30.1 C
New Delhi

राजस्थान के बाड़मेर में एक साधू की निर्मम पिटाई – हिंदुत्व के ‘कथित ठेकेदार’ क्यों चुप हैं?

Date:

Share post:

पिछले दिनों राजस्थान के बाड़मेर का एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है, जिसमे दिखाया जा रहा है कि एक व्यक्ति, जो शायद नशे में है, वो एक हिन्दू साधू कि निर्ममता से पिटाई कर रहा है । ये वीडियो बड़ा ही निर्मम है, और लोग इसे देख कर उद्वेलित भी हो रहे हैं, कि कैसे एक बुजुर्ग साधू को बड़ी ही बुरी तरह से मारा जा रहा है।

ये मुद्दा है राजस्थान के बाड़मेर जिले के मेलि गांव का, जहाँ पर हरिनाथ समाधी नामक स्थल है। ऐसा बताया जा रहा है कि 3-4 दिन पहले, एक शराबी ने इस समाधी स्थल पर आ कर साधू से बदतमीजी करना शुरू किया , उसके बाद उसने आव देखा ना ताव और साधू को पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में दिखाया गया था कि किस निर्ममता से उस शराबी ने साधू को मारा, उनके कपडे तक फाड़ दिए।

आप इस ट्वीट में ये वीडियो देख सकते हैं

कुछ लोगो ने इस घटना कि तुलना मुग़ल शासन से भी की है, और उस दौरान हिन्दुओ पर किये गए अत्याचारों से इस घटना को जोड़ा है। यहाँ पर ये बात तो सभी को मालूम है की राजस्थान में कांग्रेस का शासन है, और वहां पिछले कुछ सालो से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, और सरकार सेकुलरिज्म के नाम पर ऐसी घटनाओ पर चुप्पी रख लेती है।

खैर ये तो भला हो सोशल मीडिया का, कि ये वीडियो सामने आया, उसके बाद लोगो ने सरकार और प्रशासन पर दबाव बनाया, जिस वजह से वो शराबी जिसका नाम गीलाराम मेघवाल है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उस पर मार पीट और शान्ति भंग करने कि धाराएं लगा कर गिरफ्तार किया है।

हिन्दू ह्रदय सम्राट और कथित ठेकेदार चुप क्यों?

इस मामले में सबसे बड़ी बात ये भी है, कि हिन्दुओ के कथित ठेकेदार और खुद को हिन्दू ह्रदय सम्राट कि पदवी देने वाले कई दोमुहे लोग इस घटना पर चुप हैं। ये वो लोग हैं जो दिन रात केंद्र सरकार या उत्तर प्रदेश की योग सरकार पर हमलावर हुए रहते हैं।

अगर यही घटना किसी बीजेपी शासित प्रदेश में होती, तो ये हिंदुत्व के ठेकेदार अब तक मोदी को मौलाना घोषित कर देते, उन्हें हिन्दुओ का दुश्मन बना देते, ट्वीट और वीडियो की झड़ी लगा देते, लेकिन इस मामले पर चुप हैं, क्युकी मामला कांग्रेस सरकार में अंतर्गत आता है, और शायद यहाँ चुप रहने का आदेश मिल गया होगा इन लोगो को।

सूत्रों के अनुसार साधू ने ने शराबी को माफ़ भी कर दिया है और कहा है कि इस मुद्दे को यहीं विराम दिया जाए । यहाँ ये कहना मुश्किल है कि ये बयान साधू ने स्वयं मर्जी से दिया है या उन पर कोई दबाव डाला गया है।

खैर हमारा काम है लोगो को जानकारी देना, और उन्हें बताना कि कौन हिंदुत्व से सचमुच लगाव रखता है, और कौन सिर्फ नौटंकी करता है , बाकी तो सब जनता के विवेक पर है ही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

फैजान:, जिशानः, फिरोज: च् एकः वृद्ध आरएसएस कार्यकर्तारं अघ्नन् ! फैजान, जीशान और फिरोज ने बुजुर्ग RSS कार्यकर्ता को मार डाला !

राजस्थानस्य देवालयं प्रति गच्छन् एकः 65 वर्षीयः वृद्धस्य वध: अकरोत् । पूर्वं मृत्युः रोगेण अभवत् इति मन्यन्ते स्म,...

हिंदू बालिका मुस्लिम बालकः च् विवाहः अवैधः मध्यप्रदेशस्य उच्चन्यायालयः ! हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का शादी वैध नहीं-मध्यप्रदेश हाईकोर्ट !

मध्यप्रदेशस्य उच्चन्यायालयेन उक्तम् अस्ति यत् मुस्लिम्-बालकस्य हिन्दु-बालिकायाः च विवाहः मुस्लिम्-विधिना वैधविवाहः नास्ति इति। न्यायालयेन विशेषविवाह-अधिनियमेन अन्तर्धार्मिकविवाहेभ्यः आरक्षकाणां संरक्षणस्य...

भारतं अस्माकं भ्राता अस्ति, पाकिस्तानः अस्माकं शत्रुः अस्ति-अफगानी वृद्ध: ! भारत हमारा भाई, पाकिस्तान दुश्मन-अफगानी बुजुर्ग !

सहवासिन् पाकिस्तान-देशः न केवलं भारतस्य, अपितु अफ्गानिस्तान्-देशस्य च प्रतिवेशिनी अस्ति। अफ़्घानिस्तानस्य जनाः पाकिस्तानं न रोचन्ते। अफ्गानिस्तान्-देशे भयोत्पादनस्य प्रसारकानां...

बृजभूषण शरण सिंहस्य पुत्रस्य यात्रावाहनस्य फार्च्यूनर् इत्यनेन 2 बालकाः मृताः। बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर से कुचल कर 2...

उत्तरप्रदेशस्य कैसरगञ्ज्-नगरे भाजप-अभ्यर्थी करणभूषणसिङ्घस्य यात्रावाहनस्य फार्च्यूनर् इत्यनेन 3 बालकाः धाविताः। अस्मिन् दुर्घटनायां 2 जनाः तत्स्थाने एव मृताः, अन्ये...