33.1 C
New Delhi

यूपी में सख्त प्रतिबंधों के साथ होंगे त्योहारों के आयोजन, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

Date:

Share post:

उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में दुर्गा पूजा के पंडाल सजेंगे, दशहरे का मेला भी लगेगा, लेकिन सख्त प्रतिबंधों के साथ। शुक्रवार को गृह विभाग ने नवरात्रि से लेकर क्रिसमस तक होने वाले आयोजनों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी दिशा-निर्देश के अनुसार त्योहारी सीजन के दौरान कंटेनमेंट जोन में किसी भी त्योहार से जुड़ी गतिविधियों के आयोजन की अनुमती नहीं होगी। वहां रहने वाले लोग दूसरे इलाके में होने वाले आयोजनों में शामिल नहीं हो सकेंगे। हालांकि इसके बाहर सरकार ने अनुमति दे दी है।

त्योहारों से जुड़ी गतिविधियों और कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 से बचाव व नियंत्रण के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किये जाने के बाद शुक्रवार को यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने भी इस बाबत गाइडलाइंस जारी कर दी है। जारी गाइडलाइंस के अनुसार रामलीला और दशहरा से संबंधित सामूहिक गतिविधियां यदि किसी बंद स्थान, हॉल या कमरे में होती हैं तो उसकी निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत या अधिकतम 200 व्यक्तियों को ही फेस मास्क, शारीरिक दूरी, थर्मल स्क्रीनिंग सैनिटाइजेशन व हैंड वॉश की उपलब्धता के साथ उसमें शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। वहीं अगर यह गतिविधियां खुले स्थान या मैदान में होती हैं तो क्षेत्रफल के अनुसार कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। धार्मिक आयोजनों के लिए नोएडा व लखनऊ में पुलिस कमिश्नर और अन्य जिलों में डीएम की पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगी।

इन बातों का रखना होगा खास ध्यान:-

  • धार्मिक आयोजन पारंपरिक स्थानों पर ही होगा, लेकिन उसका साइट प्लान कोविड-19 की गाइडलाइंस के मुताबिक तैयार करना होगा और आने-जाने के लिए कई रास्ते बनाने होंगे।
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और लोग मास्क पहन रहे हैं, इसकी निगरानी के लिए सीसीटीवी लगवाने होंगे. जिससे सभी पर निगरानी रखी जा सके।
  • कार्यक्रम आयोजन स्थल पर हैंड सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करनी होगी।
  • लंगर, भंडारा, प्रसाद आदि बनवाने के लिए भी कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
  • आयोजन स्थल पर इस्तेमाल किए हुए मास्क, ग्ल्व्ज आदि के लिए बंद डस्टबिन रखवाने होंगे।
  • आयोजन स्थल पर जगह-जगह कोरोना गाइडलाइंस के बोर्ड लगवाने होंगे, साथ ही आइसोलेशन कक्ष भी बनाना अनिवार्य होगा।
  • कार्यक्रम स्थल के आस-पास के अस्पताल से मैपिंग करवानी होगी, ताकि आपात स्थिति में जल्द से जल्द मदद मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

मोहम्मद सैयद: पुरातन मित्रम् प्रणीत तेजाम् छलेणाहूयाहन् ! मोहम्मद सैयद ने पुराने दोस्त प्रणीत तेजा को धोखे से बुला कर मार डाला !

हैदराबादे एकः २० वर्षीय: युवकः प्रवीण तेजा इत्यस्य ग्रीवा कर्तित्वा वध: अकरोत् ! वधस्य आरोप: तस्य मित्रम् मोहम्मद...

हिंदू बालकौ वधिकौ साजिदस्य परिजना: कुर्वन्ति पृथक-पृथक दृढ़कथनानि ! हिंदू बच्चों के हत्यारे साजिद के परिजन कर रहे अलग-अलग दावे !

उत्तरप्रदेशस्य बदायूं इत्यां १९ मार्च २०२४ तमम् २ हिंदू बालकयो: ग्रीवा कर्तनस्य मुख्यारोपिन् साजिदमारक्षकः अग्रिम दिवसं एके समाघाते...

देशस्य पृथक-पृथक अंशेषु लव जिहादस्य प्रकराणि ! देश के अलग-अलग हिस्से में लव जिहाद के प्रकरण !

देशस्य पृथक-पृथक क्रोणतः लव जिहादस्य सततं घटना: संमुख: आगच्छन्ति ! कश्चितेण इच्छायास्य प्रकारस्य कार्याणि कर्तृन् विध्या: भय: न...

जलनिर्गमेण अलभत् स्म अनु इत्यस्य अर्धनग्न शवम्, वधे मुजीब रहमान: बंधनम् ! नाले से मिली थी अनु की अर्धनग्न लाश, हत्या में मुजीब रहमान...

केरलस्य कोझिकोडे ११ मार्च २०२४ तमम् अनु नाम्नः एकयाः २६ वर्षीया महिलायाः वध: अकरोत् स्म ! मृतकायाः अर्धनग्न...