कोरोनायां देहल्या: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल: राष्ट्रीय राज्यधानी स्थितं स्व सर्वकारी भवनस्य सौंदर्यीकरणे ४४.७८ कोटि रूप्यकाणि व्ययं कृतवान् ! अर्थतः निर्मित भवनं शोभनम् कृते इयत् रूप्यकाणि अव्ययत् !
कोरोना में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित अपने सरकारी बँगले के सौंदर्यीकरण पर 44.78 करोड़ रुपए खर्च कर दिए ! यानी, बने-बनाए बँगले को सुंदर बनाने में इतने रुपए फूँक दिए गए !
अस्य रहस्योद्घाटनस्यानंतरम् भाजपा सीएम आवासस्य बहिः प्रदर्शनम् कृतवान् ! अस्मिन् काळम् सुरक्षाकर्मिनः समाघातम् कृतवन्तः ! देहली भाजपायाः महासचिव कुलजीत चहल: अस्य रहस्योद्घाटनस्यानंतरम् सीएम हाउस प्राप्तवान् !
इस खुलासे के बाद भाजपा ने सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया ! इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने धक्का-मुक्की की ! दिल्ली भाजपा के महासचिव कुलजीत चहल इस खुलासे के बाद सीएम हाउस पहुँचे !
सः अकथयत् तत ते यस्य विगणितुं आगतवान् स्म ! अस्मिन् काळम् सीएम हाउस इत्या: बहिः नियुक्ताः सुरक्षाकर्मिन: तेन सह समाघातम् कृतवन्तः ! तेन सहैव न, मीडिया इत्या सहापि समाघातम् अभवन् !
उन्होंने कहा कि वे इसका हिसाब माँगने आए थे ! इस दौरान सीएम हाउस के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की ! उनके साथ ही नहीं, मीडिया के साथ भी धक्का-मुक्की की गई !
सुरक्षाकर्मिभिः दंडै: घातस्य अपि आरोपम् आरोप्यते ! वस्तुतः, देहल्या: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालम् गृहीत्वा टाइम्स नाउ नवभारत वृहत् रहस्योद्घाटनम् कृतवान् ! ऑपरेशन शीशमहल नामकम् कार्यक्रमे इदं रहस्योद्घाटनम् कृतवान् !
सुरक्षाकर्मियों द्वारा लाठियों से हमले का भी आरोप लगाया जा रहा है ! दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर Times Now Navbharat ने बड़ा खुलासा किया है ! ऑपरेशन शीशमहल नामक शो में ये खुलासा किया गया !
चैनल इति ज्ञाप्तवान् तत आपस्य संयोजक: अरविंद केजरीवाल: कोरोना काळस्य काळम् राष्ट्रीय राज्यधानी स्थितं स्वसर्वकारी भवनस्य सौंदर्यीकरणे ४४.७८ कोटि रूप्यकाणि व्ययं कृतवान् !
चैनल ने बताया है कि AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कोरोना काल के दौरान राष्ट्रीय राजधानी स्थित अपने सरकारी बँगले के सौंदर्यीकरण पर 44.78 करोड़ रुपए खर्च कर दिए !
भौमवासरस्य (२५ अप्रैल २०२३) सायं प्रसरीतं कार्यक्रमे टाइम्स नाउ नवभारत अभिज्ञानम् दत्तवान् तत सीएम आवासे ८-८ लक्ष रूप्यकस्य जवनिका: स्थाप्यवतः ! केवल्यं जवनिकासु एव १ कोटि रूप्यकाणि व्ययं कृतवान् ! पूर्ण २३ जवनिकानां आदेशम् दत्तवान् स्म !
मंगलवार (25 अप्रैल, 2023) की शाम को प्रसारित किए गए शो में टाइम्स नाउ नवभारत ने जानकारी दी कि CM आवास में 8-8 लाख रुपए के पर्दे लगाए गए ! केवल पर्दों पर ही 1 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए ! कुल 23 पर्दों का ऑर्डर दिया गया था !
येषुतः केचन अधुनापि स्थापने अवशेषाणि सन्ति केचन च् स्थाप्यवत: ! आरंभे ८ जवनिका: स्थाप्यवत:, येषां मूल्य ४५ लक्ष रूप्यकाणि आसीत् ! द्वितीय चरणे १५ जवनिकानां आदेशम् दत्तवान्, यानि ५१ लक्ष रूप्यकस्यासन् !
जिनमें से कुछ अभी लगने बाकी हैं और कुछ लगाए दिए गए हैं ! शुरुआत में 8 पर्दे लगाए गए, जिनकी कीमत 45 लाख रुपए थी ! दूसरे चरण में 15 पर्दों का ऑर्डर दिया गया, जो 51 लाख रुपए के थे !
इयतेव न, मुख्यमंत्री आवासे स्थापनाय वियतनामतः मार्बल अक्रयत् ! येन डियोर पर्ल मार्बल इति वद्यते, यत् उच्च गुणवत्तायाः भवति ! यस्य मूल्य १५ लक्ष रूप्यकाणि भवति ! सहैव येन स्थापनायापि पृथक रूपेण फिटिंग इति क्रियते !
इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री आवास में लगाने के लिए वियतनाम से मार्बल मँगाया गया ! इसे डियोर पर्ल मार्बल बोला जाता है, जो सुपीरियर क्वालिटी का होता है ! इसकी कीमत 15 लाख रुपए होती है ! साथ ही इसे लगाने के लिए भी अलग तरीके से फिटिंग की जाती है !
आपस्य राज्यसभा सांसद: राघव चड्ढा अस्मिन् स्पष्टता दत्तन् अकथयत् तत अरविंद केजरीवाल: आंदोलनतः निःसृत: नेता सन्ति कश्चित च् दीन: नास्ति ! सः अकथयत् तत भवनम् १९४२ तमस्य निर्मितमस्ति !
AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल आंदोलन से निकले नेता हैं और कोई फकीर नहीं है ! उन्होंने कहा कि वो बँगला 1942 का बना है !
तत्र छदितः जलम् पतति स्म वृद्धान् च् पीड़ा भवति स्म ! चड्ढा सीएम भवनम् सर्वकारी भवनं ज्ञापन् पीएम आवासम् प्रति वार्ता कृतस्य उपदेशम् दत्तवान् ! देहल्यां भाजपायाः प्रदेशाध्यक्ष: वीरेंद्र सचदेवाकथयत् !
वहाँ छत से पानी टपकती थी और बुजुर्गों को परेशानी होती थी ! चड्ढा ने सीएम हाउस को सरकारी बँगला बताते हुए पीएम आवास के बारे में बात करने की सलाह दी ! दिल्ली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा !
स्वम् आम आदमी कथक: अरविंद केजरीवाल: स्वगृहे सौंदर्यीकरणस्य नामनि जनस्य ४४.७८ कोटि रूप्यकाणि क्षतिग्रस्तम् कृतवान् ! अरविंद केजरीवालमाम आदमी दळं च् लज्जागमनीय: ! इदृश: पाखंडिम् आम आदमी भ्रष्टाचारिन् जनम् देहल्या: मुख्यमंत्री स्थितुं रमस्य कश्चिताधिकार: नास्ति !
खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर रिनोवेशन के नाम पर जनता के 44.78 करोड़ रुपए बर्बाद कर डाले ! अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को शर्म आनी चाहिए ! ऐसे ढोंगी आम आदमी और भ्रष्टाचारी व्यक्ति को दिल्ली का मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है !