22.1 C
New Delhi

साधो: परिधानम्, बद्रीनाथ केदारनाथ धामयो आपत्तिपूर्ण टिप्पणिका ! साधु की वेशभूषा, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी !

Date:

Share post:

उत्तराखंडारक्षकः बद्रीनाथ केदारनाथ धामयो विषये अभद्र भ्रामक च् टिप्पणिका कृतं गृहीत्वा एकस्य तथाकथित साधो: विरुद्धम् अभियोगम् पंजीकृतवान् ! सोशल मीडिया इत्यां तथाकथित साधो: चलचित्रम् प्रसरस्यानंतरम् चमोली आरक्षकः इदम् कार्यवहन कृतरस्ति !

उत्तराखंड पुलिस ने बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के विषय में अभद्र और भ्रामक टिप्पणी करने को लेकर एक तथाकथित साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ! सोशल मीडिया पर तथाकथित साधु का वीडियो वायरल होने के बाद चमोली पुलिस ने यह कार्रवाई की है !

अस्मिन् संबंधे उत्तराखंडारक्षकम् प्रति सोशल मीडिया इत्यां अभिज्ञानम् प्रस्तुतं कृतवान् ! यूट्यूबर रोहित पहाड़ी स्व यूट्यूब चैनल रोहित पहाड़ी ब्लॉग इत्यां उत्तराखंडस्य माणा क्षेत्रे एकेन साधुना वार्तालापस्य चलचित्रं प्रस्तुत: कृतवान् स्म !

इस संबंध में उत्तराखंड पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की गई है !यूट्यूबर रोहित पहाड़ी ने अपने यूट्यूब चैनल रोहित पहाड़ी ब्लॉग (Rohit Pahadi Vlog) पर उत्तराखंड के माणा इलाके में एक साधु से बातचीत का वीडियो अपलोड किया था !

अयम् तथाकथित साधु भगवतः बद्रीनाथम् केदारनाथम् प्रति भ्रामक टिप्पणिका करोति स्म ! जनः बद्रीनाथस्य केदारनाथस्य च् नाम्नो: उच्चारणमपि असाधु करोति स्म ! इदृशे ब्लॉगर तं साधुना वार्तालापम् करोति ! साधो: परिचयं शानन्तु विश्वासस्य रूपे अभवत् !

यह तथाकथित साधु भगवान बद्रीनाथ और केदारनाथ के बारे में भ्रामक टिप्पणी कर रहा था ! शख्स बद्रीनाथ और केदारनाथ के नाम का उच्चारण भी गलत कर रहा था ! ऐसे में ब्लॉगर उस साधु से उलझ पड़ता है ! साधु की पहचान शानन्तु विश्वास के तौर पर हुई है !

चलचित्रम् प्रसरस्यानंतरम् नेटिजन्स इत्यां खिन्नतास्ति ! नेटिजन्स साधो: वेश धृतं यं जनम् मौलवी कथन् यस्य विरुद्धं तीक्ष्ण कार्यवहनस्य याचना कृतवान् ! बद्रीनाथे वसित: स्वामी अदृश्यानन्द: धार्मिक टिप्पणिका कर्ता साधो: विरुद्धम् बद्रीनाथ आरक्षिस्थाने प्राथमिकी दत्तवान् !

वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स में नाराजगी है ! नेटिजन्स ने साधु का भेष धरे इस शख्स को मौलवी करार देते हुए इसके खिलाफ सख्त एक्शन की माँग की ! बदरीनाथ में निवास कर रहे स्वामी अदृश्यानंद ने धार्मिक टिप्पणी करने वाले साधु के खिलाफ बदरीनाथ कोतवाली में तहरीर दी !

यस्यानंतरं आरक्षिस्थानारक्षकः संबंधित साधो: विरुद्धमभियोगम् पंजीकृतवान् ! उत्तराखंड आरक्षकः अस्मिन् संबंधे ट्वीट कृत्वाभिज्ञानम् दत्तवान् ! उत्तराखंडारक्षकेण ट्वितरे अलिखत् !

इसके बाद कोतवाली पुलिस ने संबंधित साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ! उत्तराखंड पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी ! उत्तराखंड पुलिस द्वारा ट्विटर पर लिखा गया है !

