32.1 C
New Delhi

होल्या पूर्वम् हिंदू चिकित्सकस्य हनन, गृहे विशित्वा ड्राइवर हनीफ: छुरिकाया हतवान् ! होली से पहले हिंदू डॉक्टर की हत्या, घर में घुस ड्राइवर हनीफ ने चाकू से गोद डाला !

Date:

Share post:

पकिस्तानस्य सिंध प्रांते होल्या पूर्वम् एकस्य हिंदू चिकित्सकस्य निर्मम रूपेण हनन कृतवान् ! मृत चिकित्सकस्य परिचयं ६० वर्षीय धर्म देव राठिण: रूपे अभवत् ! तस्य हननस्य आरोपम् हनीफ लघारी इत्यामस्ति ! हनीफ: तस्य ड्राइवर आसीत् !

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में होली से ठीक पहले एक हिंदू डॉक्टर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई ! मृत डॉक्टर की पहचान 60 वर्षीय धर्म देव राठी के तौर पर हुई है ! उनकी हत्या करने का आरोप हनीफ लघारी पर है ! हनीफ उनका ड्राइवर था !

घटना भौमवासरम् (७ मार्च २०२३) रात्र्या: अस्ति ! चिकित्सकस्य हनन हैदराबाद स्थितं तस्य गृहे अभवत् ! तस्य पचक: दिलीप ठाकुर: यस्य सूचनारक्षकम् दत्तवान् ! अस्मिन् घटनायां दिलीपरपि आहत: अभवत् !

घटना मंगलवार (7 मार्च 2023) रात की है ! डॉक्टर की हत्या हैदराबाद स्थित उनके घर में हुई ! उनके रसोइए दिलीप ठाकुर ने इसकी सूचना पुलिस को दी ! इस घटना में दिलीप भी घायल हो गया !

मीडिया सूचनानां अनुसारम्, प्रसिद्ध त्वचाम् विशेषज्ञ: चिकित्सक: धर्म देव राठी हैदराबाद स्थितं स्वचिकित्सालयतः गृहमागच्छति स्म् ! यं काळम् कश्चित वार्ताम् गृहीत्वा डॉ राठिण: तस्य च् ड्राइवर हनीफस्य मध्य वार्तालापमभवताम् !

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मशहूर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धर्म देव राठी हैदराबाद स्थित अपने क्लीनिक से घर लौट रहे थे ! इस दौरान किसी बात को लेकर डॉ राठी और उनके ड्राइवर हनीफ के बीच बहस हो गई !

अस्य वार्तालापस्यानंतरम् गृहम् प्राप्तैव हनीफ: छुरिकायाः घातम् कृत्वा राठिण: हनन कृतवान् पुनः च् गोपित: अभवत् ! यंग कंसल्टेंट्स एसोसिएशन सिंधम् हिंदू चिकित्सकस्य हनने दुःख: व्यक्तवान् ! वाईसीएएस एके कथने अकथयत्, अयम् कृत्य निंदनीय: दुखद: च् सन्ति !

इस बहस के बाद घर पहुँचते ही हनीफ ने चाकू से हमलाकर राठी की हत्या कर दी और फिर फरार हो गया ! यंग कंसल्टेंट्स एसोसिएशन सिंध (YCAS) ने हिंदू डॉक्टर की हत्या पर दुःख जताया है ! YCAS ने एक बयान में कहा है, यह कृत्य निंदनीय और दुखद है !

प्रकरणस्य सत्यता संमुखमागमनीयम् ! यस्मै आवश्यकी अन्वेषणम् भवतु ! हननस्यारोपिम् दृढ़तः दृढ़ दंड मेलनीय: ! वाईसीएएस सिंध डॉ धर्म देव राठिण: हनने पीड़ित कुटुंबम् प्रति गहन दुख संवेदना च् व्यक्त: करोति !

मामले की सच्चाई सामने आने चाहिए। इसके लिए आवश्यक जाँच हो ! हत्या के आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ! वाईसीएएस सिंध डॉ धर्म देव राठी की हत्या पर पीड़ित परिवार के प्रति गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करता है !

तत्रैव, सिंध प्रांतस्याल्पसंख्यक प्रकरणानां मंत्री ज्ञानचंद इसरानी घटनायाः निंदवान् ! सहैव सः एसएसपी इतम् हननस्यारोपिम् शीघ्रातिशीघ्रं अवरुद्धस्य निर्देशितवान् !

