27.1 C
New Delhi

लखनऊ में बढ़ते वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए जिलाधिकारी ने बुलाई आपात बैठक

Date:

Share post:

लखनऊ शहर की हवा प्रदूषित होने लगी है। सड़कों पर उड़ती धूल और वाहनों के प्रदूषण के चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को राजधानी का एक्यूआइ 260 रिकॉर्ड किया गया। शहर में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आपात बैठक बुलाई। जिलाधिकारी ने नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, निर्माण एजेंसियों, औद्योगिक संगठनों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बैठक की। इस बैठक में अधिकारियों समेत मौजूद सभी प्रतिनिधियों को धूल व अन्य प्रकार के वायु प्रदूषणों पर नियंत्रण पाने के के दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निर्देश देते हुए कहा कि, विशेष रूप से सभी विभागों से संबंधित निर्माण इकाइयों द्वारा निर्माण स्थलों पर ग्रीन नेट, एंटी स्मोक गन, पीटीजेड कैमरा, सेल्फ डस्ट कंट्रोल ऑडिट, पानी के छिड़काव की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। जिससे आने वाले समय में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके। साथ ही डीएम अभिषेक प्रकाश ने इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन प्रदूषण पर प्रभावी कार्रवाई के लिए रविवार से विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही आने वाले समय में खेतों में जलने वाली पराली को लेकर अभी से जागरुकता अभियान चलाने की बात कही।

वहीं, बैठक में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि निर्माण स्थलों पर पानी का छिड़काव एसटीपी से अवमुक्त ट्रीटेड वॉटर से किया जाना है। सभी निर्माण इकाइयां इसके लिए नगर निगम द्वारा संचालित कंट्रोल रूम से संपर्क कर शोधित जल प्राप्त करें। किसी भी दशा में छिड़काव के लिए भूगर्भ जल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

काङ्ग्रेस्-पक्षः प्रथमवारं मुस्लिम्-आरक्षणम् आनयत्-भाजपा ! कांग्रेस ही लेकर आई थी पहली बार मुस्लिम आरक्षण-भाजपा !

कर्णाटके काङ्ग्रेस्-पक्षस्य प्रचारयन्त्रं स्वसंरक्षणार्थं सामाजिकमाध्यमेषु सक्रियम् अस्ति। एतेषां सर्वान् मुस्लिम्-जनान् आरक्षणे स्थापयितुं कार्यं काङ्ग्रेस्-पक्षेन न कृतम्, अपितु देवेगौडा-सर्वकारेण...

बिलाल् हुसैन् नामकः हिन्दुनाम्ना बालिकानां कृते अश्लीलसन्देशान् प्रेषयति स्म। बिलाल हुसैन हिंदू नामों से लड़कियों को भेजता था अश्लील मैसेज !

अस्साम्-राज्यस्य राजधान्यां गुवाहाटी-नगरे आरक्षकैः मोहम्मद् बिलाल् हुसैन् नामकः अपराधी गृहीतः। बिलाल् एकं बालिकाम् तस्याः मित्राणि च सैबर्स्टाल्किङ्ग् करोति...

नूह्-नगरस्य जाहिद्, मज्लिश्, शाहिद् च 19 वर्षीयां बालिकाम् अगृह्णन् ! 19 साल की लड़की को उठा ले गए नूंह के जाहिद, मजलिश और शाहिद...

हरियाणा-राज्यस्य पल्वाल्-नगरे 19 वर्षीयां महिलां अपहरणं कृत्वा त्रयः पुरुषाः सामूहिक-बलात्कारं कृतवन्तः इति कथ्यते। ततः सा बालिका मारितुम् अशङ्किता...

मोदीः 40 कोटिजनान् दारिद्र्यात् मुक्तं कृतवान्, लिबरल मीडिया तस्य निन्दाम् अकुर्वन्-जेमी डिमन् ! मोदी ने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला, लिबरल मीडिया...

अमेरिकादेशस्य बहुराष्ट्रीयसंस्थायाः जे. पी. मोर्गन् चेस् इत्यस्य सी. ई. ओ. जेमी डिमोन् इत्येषः भारतस्य प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्रमोदिन् बहु प्रशंसा...