हमे बचपन से ही गंगा-जमुनी तहजीब का चूरन चटाया जाता है,लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे ये छद्म आवरण चकनाचूर हो गया है । ताज़ा घटना है रूड़की के गंगनगर कोतवाली क्षेत्र की, जहां एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। रूरकी के कृष्णानगर में रहने वाली 19 वर्षीय निधि की नृशंश हत्या कर दी गयी, क्यूकी उसने हैदर का प्यार और निकाह का प्रस्ताव ठुकरा दिया ।स्थानीय लोगो के अनुसार निधि को सफरपुर गांव का जिहादी हैदर पिछले कुछ समय से काफी परेशान कर रहा था।
हैदर निधि से एकतरफा प्यार करने का दावा करता था, जबकि निधि के मन में उसके लिए कोई भी आक्रषण नहीं था, और वो हमेषा उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश करती थी। निधि हैदर से बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहती थी और न ही उसका फोन रिसीव करती थी। इसी बात से क्षुब्ध हुए हैदर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर निधि की हत्या की साजिश रची।
सूत्रों के अनुसार, हैदर अपने दोस्त आरिस और शारिक के साथ शनिवार दोपहर को अचानक निधि के घर पहुंचा। हैदर को पता था कि उस वक्त निधि अपने घर पर अकेली रहती है, निधि ने जैसे ही दरवाजा खोला, हैदर ने उसे पीटना शुरू कर दिया। वह उसे पीटते हुए अंदर ले गया।

इसी बीच दुसरे जिहादी ने निधि का गला रेत दिया। वहीं घर के बाहर से गुजर रहे पड़ोस के युवक को अंदर से चिल्लाने की आवाज आई। उसने आसपास के लोगों को इकठ्ठा किया और घर में कुछ गलत होने की जानकारी दी। इसी बीच दो युवक तो फरार होने में कामयाब हो गए, जबकि एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया।
स्थानीय लोगों ने इस जघन्य काण्ड की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जिहादी युवक को हिरासत में लिया। वहीं परिजन घायल अवस्था में युवती को शहर के एक निजी हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
प्रमेंद्र सिंह डोबाल (एसपी देहात) ने बताया कि तीनो आरोपी हैदर, आरिफ और फरहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से घटना में शामिल एक पेपर कटर, और एक बाइक भी बरामद की गई है। साथ ही एसपी ने बताया कि घटना के 24 घंटे बाद ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।