34 C
New Delhi

मध्य प्रदेश एटीएस ने बांग्लादेश आतंकियों को पकड़ा। मध्य प्रदेश में बडा धमाका रचने की हो रही थी साजिश।

Date:

Share post:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग और करौंद इलाकों से  आतंक रोधी दस्ता (एटीएस) की टीम ने रविवार रात 3:00 बजे जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के  आतंकियों को गिरफ्तार किया है।


इनसे विस्फोटक सामग्री बनाने वाले औजार और एक दर्जन से अधिक लैपटॉप सहित बड़ी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं।


इस आतंकी संगठन द्वारा 2005 में बांग्लादेश के 50 शहर कस्बों में 500 बम विस्फोट कर बड़ा नरसंहार किया था।
इसके बाद 2014 में बंगाल के वर्तमान 2018 में बिहार के बोधगया में बम ब्लास्ट किए गए थे, 2019 से यह संगठन प्रतिबंधित है, चारों आतंकवादी बांग्लादेश के रहने वाले हैं ।


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आतंकियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि चारों आतंकियों से एटीएस पूछताछ कर रही है।
यह आतंकी संगठन देश में प्रतिबंधित है, गिरफ्तार आतंकियों के नाम है फजल अली उर्फ महमूद, मोहम्मद अकील जहर उद्दीन उर्फ इब्राहिमपुर, मिलोन पठान उर्फ जौहर अली और फरहाद जैनुल आबदीन उर्फ अकरम अल हसन।


इस बात से कतई भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि मध्य प्रदेश इन आतंकियों के निशाने पर था, लेकिन काफी समय गुजरने के बाद भी इस संगठन से युवा जोड़ नहीं रहे थे इस कारण से यह आतंकी परेशान भी थे।


एटीएस के अधिकारियों का कहना है कि उनको स्थानीय स्तर से ही इनपुट मिल मिला था। टीम दो दिन से 24 घंटे आतंकियों की रेकी कर रही थी ।
जानकारी पुख्ता होने के बाद कार्रवाई की गई और यह सफलता हाथ लगी। इससे पहले जेएमबी के आतंकी प्रदेश में नहीं पकड़े गए हैं।


गिरफ्तारी के बाद एटीएस इन आतंकियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है, एटीएस को इनसे संगठन की दूसरी गतिविधियों का सुराग मिलने की उम्मीद है।


जानकारी के मुताबिक जमात उल मुजाहिदीन से जुड़े आतंकियों ने ऐशबाग में अपना ठिकाना बनाया है ,इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रदेश की खुफिया एजेंसी ने आला अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई की रणनीति बनाई गई।

पकड़े गए आतंकी बता रहे हैं कि वे भोपाल में आलिम (धार्मिक शिक्षा) की पढ़ाई करने आए हैं, पर वे यह नहीं बता पाए कि पढ़ाई कहां से कर रहे हैं।


चारों आतंकी जेएमबी के हार्डकोर सदस्य हैं इनकी एटीएस के पास पुख्ता जानकारी है ।


जेएमबी के द्वारा अपनी विचारधारा से युवाओं को जोड़ने के लिए इन चारों बांग्लादेशियों को भेजा गया था। आतंकियों के पास से जब्त  किए गए लैपटॉप और टेबलेट से बात साफ हो रही है कि उन्हें बड़ी फंडिंग की जाती रही है जो पूछताछ का अहम हिस्सा है।


जेएमबी संगठन का कभी कोई आतंकी मध्यप्रदेश में नहीं पकड़ा गया है , लेकिन वर्धमान बम धमाकों का दोषी आतंकी जहीरूद्दीन शेख इंदौर के आजाद नगर की कोहिनूर कॉलोनी से वर्ष 2019 में गिरफ्तार किया जा चुका था, वहां पेंटर बनकर छिपा था ।


चारों आतंकी राजधानी में आलिम धार्मिक शिक्षा की पढ़ाई का बहाना बनाकर स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे ,वो नमाज पढ़ने के नाम पर ही घर से निकलते थे, मोहल्ले के किसी भी व्यक्ति से ना तो बात करते थे, ना ही किसी से मिलते जुलते थे।


उनकी गतिविधियों पर आशंका होने के बाद भी मकान मालकिन नायाब जहां ने पुलिस से कोई सूचना नहीं दी थी । ऐशबाग की  फातिमा मस्जिद की गली नंबर 4 के पास दो आतंकियों ने तीन माह पहले मकान किराए पर लिया था मकान मालिक नायाब जहां के मुताबिक, उसने कंप्यूटर मैकेनिक सलमान के कहने पर दोनों को मकान किराए पर दिया था ।


