34.1 C
New Delhi

भारतीय वायुसेना के 88वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

Date:

Share post:

भारतीय वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर परेड और फ्लाइ पास्ट का आयोजन किया गया। भारतीय वायुसेना के 88वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने वायुसेना को बधाई दी।

पीएम मोदी ने वायुसेना का एक वीडियो ट्वीट कर लिखा कि,

“एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वायुसेना दिवस पर जवानों के साहस और उनकी दृढ़ता की सराहना करते हुए कहा कि,

“वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं। हमारे आसमान की सुरक्षा करने से लेकर विषम परिस्थितियों में सहायता करने वाले वायुसेना के बहादुर जांबाजों ने साहस और दृढ़ता के साथ देश की सेवा की है। मोदी सरकार अपने पराक्रमी योद्धाओं की जोरदार दहाड़ बरकरार रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है

वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर वायुसेना को बधाई दी है।

सीएम योगी ने लिखा कि, “नभःस्पृशं दीप्तम्”। शौर्य, समर्पण, दक्षता एवं पराक्रम का प्रतीक, नभ प्रहरी, शत्रु नाशक, राष्ट्र रक्षक वायुसेना के के समस्त वायु वीरों को “भारतीय वायु सेना दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएं। युद्धकाल से लेकर शांतिकाल तक आपकी अविस्मरणीय कर्तव्यपरायणता से सम्पूर्ण राष्ट्र गौरवान्वित है।”


आपको बता दें कि, भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गई थी। वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है। इस अवसर पर देश के कई हिस्सों में वायुसेना के बेस कैंप पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

मुस्लिम संगठनानि न रोचन्ते अजमेर ९२, देशस्य सर्वात् वृहत् सेक्स घटनायां रचितं चलचित्रम् ! मुस्लिम संगठनों को सुहा नहीं रहा अजमेर 92, देश के...

९० दशके देशस्य सर्वात् वृहत् सेक्स घटनाम् राजस्थानस्याजमेरे कृतवत् ! अस्मिन् घटनायां आधृतं एकं चलचित्रम् अजमेर ९२ नाम्ना...

२०२४ तमे अपि तैव भविष्यति, मया ज्ञातम् अस्ति-एस जयशंकर: ! 2024 में भी वही होगा, हमें पता है-विदेश मंत्री एस जयशंकर !

वैदेशी धरायां तिष्ठ्वा भारतं प्रति नकारात्मक वार्ताः कर्ता कांग्रेस दलस्य पूर्वाध्यक्ष: राहुल गांधिम् केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर:...

प्रेमिम् ळब्धुं धर्मस्य भित्तयः त्रोटित्वा रुबीना खानतः अभवत् रूबी अवस्थी, कृतवती पाणिग्रहण ! प्रेमी को पाने के लिए मजहब की दीवारें तोड़कर रुबीना खान...

उत्तरप्रदेशस्य बहराइच जनपदस्यारक्षि स्थानम् देहात क्षेत्र वासिना एका युवती स्वप्रेमिम् ळब्धुं धर्मस्य भित्ति त्रोटितवती ! ताम् धर्म परिवर्तनम्...

प्रस्तुतभूतेन पूर्वम् ७२ हूरें चलचित्रम् निस्सरत् दंगलतः अग्रं ! रिलीज से पहले 72 हूरें फिल्म निकली दंगल से आगे !

निर्देशक: संजय पूरन सिंहस्य निर्देशने निर्मितं चलचित्रम् ७२ हूरें इत्या: टीजर प्रस्तुतस्यानंतरेन विशेष चर्चायामस्ति ! इदम् चलचित्रम् ७...