सोशल मीडिया इत्यां बद्रीनाथ केदारनाथ वा धामयो विषये तथाकथित साधुनाभद्र टिप्पणिका कर्तुं विषयक प्रसृतं चलचित्रस्य संज्ञान नयन् चमोली आरक्षकेण अस्मिन् संबंधे आरक्षिस्थाने श्री बद्रीनाथे शानन्तु विश्वासस्य विरुद्धमभियोगम् पंजीकृत्य वैधानिक कार्यवहन क्रियते !

सोशल मीडिया पर बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम के विषय में तथाकथित साधु द्वारा अभद्र टिप्पणी करने विषयक प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए चमोली पुलिस द्वारा इस संबंध में कोतवाली श्री बद्रीनाथ में शानन्तु विश्वास के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है !

साधु बद्रीनाथ धामम् बदरुद्दीन केदारनाथ धामं च् केदारुद्दीन ज्ञापन् अकथयत् स्म तत तत्र नमाज भवति स्म ! युट्यूबर रोहित पहाड़ी विवादित चलचित्रम् प्रस्तुतं गृहीत्वा क्षमा याचिष्यते !

साधु ने बद्रीनाथ धाम को बदरुद्दीन और केदारनाथ धाम को केदारुद्दीन बताते हुए कहा था कि वहाँ नमाज होता था ! यूट्यूबर रोहित पहाड़ी ने विवादित वीडियो को अपलोड करने को लेकर माफी माँगी है !

रोहित पहाड़ी स्व यूट्यूब फेसबुक च् चैनलतः विवादित चलचित्रम् निर्वर्तवान् ! सः जनै: अपि प्रार्थना कृतरस्ति तत चलचित्रम् प्रसृतं न कुर्वन्तु ! चमोली आरक्षकः अपि जनैः चलचित्रं प्रस्तुतं कृतस्य प्रार्थना कृतरस्ति ! सद्य: आरोपिन् साधु शानन्तु विश्वासस्यान्वेषणम् क्रियते !

रोहित पहाड़ी ने अपने यूट्यूब और फेसबुक चैनल से विवादित वीडियो को हटा दिया है ! उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि उस वीडियो को प्रसारित न करे ! चमोली पुलिस ने भी लोगों से वीडियो को शेयर न करने की अपील की है ! फिलहाल आरोपित साधु शानन्तु विश्वास की तलाश की जा रही है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

सबरीमाला मंदिरम् गन्तुकान् तीर्थयात्रिनः शौचालयस्य जले पचितं भोजनम् परिवेषते स्म अब्दुल: ! सबरीमाला मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को शौचालय के पानी में पका खाना...

केरले सत्ताधारिन् सीपीआईएम इत्या: यूथ विंग इत्यस्य नेता अब्दुल शमीमे सबरीमाला मंदिरम् गन्तुकान् तीर्थयात्रिनः शौचालयस्य जले पचत् भोजनम्...

पुनः गृहागमनकृत्वा आफरीन अभवत् निशा ! घर-वापसी कर आफरीन बनीं निशा !

उत्तर प्रदेशस्य सीतापुर जनपदे एका मुस्लिम बालिका गृहागमनम् कृतास्ति ! गृहागमन कर्ता बालिकायाः नाम आफरीन याधुना निशा नाम्ना...

१५ दिवसानां अभ्यांतरम् हलाल माल इत्या: पूर्ण स्टॉक निर्वर्तु, योगी सर्वकारस्य निर्देश: ! 15 दिन के भीतर हलाल माल का सारा स्टॉक हटाओ, योगी...

उत्तर प्रदेशे हलाल प्रोडक्ट प्रतिबंधस्यानंतरम् तत्रस्य योगी सर्वकारः राज्यस्य सर्वे थोक फुटकर च् विक्रेता: अदिशत् तत ताः १५...

मतदाता सूच्यां स्वनाम पंजीकारयन्तु बांग्लादेशिन: अनाधिकृत प्रवेशका: ! मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएँ बांग्लादेशी घुसपैठिए !

भारते आगत लोकसभा निर्वाचनतः पूर्वम् तृणमूल कांग्रेसस्यैकस्य नेतु: कथनम् कलहम् उत्पादयत् ! टीएमसी नेता रत्ना बिस्वास पश्चिम बंगस्य...