वहीं, सिंध प्रांत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ज्ञानचंद इसरानी ने घटना की निंदा की है ! साथ ही उन्होंने एसएसपी को हत्या के आरोपित को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया है !

पकिस्तानी सांसद: खियल दास कोहिस्तानी अपि हिंदू चिकित्सकस्य हनने दुख: व्यक्तवान् ! सः अकथयत्, होल्या पूर्वमभवत् प्रसिद्ध हिंदू चिकित्सक धर्म देव राठिण: नृशंस हननस्य दृढ़ तः दृढ़ निंदयामि ! एसएसपी अमजद शेख: पुष्टि: कृतरासीत् तत तस्य ड्राइवर तस्य हनन कृतरस्ति !

पाकिस्तानी सांसद खियल दास कोहिस्तानी ने भी हिंदू डॉक्टर की हत्या पर दुख जताया है ! उन्होंने कहा है, होली से पहले हुई प्रसिद्ध हिंदू डॉक्टर धर्म देव राठी की क्रूर हत्या की कड़ी से कड़ी निंदा करता हूँ ! एसएसपी अमजद शेख ने पुष्टि की है कि उनके ड्राइवर ने उनकी हत्या की है !

आरोपिम् बंधनम् कर्तुं अनुसंधानम् भवन्ति ! मृत चिकित्सकस्य कुटुंबममेरिकायां वसति ! एसएसपी अमजद शेख: ज्ञाप्तवान् ततारंभिक अनुसन्धाने वार्तालापस्यानंतरम् हननस्य वार्ता संमुखमागतवान् !

आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापे मारे जा रहे हैं ! मृत डॉक्टर का परिवार अमेरिका में रहता है ! एसएसपी अमजद शेख ने बताया है कि शुरुआती पड़ताल में कहासुनी के बाद हत्या की बात सामने आई है !

आरोपिन् हनीफ लघारी अस्ति खैरपुर मीरस्य वासिनस्ति ! उल्लेखनियमस्ति तत दिसंबर २०२२ तमे सिंध प्रांते हिंदू महिला दया भील्या: निर्मम रूपेण हनन कृतवान् स्म् ! हन्तका: तस्या: शिरम् कर्तित्वा स्तने अपि खंडेषु कर्तवान् स्म् !

आरोपित हनीफ लघारी है खैरपुर मीर का रहने वाला है ! उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2022 में सिंध प्रांत में हिंदू महिला दया भील की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी ! हत्यारों ने उनका सिर कलम कर छाती को भी टुकड़ों में काट डाला था !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

ज्ञायतु सूर्यदेवस्योत्पत्त्या: रहस्यं ! जानिए सूर्य देव की उत्पत्ति का रहस्य !

दिवाकरम् यदि विज्ञानस्य दृष्टितः द्रष्टु तु अपि सः भगवततः न्यूनम् न कुत्रचित् सूर्यम् विना जीवनस्य कल्पना कर्तुं न...

यत्राभवत् धूमयान दुर्घटना तत्र प्राप्त्वा पीएम मोदिन् कृतवान् स्थित्या: अवलोकनम् ! जहाँ हुई ट्रेन दुर्घटना वहाँ पहुँच कर PM मोदी ने लिया स्थिति का...

ओडिशायाः बालासोरे अभवत् भयावह धूमयान दुर्घटनायाः अनंतरम् प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदिन् घटनास्थले प्राप्तवान् ! राहत-कार्यम् पूर्णस्य अनंतरम् पीएम मोदिन्...

मंदिरस्य सोपाने किं तिष्ठति ? मंदिर की पैड़ी पर क्यों बैठते है ?

वृद्धा: कथयन्ति तत यदापि कश्चित मंदिरे दर्शनाय गच्छतु तु दर्शनस्यानंतरम् बहिः आगत्य मंदिरस्य सोपाने किंचित काळम् तिष्ठन्ति, किं...

यत्र साहिल खान: कृतवान् साक्ष्या: हनन, तत्रस्य वास्तविक स्थितिम् ! जहाँ साहिल खान ने की साक्षी की हत्या, वहाँ की जमीनी हकीकत !

देश श्रद्धा हनन प्रकरणम् विस्मृतमपि न तत तस्मात् पूर्वमेव राजधानी देहल्यां १६ वर्षीया बालिका साक्ष्याः हनन पुनः पूर्ण...