26.1 C
New Delhi

गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर ED ने मारा छापा, 11 लाख के पुराने नोट समेत कई अहम दस्तावेज बरामद

Date:

Share post:

जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा बढ़ता जा रहा है। ईडी की टीमों ने बुधवार को गायत्री प्रजापति के लखनऊ, अमेठी समेत सात ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजनौर रोड स्थित गायत्री के बेटे की कंपनी के ऑफिस, हैवेलक रोड स्थित गायत्री के आवास, अमेठी स्थित गायत्री व उसके एक करीबी के आवास पर छापा मारा।

इन ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। गायत्री के बेटे अनिल प्रजापति के कार्यालय से 1.5 लाख रुपये व 11 लाख रुपये के प्रतिबंधित किए जा चुके नोट बरामद हुए। ईडी ने कानपुर में गायत्री के चार्टर्ड एकाउंटेंट के ठिकाने पर छापा मारा। छापों में ईडी को 80 संपत्तियों के साथ अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। साथ ही गायत्री के बेहद करीबी रहे एक ड्राइवर के ठिकाने पर छापामरी की गई। जानकारी के मुताबिक इस ड्राइवर के नाम पर करोड़ों की बेनामी संपत्तियां खरीदी गई हैं।

ईडी की अब तक की जांच में सामने आया है कि गायत्री प्रजापति ने कई ऐसे करीबियों के नाम पर संपत्तियां खरीदी हैं, जिनकी खुद की माली हालत बेहद खराब है। जिसके नाम पर संपत्ति खरीदी गई है वह गायत्री के यहां ड्राइवर या घरेलू नौकर के रूप में काम रहे थे। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने गायत्री की अवैध संपत्तियों के बारे में नौकर से पूछताछ भी की।

आपको बता दें कि यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति अभी रेप के मामले में जेल में बंद हैं। साथ ही खनन के पट्टों के आवंटन में धांधली के आरोप में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई जांच कर रही है। इस मामले में पहले भी एजेंसियों ने कई अधिकारियों के यहां छापेमारी की थी, साथ ही कई शहरों में दस्तावेजों को खंगाला गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

फैजान:, जिशानः, फिरोज: च् एकः वृद्ध आरएसएस कार्यकर्तारं अघ्नन् ! फैजान, जीशान और फिरोज ने बुजुर्ग RSS कार्यकर्ता को मार डाला !

राजस्थानस्य देवालयं प्रति गच्छन् एकः 65 वर्षीयः वृद्धस्य वध: अकरोत् । पूर्वं मृत्युः रोगेण अभवत् इति मन्यन्ते स्म,...

हिंदू बालिका मुस्लिम बालकः च् विवाहः अवैधः मध्यप्रदेशस्य उच्चन्यायालयः ! हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का शादी वैध नहीं-मध्यप्रदेश हाईकोर्ट !

मध्यप्रदेशस्य उच्चन्यायालयेन उक्तम् अस्ति यत् मुस्लिम्-बालकस्य हिन्दु-बालिकायाः च विवाहः मुस्लिम्-विधिना वैधविवाहः नास्ति इति। न्यायालयेन विशेषविवाह-अधिनियमेन अन्तर्धार्मिकविवाहेभ्यः आरक्षकाणां संरक्षणस्य...

भारतं अस्माकं भ्राता अस्ति, पाकिस्तानः अस्माकं शत्रुः अस्ति-अफगानी वृद्ध: ! भारत हमारा भाई, पाकिस्तान दुश्मन-अफगानी बुजुर्ग !

सहवासिन् पाकिस्तान-देशः न केवलं भारतस्य, अपितु अफ्गानिस्तान्-देशस्य च प्रतिवेशिनी अस्ति। अफ़्घानिस्तानस्य जनाः पाकिस्तानं न रोचन्ते। अफ्गानिस्तान्-देशे भयोत्पादनस्य प्रसारकानां...

बृजभूषण शरण सिंहस्य पुत्रस्य यात्रावाहनस्य फार्च्यूनर् इत्यनेन 2 बालकाः मृताः। बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर से कुचल कर 2...

उत्तरप्रदेशस्य कैसरगञ्ज्-नगरे भाजप-अभ्यर्थी करणभूषणसिङ्घस्य यात्रावाहनस्य फार्च्यूनर् इत्यनेन 3 बालकाः धाविताः। अस्मिन् दुर्घटनायां 2 जनाः तत्स्थाने एव मृताः, अन्ये...