अनुमानतः ५ घटकानि एव तत्रातिष्ठत् ! ५०० रूप्यकानां अलीक रसीद अपि उच्छेदितवान् स्म् ! तं आश्रम प्रबंधकेण स्वामिन् कैलाशनंदेण मेलनस्य इच्छन् तस्य गमनस्यागमनस्य मार्गाणि अपृच्छत् स्म् ! तत्रतः निःसृत्वा सः प्रयागराजम् प्राप्तवान् ! अत्र तः नैनी आरक्षिस्थान क्षेत्रं स्थितं साध्वी त्रिकाल भवंतायाः मंदिरे अवसत् !
वह लगभग 5 घंटे तक वहाँ रूका ! 500 रुपए की फर्जी रसीद भी कटवाई थी ! उसने आश्रम प्रबंधक से स्वामी कैलाशानंद से मिलने की इच्छा जताते हुए उनके आने-जाने के रास्ते पूछे थे ! वहाँ से निकल कर वह प्रयागराज पहुँचा ! यहाँ वो नैनी थाना क्षेत्र स्थित साध्वी त्रिकाल भवंता के मंदिर में रुका !
अस्यैव काळम् साध्वीतः अभवत् वार्तालापस्य काळं तं संतान् गरल दत्वा तस्य हनस्य प्लानिंग इत्या: रहस्योद्घाटनम् कृतवान् ! ज्ञाप्यते तत साध्वी संदिग्धस्य तस्य च् कुचक्रस्य सूचनां आरक्षकम् दत्तवती ! आरक्षकः आश्रम प्राप्त्वारोपिम् बंधनम् कृतवान् !
इसी दौरान साध्वी से हुई बातचीत के दौरान उसने संतों को जहर देकर उनकी हत्या की प्लानिंग का खुलासा किया ! बताया जा रहा है कि साध्वी ने संदिग्ध और उसकी साजिश की सूचना पुलिस को दी ! पुलिस ने आश्रम पहुँच कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया !
आरोपिणा पृच्छनायारक्षकस्य स्पेशल टॉस्क फोर्स अपि संलग्न: अस्ति ! अधुनैव ळब्धाभिज्ञानस्य अनुरूपम् आरोपिण: लक्ष्ये अखाड़ा परिषदस्य एवं मनसा देवी मंदिर न्यासस्य अध्यक्ष: महंत रविंद्रपूरी, अखाड़ा परिषदस्य महामंत्री महंत हरि गिरी अपि आस्ताम् !
आरोपित से पूछताछ के लिए पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स भी लगी है ! अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित के निशाने पर अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी, अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि भी थे !
सः एकं जनवरिम् श्री दक्षिण काली मंदिरे भवकः जन्मोत्सवायोजनस्य काळम् प्रसादे गरल मिश्रितुं ऐच्छति स्म् ! संतानां अनुरूपमवरुद्धं संदिग्धस्य प्लान झिरिकायां गरल मिश्रिमासीत् ! अस्य रहस्य उद्घाटनस्यानंतरम् सम्प्रति १ जनवरी मासस्यायोजने अतिरिक्तं सतर्कता करिष्यते !
वह एक जनवरी को श्री दक्षिण काली मंदिर में होने वाले जन्मोत्सव आयोजन के दौरान भंडारे में जहर मिलाना चाहता था ! संतों के मुताबिक पकड़े गए संदिग्ध का प्लान खीर में जहर मिलना था ! इस खुलासे के बाद अब 1 जनवरी के आयोजन में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी !
संतानां अनुसारम् यत्र भोजनम् पचिष्यते तत्र सीसीटीवी छायाग्रहिका: अपि स्थापष्यन्ति ! तत्रैव अवरुद्धं संदिग्धस्यानुसारम् स्वामिन् कैलाशनंद: तस्मात् दासतायाः नामनि २० सहस्र रूप्यकाणि नयतु स्म यत् न तर्हि पुनः दत्तवान् नैव च् तेन दासता ळब्धवान् !
संतों के अनुसार जहाँ भोजन तैयार होगा वहाँ CCTV कैमरे भी लगाए जाएँगे ! वहीँ पकड़े गए संदिग्ध के अनुसार स्वामी कैलाशानंद ने उससे नौकरी के नाम पर 20 हजार रुपए लिए थे जो न तो लौटाए गए और न ही उसे नौकरी मिली !
अस्मिन् प्रकरणे महामंडलेश्वर: कैलाशनंद: प्रयागराजारक्षकम् धन्यवाद ज्ञापनकथयत् तत आरोपिन् सततं स्वकथनम् परिवर्तयति ! येन सह सः आरक्षकेण निष्पक्षानुसंधानस्य याचना कृतन् कश्चित जनेणारोपिम् संचालितस्याशंकाम् व्यक्तवान् !
इस मामले में महामंडलेश्वर कैलाशानंद ने प्रयागराज पुलिस को धन्यवाद करते हुए कहा कि आरोपित लगातार अपना बयान बदल रहा है ! इसी के साथ उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जाँच की माँग करते हुए किसी व्यक्ति द्वारा आरोपित को संचालित करने की आशंका जताई है !