उन्हें बताया था कि वे यहां धार्मिक शिक्षा की पढ़ाई करने आए हैं एक ने नाम अहमद ने बताया तो दूसरे ने मुफ्ती साहब बताया था।
कई बार उनसे पहचान पत्र आधार कार्ड देने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने नहीं दिया, जिस पर उनसे मकान खाली करने के लिए भी कहा था।

नायाब जहां ने बताया कि रात में जब एटीएस की दबिश पड़ी तो अचानक से शोर-शराबा सुनकर उनकी नींद खुली देखा तो पुलिस सामने खड़ी थी पुलिस ने कहा कि वह केवल इन लोगों को लेने के लिए ही आए हैं ।


यह मध्य प्रदेश एटीएस की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उसने जेएमबी के मॉडल को ध्वस्त कर दिया है, मध्यप्रदेश सरकार भी इसके लिए  भी  धन्यवाद की पात्र है कि सरकार ने भी  वोट बैंक की राजनीति को ना देखते हुए राष्ट्रहित को चुना और पूरी तरह से पुलिस कार्रवाई पर कोई दबाव नहीं डाला।


यह एक उपलब्धि आम जनता के लिए भी है कि उन्होंने किस तरह की सरकार को चुना है।
एक सही वोट देकर एक मध्य प्रदेश की जनता ने राष्ट्रवादी सरकार को चुना, जिसने वोट बैंक से परे जाकर अपने देश के हित को देखा और इस तरह के आतंकी मॉडल को ध्वस्त करने के लिए प्रयास किया ।

https://indianexpress.com/article/cities/bhopal/4-jmb-men-arrested-in-bhopal-police-7818248/

https://www.dnaindia.com/india/report-4-terrorists-belonging-to-bangladesh-based-group-involved-in-2018-bodh-gaya-bombing-arrested-in-bhopal-2939616

https://www.news18.com/news/india/four-jamat-e-mujahideen-bangladesh-terrorists-arrested-in-bhopal-4870880.html

Raunak Nagar
Raunak Nagar
हिन्दू हूं मुझे इसी बात पर गर्व है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

कन्हैया लाल तेली इत्यस्य किं ?:-सर्वोच्च न्यायालयम् ! कन्हैया लाल तेली का क्या ?:-सर्वोच्च न्यायालय !

भवतम् जून २०२२ तमस्य घटना स्मरणम् भविष्यति, यदा राजस्थानस्योदयपुरे इस्लामी कट्टरपंथिनः सौचिक: कन्हैया लाल तेली इत्यस्य शिरोच्छेदमकुर्वन् !...

१५ वर्षीया दलित अवयस्काया सह त्रीणि दिवसानि एवाकरोत् सामूहिक दुष्कर्म, पुनः इस्लामे धर्मांतरणम् बलात् च् पाणिग्रहण ! 15 साल की दलित नाबालिग के साथ...

उत्तर प्रदेशस्य ब्रह्मऋषि नगरे मुस्लिम समुदायस्य केचन युवका: एकायाः अवयस्का बालिकाया: अपहरणम् कृत्वा तया बंधने अकरोत् त्रीणि दिवसानि...

यै: मया मातु: अंतिम संस्कारे गन्तुं न अददु:, तै: अस्माभिः निरंकुश: कथयन्ति-राजनाथ सिंह: ! जिन्होंने मुझे माँ के अंतिम संस्कार में जाने नहीं दिया,...

रक्षामंत्री राजनाथ सिंहस्य मातु: निधन ब्रेन हेमरेजतः अभवत् स्म, तु तेन अंतिम संस्कारे गमनस्याज्ञा नाददात् स्म ! यस्योल्लेख...

धर्मनगरी अयोध्यायां मादकपदार्थस्य वाणिज्यस्य कुचक्रम् ! धर्मनगरी अयोध्या में नशे के कारोबार की साजिश !

उत्तरप्रदेशस्यायोध्यायां आरक्षकः मद्यपदार्थस्य वाणिज्यकृतस्यारोपे एकाम् मुस्लिम महिलाम् बंधनमकरोत् ! आरोप्या: महिलायाः नाम परवीन बानो या बुर्का धारित्वा स्मैक...