पश्चिम बंगे शनिवासरम् (११ मार्च २०२३) मुर्शिदाबाद जनपदे वंदे भारत एक्सप्रेस इत्यां प्रस्तरघातमभवत् ! घटनायाः काळम् ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ीतः भूत्वा हावड़ागच्छति स्म्, तदा फरक्का सेतो: पार्श्व धूमयाने प्रस्तर घातमभवत् !
पश्चिम बंगाल में शनिवार (11 मार्च 2023) को मुर्शिदाबाद जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई ! घटना के वक्त ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से होकर हावड़ा आ रही थी, तभी फरक्का ब्रिज के पास ट्रेन पर पथराव हुआ !
घटनायां धूमयानस्य सी-३१ कक्षस्य दर्पण क्षतिग्रस्तमभवत् ! प्रकरणस्यानुसंधानम् क्रियते ! पूर्वी रेलवे इत्या: सीपीआरओ कौशिक मित्राकथयत्, इदम् बहु दुर्भाग्यपूर्णम् घटनास्ति ! घटनायाः अनुसंधानम् कारिष्यते !
घटना में ट्रेन के सी-31 कोच के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं ! मामले की जाँच की जा रही है ! पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है ! घटना की जाँच कराई जाएगी !
यस्यातिरिक्तं भविष्ये अस्य प्रकारस्य घातम् नासि यस्मै जनान् जागरूक करिष्यन्ते ! रेलवे घटनायाः अनुसंधानस्याज्ञाम् दत्तवान् ! धूमयानस्य यात्रिनः अस्मिन् संबंधे हावड़ा प्राप्तस्यानंतरम् स्वापवादम् दत्तवन्तः !
इसके अलावा भविष्य में इस तरह के हमले न हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा ! रेलवे ने घटना की जाँच के आदेश दिए हैं ! ट्रेन के यात्रियों ने इस संबंध में हावड़ा पहुँचने के बाद अपनी शिकायत दी !
ते खिन्नता व्यक्तनकथयन् तत यं प्रकारम् वंदे भारत एक्सप्रेस इत्यां भवति पुनः-पुनः घातै: तेन भयं अनुभूतं आरभन् ! ज्ञापयतु तत बंगे वंदे भारत एक्सप्रेस इतम् पीएम मोदी ३० दिसंबर मासम् हरितध्वजमदर्शयत् स्म् !
उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह वंदे भारत एक्सप्रेस पर हो रहे बार-बार हमलों से उन्हें डर लगने लगा है ! बता दें कि बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने 30 दिसंबर को हरी झंडी दिखाई थी !
यस्यानंतरम् अस्मिन् धूमयाने घातस्येदम् तृतीय घटनास्ति ! धूमयान संचालनस्य केचन दिवसं अनंतरम् मालदायां पुनः च् किशनगंजे धूमयानस्य कक्षेषु प्रस्तरमक्षिपन् स्म् ! अभिज्ञानस्यानुरूपम् (२ जनवरी २०२३) सायं अपि वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ीतः हावड़ा पुनरागच्छति स्म् !
इसके बाद इस ट्रेन पर हमले की यह तीसरी घटना है ! ट्रेन संचालन के कुछ दिन बाद मालदा और फिर किशनगंज में ट्रेन के डिब्बों पर पत्थर फेंके गए थे ! जानकारी के मुताबिक, (2 जनवरी 2023) शाम भी वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही थी !
तदा, मालदा जनपदस्य कुमारगंजस्य पार्श्वाज्ञात जनाः धूमयाने प्रस्तरमक्षिपन् स्म् ! प्रस्तरघातस्य कारणम् धूमयानस्य कक्ष सी-१३ इत्या: द्वारम् क्षतिमभवत् सहैव वातायने अपि भंग: आगतवान् स्म् !
तभी, मालदा जिले के कुमारगंज के पास अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके थे ! पथराव के कारण ट्रेन के कोच सी-13 के दरवाजे को नुकसान हुआ साथ ही विंडो में भी दरार आ गई थी !
ज्ञापयतु तत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ३० दिसंबर २०२२ तमम् वीडियो कांफ्रेंसिंग इति माध्यमेन पश्चिम बंगम् प्रथम वंदे भारत एक्सप्रेस धूमयानस्योपहार: दत्तरासीत् ! इदम् धूमयान हावड़ायाः जलपाईगुड़ी इत्या: मध्यारंभ कृतवान् स्म् !
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी थी ! यह ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चालू की गई थी !
धूमयानस्योद्घाटनम् हेतु आयोजिते कार्यक्रमे, ममता बनर्जी यदा मंचम् प्रति बर्धति स्म् तदा तत्रोपस्थिता: जनाः जय श्री राम इत्या: उद्घोषानि क्रियन्ते स्म् ! एतेषां उद्घोषाणां कारणं ममता बनर्जी मंचे तिष्ठेन न कृतवती स्म् ! पूर्ण कार्यक्रमस्य काळम्, सा धूमयानपत्तनस्य पार्श्व स्थितं आसंदिकासु अतिष्ठत् स्म् !
ट्रेन के उद्घाटन हेतु आयोजित कार्यक्रम में, ममता बनर्जी जब मंच की ओर बढ़ रहीं थीं तब वहाँ मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए थे ! इन नारों के कारण ममता बनर्जी ने मंच में बैठने से मना कर दिया था ! पूरे कार्यक्रम के दौरान, वह प्लेटफॉर्म के पास लगी कुर्सियों में बैठीं थीं !