35.7 C
New Delhi

सीएम योगी ने शहीद वीरेंद्र सिंह यादव के परिजनों को 50 लाख रुपये की मदद देने का किया ऐलान

Date:

Share post:

अरुणाचल प्रदेश में हुए उग्रवादी हमले में यूपी के मैनपुरी में रहने वाले शहीद नायब सूबेदार वीरेंद्र सिंह यादव को योगी सरकार ने 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर शहीद वीरेंद्र सिंह को नमन करते हुए यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी शहादत को नमन करते हुए कहा है कि,

“मां भारती की सेवा करते शहीद हुए मैनपुरी निवासी सेना के जवान वीरेंद्र सिंह के बलिदान को उत्तर प्रदेश की जनता नमन करती है। यूपी सरकार उनके परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मैनपुरी की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर होगा।

मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि “अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों के कायरतापूर्ण कृत्य में वीरगति को प्राप्त हुए बीरेन्द्र सिंह के शौर्य और वीरता को कोटि-कोटि नमन। राष्ट्र रक्षार्थ आपका बलिदान अतुल्य है। हम आपकी वीरता और राष्ट्र सेवा भाव के समक्ष श्रद्धावनत हैं। जय हिंद!

आपको बता दें कि, शहीद वीरेंद्र सिंह को 1985 में असम राइफल्स यूनिट में राइफल मैन पद पर तैनाती मिली थी। हाल में ही वे गांव से छुट्टी समाप्त करके ड्यूटी पर वापस लौटे थे। बीते रविवार की सुबह वीरेंद्र ने अपनी पत्नी से बातचीत में कहा था कि उनकी ड्यूटी पानी के टैंकर पर लगी हुई है, उस पर जा रहा हूं। इतना कहते हुए उन्होंने फोन काट दिया। उसके कुछ ही देर बाद यूनिट से फोन आया कि आपके पति उग्रवादी हमले में शहीद हो गए हैं। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी-बच्चे सदमे में डूब गए। बता दें कि, शहीद वीरेंद्र सिंह की एक पत्नी और तीन बेटे हैं। शहीद का बड़ा बेटा एनडीआरएफ में तैनात है। दूसरा बेटा किसानी करता है। जबकि तीसरा और सबसे छोटा बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है। इस घटना से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

कन्हैया लाल तेली इत्यस्य किं ?:-सर्वोच्च न्यायालयम् ! कन्हैया लाल तेली का क्या ?:-सर्वोच्च न्यायालय !

भवतम् जून २०२२ तमस्य घटना स्मरणम् भविष्यति, यदा राजस्थानस्योदयपुरे इस्लामी कट्टरपंथिनः सौचिक: कन्हैया लाल तेली इत्यस्य शिरोच्छेदमकुर्वन् !...

१५ वर्षीया दलित अवयस्काया सह त्रीणि दिवसानि एवाकरोत् सामूहिक दुष्कर्म, पुनः इस्लामे धर्मांतरणम् बलात् च् पाणिग्रहण ! 15 साल की दलित नाबालिग के साथ...

उत्तर प्रदेशस्य ब्रह्मऋषि नगरे मुस्लिम समुदायस्य केचन युवका: एकायाः अवयस्का बालिकाया: अपहरणम् कृत्वा तया बंधने अकरोत् त्रीणि दिवसानि...

यै: मया मातु: अंतिम संस्कारे गन्तुं न अददु:, तै: अस्माभिः निरंकुश: कथयन्ति-राजनाथ सिंह: ! जिन्होंने मुझे माँ के अंतिम संस्कार में जाने नहीं दिया,...

रक्षामंत्री राजनाथ सिंहस्य मातु: निधन ब्रेन हेमरेजतः अभवत् स्म, तु तेन अंतिम संस्कारे गमनस्याज्ञा नाददात् स्म ! यस्योल्लेख...

धर्मनगरी अयोध्यायां मादकपदार्थस्य वाणिज्यस्य कुचक्रम् ! धर्मनगरी अयोध्या में नशे के कारोबार की साजिश !

उत्तरप्रदेशस्यायोध्यायां आरक्षकः मद्यपदार्थस्य वाणिज्यकृतस्यारोपे एकाम् मुस्लिम महिलाम् बंधनमकरोत् ! आरोप्या: महिलायाः नाम परवीन बानो या बुर्का धारित्वा स्मैक...