नवम: सिख गुरुतेगबहादुरस्य चतुःशतानि प्रकाश पर्वस्यावसरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: शनिवासरम् प्रातः शीशगंज गुरुद्वारा प्राप्त: तत्र च् स्व मस्तकं नमित: ! प्रधानमंत्री जनान् प्रकाश पर्वस्य शुभाशयः अपि दत्त: !
नौवें सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह शीशगंज गुरुद्वारा पहंचे और वहां अपना माथा टेका ! प्रधानमंत्री ने लोगों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं भी दीं !

पीएम कथितः तत गुरुतेगबहादुर: अत्याचारस्य एवमानाचारस्य विरुद्धम् नमनेन न कृतवान ! अस्य बलिदानं वयं सर्वान् शक्ति एवं प्रेरणा ददामः !
क ने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने अत्याचार एवं अन्याय के खिलाफ झुकने से इंकार कर दिया ! इनका बलिदान हम सभी को ताकत एवं प्रेरणा देता है !

गुरुतेगबहादुरं स्व श्रद्धांजलि दत्तमानः प्रधान मंत्री कथितः गुरुतेगबहादुरस्य चतुःशतानि प्रकाशपर्वस्य इति अवसरे अहम् गुरुतेगबहादुर महाशयस्य संमुखम् मस्तकं नमामि !
गुरु तेग बहादुर को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के इस अवसर पर मैं श्री गुरु तेग बहादुर जी के सामने माथा टेकता हूँ !

एकलस्य जनानां सेवा स्व साहसाय च् अस्य संपूर्ण विश्वे सम्मानमस्ति ! प्रधानमंत्री स्व केचन चित्राणि अपि ट्वीत कृतः, यस्मिन् ते मस्तकं नमितुम् दृश्यन्ते !
हाशिये के लोगों की सेवा और अपने साहस के लिए इनका दुनिया भर में सम्मान है ! प्रधानमंत्री ने अपनी कुछ तस्वीरें भी ट्वीट की हैं, जिनमें वे माथा टेकते नजर आ रहे हैं !
प्रधानमंत्री कार्यालयस्य सूत्राणामनुरूपम् मोदी: यं कालम् गुरुद्वारा गतः, तं कालम् मार्गेषु कश्चित प्रकारस्य आरक्षकः व्यवस्थां न कृतवान स्म साधारण जनान् च् सुविधाम् दृष्यमानः नैव अवरोधकम् स्थापितानि स्म !
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, मोदी जिस समय गुरुद्वारा गए, उस समय सड़कों पर किसी तरह का पुलिस बंदोबस्त नहीं किया गया था और आम लोगों की सुविधा को देखते हुए ना ही अवरोधक लगाए गए थे !
प्रधानमंत्री इति कालम् मास्क इति धारित: स्म तथा सः तत्र विधिवत प्रकारेण पूजनमर्चनम् कृतः तत्र च् उपस्थितः जनानां अभिवादनमपि कृतवान ! तेन सह इति अवसरे भाजपायाः राष्ट्रीय सचिवः आरपी सिंह: अपि उपस्थितः आसन् !
प्रधानमंत्री ने इस दौरान मास्क पहन रखा था तथा उन्होंने वहां विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन भी किया ! उनके साथ इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आर पी सिंह भी मौजूद थे !
पूर्व वर्षम् गुरुतेगबहादुरस्य पुण्यतिथौ पीएम गुरुद्वारा रकाबगंज अकस्मात् प्राप्तवान स्म सर्वोच्च बलिदानदाता गुरुतेगबहादुरं च् श्रद्धांजलि अर्पित कृतः !
पिछले साल गुरु तेग बहादुर की पुण्यतिथि पर पीएम गुरुद्वारा रकाबगंज अचानक पहुंच गए थे और सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित की !
केंद्र सर्वकार: पूर्व वर्षम् गुरुतेगबहादुरस्य चतुः शतानि प्रकाशपर्वम् हर्षोल्लासेन सह मान्यस्य निर्णयम् कृतः स्म ! अस्यानुक्रमे प्रधानमंत्रिण: अध्यक्षतायाम् गठित उच्चस्तरीय समित्या: पूर्व दिवसानि एकम् गोष्ठिमपि अभवत् स्म !
केंद्र सरकार ने पिछले साल गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व को धूमधाम के साथ मनाने का फैसला किया था ! इस सिलसिले में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की पिछले दिनों एक बैठक भी हुई थी !