उत्तराखंडस्य उधमसिंहनगर जनपदे नफीस अहमद: नाम्नः शिक्षके विद्यालयस्य जनजातीय छात्राभिः सहावक्षेपस्यारोपमारोप्यत् ! आरोपिन् शिक्षकस्य विरुद्धम् कार्यवहन न भूतेन खिन्न: परिजना: विद्यालयस्य बहिः एकत्रिताः भूत्वा प्रदर्शनम् कृतवन्तः !
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में नफीस अहमद नामक शिक्षक पर स्कूल की जनजातीय छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है ! आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने स्कूल के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया !
ज्ञाप्यते ततारोपिन् शिक्षके द्वे मासे पूर्वमपि अवक्षेपस्यारोपमभवत् स्म ! तु तदा प्रधानाचार्य: कार्यवहनस्यापेक्षा पीड़ित पक्षे भारम् कृत्वा संधि कृतवान् स्म ! मीडिया सूचनापत्राणां अनुसारम्, प्रकरण उधमसिंहनगर जनपदस्य खटीमायां स्थितं राजकीय इंटर कॉलेज झनकटस्यास्ति !
बताया जा रहा है कि आरोपित शिक्षक पर दो महीने पहले भी छेड़छाड़ का आरोप लगा था ! लेकिन तब प्रिसिंपल ने कार्रवाई करने की बजाए पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाकर समझौता करा दिया था ! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज झनकट का है !
अत्र बहवः छात्रा आंग्लभाषा शिक्षकः नफीस मोहम्मदे अवक्षेपस्यारोपमारोप्यन् ! छात्राणाम् आरोपस्यानंतरं तासाम् परिजना: प्रधानाचार्येण मेलनम् कृत्वारोपिन् नफीसस्य विरुद्धम् कार्यवहनकर्तुं अकथयन् स्म ! यद्यपि यस्य अनंतरमपि प्रधानाचार्य: कश्चितैव प्रकारस्य किंचित कार्यवहनम् न कृतवान् !
यहाँ कई छात्राओं ने इंग्लिश टीचर नफीस मोहम्मद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है ! छात्राओं के आरोप के बाद उनके परिजनों ने प्रिसिंपल से मुलाकात कर आरोपित नफीस के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था ! हालाँकि इसके बाद भी प्रिसिंपल ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की !
शिक्षक-अभिभावक संघस्य सदस्या: विद्यालयं प्राप्तवन्तः ! छात्रा: परिजनानां आरोपमस्ति तत नफीस मोहम्मद: आगतानि दिवसानि तेषां पुत्रिभिः अवक्षेप: करोति स्म ! तु यस्यानंतरम् अपि तस्य विरुद्धम् कार्यवहन नाभवत् ! विद्यालयस्य परिवर्तुलता कृतन् छात्राणां परिजना: विद्यालये तालयंत्रम् स्थाप्यवन्तः !
शिक्षक-अभिभावक संघ के सदस्य स्कूल पहुँचे ! छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि नफीस मोहम्मद आए दिन उनकी बेटियों से छेड़छाड़ करता था ! लेकिन इसके बाद भी उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई ! स्कूल का घेराव करते हुए छात्राओं के परिजनों ने स्कूल में ताला जड़ दिया !
उत्पातं बर्धितुं दर्शारक्षक प्रशासनम् एसडीएम चवसरे प्राप्त्वा प्रकरण शांत: कारितवन्तः ! तत्रैवावसरे उपस्थिता: थारू जनजात्या: १३ छात्रा: एसडीएम एएसआई इत्यो: संमुखम् स्व पक्षम् धृतवत्य: ! एका पीड़िता बालिकायाः अभिभावकस्य कथनमस्ति तत नफीस मोहम्मद: द्वे मासे पूर्वमपि तस्य पुत्र्यावक्षेप: कृतरासीत् !
हंगामा बढ़ता देख पुलिस प्रशासन और एसडीएम ने मौके पर पहुँचकर मामला शांत कराया ! वहीं मौके पर मौजूद थारू जनजाति की 13 छात्राओं ने एसडीएम और एएसआई के सामने अपना पक्ष रखा ! एक पीड़ित लड़की के अभिभावक का कहना है कि नफीस मोहम्मद ने दो महीने पहले भी उनकी बेटी से छेड़छाड़ की थी !
तु तदा प्रधानाचार्य: ग्राम प्रधान: च् मेलित्वा तस्मिन् संधिकर्तुं भारम् कृतवन्तौ स्म ! अनन्तरे संधि अभवत् स्म ! ज्ञापयतु तत पीड़िता: छात्रा: प्रति महिलाभिभावका: आरक्षिस्थानमारक्षकम् लिखित अपवादम् दत्तास्ति !
लेकिन तब प्रिंसिपल और ग्राम प्रधान ने मिलकर उनपर समझौता करने के लिए दबाव बनाया था ! बाद में समझौता हो गया था ! बता दें कि पीड़ित छात्राओं की ओर से महिला अभिभावकों ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत दी है !
अस्मिनपवादे आंग्लभाषा शिक्षकः नफीस मोहम्मदे अवक्षेप:, बालिका: एकांते आहूतं, धर्मांतरणम्, वार्ता न स्वीकृते अनुत्तीर्ण कृतस्य भर्त्सकः समेतं बहु प्रकारस्य गम्भीर्यारोपम् आरोप्यन् ! तत्रैवास्मिन् पूर्ण प्रकरणे एसडीएम रवींद्र सिंह विष्ट: आरोपिन् शिक्षकस्य विरुद्धम् कार्यवहन न भूते खिन्नता व्यक्तवान् !
इस शिकायत में अंग्रेजी शिक्षक नफीस मोहम्मद पर छेड़छाड़, लड़कियों को अकेले बुलाने, धर्मांतरण, बात न मानने पर फेल करने की धमकी समेत कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं ! वहीं इस पूरे मामले में एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई !
सः अकथयत् तत प्रधानाचार्य: शिक्षा विभागम् पत्रम् लिखित्वारोपिन् शिक्षकः नफीस अहमदम् सस्पेंड कर्तुं अकथयत् ! अवक्षेपस्य प्रकरणम् शिथिलतायां नयकः प्रधानाचार्यस्य विरुद्धम् यदि अपवादम् मेलयति तु तेनापि अस्य विद्यालयस्य स्थान्तरणस्य कार्यवहनं करिष्यते !
उन्होंने कहा है कि प्रिंसिपल ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर आरोपित शिक्षक नफीस मोहम्मद को सस्पेंड करने के लिए कहा गया है ! छेड़छाड़ के मामले को हल्केपन में लेने वाले प्रिंसिपल के खिलाफ यदि शिकायत मिलती है तो उसे भी इस स्कूल से हटाने की कार्रवाई की जाएगी !
लेख साभार-ऑप इंडिया