33.1 C
New Delhi

लखनऊ यूनिवर्सिटी में बंद होंगे 60 प्रतिशत से कम आवेदन वाले 26 डिप्लोमा कोर्सेज

Date:

Share post:

उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय में इस बार लगभग 26 डिप्लोमा कोर्सेज बंद होने जा रहे हैं। कम आवेदन मिलने से इन कोर्सेज का संचालन नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में विश्वविद्यालय में संचालित करीब दो दर्जन से अधिक कोर्स बंद होंगे। दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय में 31 अलग-अलग डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हैं। इसमें अधिकतर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या 30 है।

वहीं कुछ में 15, 20 तो कुछ में 40 और 60 सीट हैं। जबकि ज्यादातर डिप्लोमा कोर्स में आवेदन करने वालों की संख्या पांच से अधिक नहीं हैं। कई डिप्लोमा कोर्स ऐसे भी हैं, जिसमें इस बार आवेदन ही नहीं आए। एलयू के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय में डिप्लोमा पाठ्यक्रम के जो नियम हैं, उसके अनुसार पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। नियामानुसार 60 प्रतिशत से कम आवेदन जिस भी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में आए हैं उन्हें संचालित नहीं किया जाएगा।

60 प्रतिशत से कम आवेदन वाले डिप्लोमा पाठ्यक्रम:-

  • सर्टिफिकेट (प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच)- रेग्यूलर
  • सर्टिफिकेट प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच (सेल्फ फाइनेंस)
  • सर्टिफिकेट (वेटलैंड मैनेजमेंट)
  • एडवांस डिप्लोमा (क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स)
  • एडवांस डिप्लोमा फ्रेंच ( रेग्यूलर)
  • एडवांस डिप्लोमा फ्रेंच (सेल्फ फाइनेंस)
  • सर्टिफिकेट (एक्वेटिक वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन)
  • सर्टिफिकेट (औरथिनोलॉजी)
  • डाटा एनालिसिस स्टैटिसटिकल पैकेज फॉर सोशल साइंस
  • डिप्लोमा (इंटरनेशनल एयरलाइन टिकटिंग एंड ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम)
  • डिप्लोमा (प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच) रेग्यूलर
  • डिप्लोमा (प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच) (सेल्फ फाइनेंस)
  • पीजी डिप्लोमा (बायोडायवर्सिटी वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एंड मैनेजमेंट)
  • पीजी डिप्लोमा (साइबर लॉ)
  • पीजी डिप्लोमा (एपिडेमियोलॉजी एंड बॉयोस्टैटिसटिक्स)
  • पीजी डिप्लोमा (एक्सप्लोरेशन रिसोर्सेज एंड माइनिंग टेक्नोलॉजी)
  • पीजी डिप्लोमा (एचआईवी एंड फैमिली लाइफ एजुकेशन)
  • पीजी डिप्लोमा (हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट )
  • पीजी डिप्लोमा (रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस)
  • पीजी डिप्लोमा (रिप्रोडक्शन एंड चाइल्ड हेल्थ)
  • पीजी डिप्लोमा (राइट टू इनफार्मेशन एंड डेमोक्रेसी)
  • पीजी डिप्लोमा (तमिल)
  • पीजी डिप्लोमा इन (इनफॉरमेशन एंड साइबर सिक्योरिटी)
  • पीजी डिप्लोमा (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स)
  • पीजी डिप्लोमा (नेचुरोपैथी)
  • पीजी डिप्लोमा (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

मोहम्मद सैयद: पुरातन मित्रम् प्रणीत तेजाम् छलेणाहूयाहन् ! मोहम्मद सैयद ने पुराने दोस्त प्रणीत तेजा को धोखे से बुला कर मार डाला !

हैदराबादे एकः २० वर्षीय: युवकः प्रवीण तेजा इत्यस्य ग्रीवा कर्तित्वा वध: अकरोत् ! वधस्य आरोप: तस्य मित्रम् मोहम्मद...

हिंदू बालकौ वधिकौ साजिदस्य परिजना: कुर्वन्ति पृथक-पृथक दृढ़कथनानि ! हिंदू बच्चों के हत्यारे साजिद के परिजन कर रहे अलग-अलग दावे !

उत्तरप्रदेशस्य बदायूं इत्यां १९ मार्च २०२४ तमम् २ हिंदू बालकयो: ग्रीवा कर्तनस्य मुख्यारोपिन् साजिदमारक्षकः अग्रिम दिवसं एके समाघाते...

देशस्य पृथक-पृथक अंशेषु लव जिहादस्य प्रकराणि ! देश के अलग-अलग हिस्से में लव जिहाद के प्रकरण !

देशस्य पृथक-पृथक क्रोणतः लव जिहादस्य सततं घटना: संमुख: आगच्छन्ति ! कश्चितेण इच्छायास्य प्रकारस्य कार्याणि कर्तृन् विध्या: भय: न...

जलनिर्गमेण अलभत् स्म अनु इत्यस्य अर्धनग्न शवम्, वधे मुजीब रहमान: बंधनम् ! नाले से मिली थी अनु की अर्धनग्न लाश, हत्या में मुजीब रहमान...

केरलस्य कोझिकोडे ११ मार्च २०२४ तमम् अनु नाम्नः एकयाः २६ वर्षीया महिलायाः वध: अकरोत् स्म ! मृतकायाः अर्धनग्न...