पश्चिमबंगे द केरल स्टोरी चलचित्रं अवरोधयत् ! प्रदेशस्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अकथयत् तत इदृशं निर्णयं राज्ये द्वेष हिंसा चवरोधनस्य शांति स्थिर धृतस्य दृष्टिगत नयवान् !
पश्चिम बंगाल में द केरल स्टोरी फिल्म को बैन कर दिया गया है ! प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसा फैसला राज्य में नफरत और हिंसा रोकने और शांति बरकरार रखने के लिहाज से लिया गया है !
ज्ञापयतु ततेदम् द केरल स्टोरी चलचित्रस्य कथानक आईएसआईएस इत्यां सम्मिलित कर्ता: बालिकाभि: सह घटित घटनासु आधृतम् अस्ति ! यस्मिन् प्रदर्शयत् तत कीदृशं एकस्य कार्यसूच्या: अनुरूपम् द्वितीय धर्मस्य बालिका: हृदयपरिवर्तित्वा इस्लाम स्वीकारिते !
बता दें कि यह द केरल स्टोरी फिल्म की कहानी ISIS में शामिल की जाने वाली लड़कियों के साथ घटित घटनाओं पर आधारित है ! इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक एजेंडे के तहत दूसरे धर्म की लड़कियों को बहलाकर इस्लाम कबूल करवाया जाता है !
पुनः ताभिः आतंकी कृत्वा आईएस प्रेषन्ते ! चलचित्रे अदा शर्मा शालिनी उन्नीकृष्णन्या: चरित्रं अभिनयत् ! शालिनी ता चरित्रं अस्ति यया प्रीत्या: लोभः दत्वा प्रथम इस्लामम् निकषा आनीते !
फिर उन्हें आतंकी बनाकर IS भेज दिया जाता है ! फिल्म में अदा शर्मा ने शालिनी उन्नीकृष्णन का रोल निभाया है ! शालिनी वो किरदार है जिसे प्यार का झाँसा देकर पहले इस्लाम के करीब लाया जाता है !
पुनः गर्भयुक्त कृत्वा इस्लाम इति स्वीकारिते यस्यानंतरम् च् तया आईएस गमनस्य प्रशिक्षणं दत्वा सीरिया इति प्रेषिते ! अस्य चलचित्रं गृहीत्वा बहुसु राज्येषु कलहमस्ति !
फिर प्रेगनेंट करके इस्लाम कबूल करवाया जाता है और इसके बाद उसे IS जाने की ट्रेनिंग देकर सीरिया भेज दिया जाता है ! इस फिल्म को लेकर कई राज्यों में बवाल है !
कुत्रैव अस्य चलचित्रस्य प्ररोचकं विदीर्त्वा नारा-ए-तकबीर अल्लाहु अकबर इत्या: उद्घोषानि क्रियन्ते तु कुत्रैव यस्य प्ररोचकम् स्थापने भर्त्सकः दीयन्ते !
कहीं इस फिल्म के पोस्टर फाड़कर नारा-ए-तकबीर और अल्लाहु अकबर के नारे लगाए जा रहे हैं तो कहीं इसका पोस्टर लगाने पर धमकी दी जा रही है !
तमिलनाडु इत्यां सर्वकारेण याचना भवति तत अस्य चलचित्रं प्रतिबंधितुं करोतु यद्यपि थियेटर स्वामिन: स्वयमेव येन प्रदर्शयेण न कृतवन्तः ! तत्रैव सम्प्रति पश्चिम बंगस्य मुख्यमंत्री स्वयं यस्मिन् प्रतिबंधस्योद्घोषम् कृतवान् !
तमिलनाडु में तो सरकार से अपील हो रही है कि इस फिल्म को बैन किया जाए जबकि थिएटर मालिकों ने खुद ही इसे चलाने से मना कर दिया है ! वहीं अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने खुद इस पर प्रतिबंध का ऐलान कर दिया है !
स्मरण ददातु तत यस्मात् पूर्वम् ममता बनर्जी रामनवम्यां हिन्दुभिः अकथयत् स्म तत ताः मुस्लिम क्षेत्रेषु न गच्छन्तु कुत्रचित् इदृशेण कृतेन स्थितिमसाधु भवितुं शक्नोति !
याद दिला दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने रामनवमी पर हिंदुओं से कहा था कि वो मुस्लिम इलाकों में न जाएँ क्योंकि ऐसा करने से माहौल बिगड़ सकता है !
सा शिबपुरे उद्दत हिंसायाः अनंतरम् स्व कथने इयमपि अकथयत् स्म तत रमजाने मुस्लिम कश्चितासाधु कार्यम् न करोति ! सा मुस्लिम समुदायस्य जनैः इयमपि अकथयत् स्म तत ताः अल्लाहतः प्रार्थना कुर्वन्तु ततोत्पात कर्ता: कश्चित मूल्ये नावशेष्यवान् !
उन्होंने शिबपुर में भड़की हिंसा के बाद अपने बयान में यह भी कहा था कि रमजान में मुस्लिम कोई गलत काम नहीं करते है ! उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से ये भी कहा था कि वो अल्लाह से दुआ करें कि दंगा करने वाले किसी कीमत पर न बचें !