24.1 C
New Delhi

पुजारी हत्याकांड: परिवार ने अंतिम संस्कार करने से किया मना, कहा- पहले गहलोत सरकार हमारी मांगें पूरी करे

Date:

Share post:

राजस्थान के करौली स्थित बूकना गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पुजारी को ज़िंदा जला कर मार डाला गया था। इस घटना के बाद अब राधा-गोविन्द मंदिर के मृतक पुजारी बाबूलाल वैष्णव के परिजनों ने विरोध में शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। परिजनों का कहना है कि जब तक राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा।

वहीं, प्रशासन ने पुजारी के परिजनों से अंतिम संस्कार किए जाने का अनुरोध किया है। करौली के एसडीएम ओम प्रकाश मीणा ने कहा कि पुजारी बाबूलाल के परिजनों ने चौथी मांग भी सामने रखी है। हम सीनियर अफसरों के जरिये सरकार को उनकी मांग के बारे में बताएंगे। हम परिजनों से अपील करते हैं कि वे दाह संस्कार करें क्योंकि शव को रखे हुए दो दिन हो चुके हैं।

परिजनों ने की 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग

खबरों के अनुसार, मृतक पुजारी की पत्नी ने राजस्थान सरकार से मांग की है कि सभी अभियुक्तों को फांसी की सज़ा दी जाए, तभी इस मामले में न्याय हो पाएगा। साथ ही परिजनों के एक रिश्तेदार ने परिवार के लिए 50 लाख रुपए और साथ ही बेटे के लिए सरकारी नौकरी की मांग की है।

मामले पर राज्यपाल ने जताई चिंता

मामले में बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने पूरे मामले में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसमें सांसद रामचरण बोहरा के साथ राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर और जितेन्द्र मीणा को शामिल किया गया है। इस बीच, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने करौली में पुजारी की हत्या मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत से बात की है। राज्यपाल ने इस मुद्दे को लेकर चिंता जताई है।

क्या है मामला?

बता दें कि राजस्थान के करौली में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने पुजारी के ऊपर पहले पेट्रोल छिड़का, फिर आग लगा दी। जयपुर के सवाई माधो सिंह अस्पताल में पुजारी की मौत हो गई। इसके बाद से राजस्थान की सियासत गरम है। मृतक पुजारी के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 6 बेटियां और एक बेटा है। बहरहाल, राजस्थान पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

१५ दिवसानां अभ्यांतरम् हलाल माल इत्या: पूर्ण स्टॉक निर्वर्तु, योगी सर्वकारस्य निर्देश: ! 15 दिन के भीतर हलाल माल का सारा स्टॉक हटाओ, योगी...

उत्तर प्रदेशे हलाल प्रोडक्ट प्रतिबंधस्यानंतरम् तत्रस्य योगी सर्वकारः राज्यस्य सर्वे थोक फुटकर च् विक्रेता: अदिशत् तत ताः १५...

मतदाता सूच्यां स्वनाम पंजीकारयन्तु बांग्लादेशिन: अनाधिकृत प्रवेशका: ! मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएँ बांग्लादेशी घुसपैठिए !

भारते आगत लोकसभा निर्वाचनतः पूर्वम् तृणमूल कांग्रेसस्यैकस्य नेतु: कथनम् कलहम् उत्पादयत् ! टीएमसी नेता रत्ना बिस्वास पश्चिम बंगस्य...

लाल डायरी इत्यां सोनिया गांध्या: भ्रातु: अपि नाम ! लाल डायरी में सोनिया गाँधी के भाई का भी नाम !

राजस्थानस्य राजनीत्यां लाल डायरी उत्तेजनाम् कृतवत् ! अस्मिन् प्रकरणे कांग्रेसम्, गांधी कुटुंबं राजस्थानस्य च् अशोक गहलोत सर्वकारम् कटन्जने...

ओवैसिन् १५ पलक: भ्रात अधुना पूर्णसभायां आरक्षकम् भर्त्सयत् ! ओवैसी के 15 मिनट वाले भाई ने अब भरी सभा में पुलिस को धमकाया !

तेलंगानायां ३० नवंबर २०२३ तमं विधानसभा निर्वाचनाय मतदानम् भवितमस्ति ! आदर्शाचार संहिता चलति ! तु यस्य पालितुं कथने...