34.1 C
New Delhi

सीएम योगी ने प्रदेश की जनता को दिया बड़ा संदेश, कहा- ‘हाथ धोना रोके कोरोना’

Date:

Share post:

पूरी दुनिया इस समय कोरोना संक्रमण से लड़ रही है। कोरोना से बचाव का एक मात्रा उपाय है बार बार हाथ धोना। 15 अक्टूबर को साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्लोबल हैंडवॉश डे मनाया जाता है। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश में हाथ धोने को लेकर संदेश दिया है और जागरूकता फैलाने की कोशिश की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में #HathDhonaRokeCorona हैशटैग के माध्यम से हैंड हाइजीन बनाए रखने की जरूरत और कोरोना से युद्ध में इसकी महत्ता के विषय में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री ने अपनी एक तस्वीर जिसमें वे हाथ धोते दिख रहे हैं ट्वीट की है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा , “कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ कर ही इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। ‘स्वच्छ हाथ’ कोरोना से बचाव का सबसे सहज माध्यम हैं। आइए, आज ‘Global Hand Washing Day’ पर कोरोना पर विजय सुनिश्चित करने हेतु नियमित अंतराल पर अपने हाथों को धोने का प्रण लें।”

बता दें कि इस मौके पर प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में सुबह 10 से 12 बजे तक कर्मचारियों के हाथ धुलवाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसके अलावा यूपी विधानसभा और सचिवालय में भी कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हैंडवॉश करते हुए दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

मुख्तार अंसारिण: पुत्रस्य याचना, मृत्यो: न्यायिकानुसंधानस्याज्ञा ! मुख्तार अंसारी के बेटे की डिमांड, मौत की न्यायिक जाँच का आदेश !

गाजीपुरे, मऊ इत्यां वाराणस्यां चातंकस्य पर्याय रमेत् दस्यो: मुख्तार अंसारिण: गुरूवारम् (२८ मार्च,२०२४) बांदा कारागारे हृदयाघातागच्छत्, यस्यानंतरम् चिकित्सालये...

मोहम्मद सैयद: पुरातन मित्रम् प्रणीत तेजाम् छलेणाहूयाहन् ! मोहम्मद सैयद ने पुराने दोस्त प्रणीत तेजा को धोखे से बुला कर मार डाला !

हैदराबादे एकः २० वर्षीय: युवकः प्रवीण तेजा इत्यस्य ग्रीवा कर्तित्वा वध: अकरोत् ! वधस्य आरोप: तस्य मित्रम् मोहम्मद...

हिंदू बालकौ वधिकौ साजिदस्य परिजना: कुर्वन्ति पृथक-पृथक दृढ़कथनानि ! हिंदू बच्चों के हत्यारे साजिद के परिजन कर रहे अलग-अलग दावे !

उत्तरप्रदेशस्य बदायूं इत्यां १९ मार्च २०२४ तमम् २ हिंदू बालकयो: ग्रीवा कर्तनस्य मुख्यारोपिन् साजिदमारक्षकः अग्रिम दिवसं एके समाघाते...

देशस्य पृथक-पृथक अंशेषु लव जिहादस्य प्रकराणि ! देश के अलग-अलग हिस्से में लव जिहाद के प्रकरण !

देशस्य पृथक-पृथक क्रोणतः लव जिहादस्य सततं घटना: संमुख: आगच्छन्ति ! कश्चितेण इच्छायास्य प्रकारस्य कार्याणि कर्तृन् विध्या: भय: न...