24.1 C
New Delhi

राम मंदिर ट्रस्ट अपने खर्च से स्थापित करेगा ऑक्सीजन प्लांट – सेकुलरो और हिन्दू द्रोहियो को जबरदस्त तमाचा

Date:

Share post:

आज भारत कोरोना के दंश को झेल रहा है। लाखो लोग रोजाना इस बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं, वहीं सैंकड़ो हर रोज काल कवलित भी हो रहे हैं। पूरा देश इस घातक बीमारी से लड़ रहा है, लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बीमारी के दौर में भी राजनीति और धर्म का खेल खेलने से नहीं चूक रहे।

पिछले दिनों हमने देखा कि कैसे कुछ लोगो ने राम मंदिर को भी कोरोना के मामले में लपेटा। सोशल मीडिया पर कुछ राजनीतिक पार्टियों और हिन्दू विरोधी लोगो ने एक छद्म अभियान चला दिया , जिसमे ये लोग राम मंदिर निर्माण को ही कोसने लगे और कहने लगे कि “हमने मंदिर के लिए वोट दिया था, फिर अस्पताल कहाँ से बनते” । लोगो ने ऐसा दर्शाया जैसे राम मंदिर ही सब समस्याओ कि जड़ है और अगर राम मंदिर ना बनता तो देश में हर इंसान के लिए अस्पताल होता।

ऐसा दर्शाया जा रहा था कि जैसे राम मंदिर के निर्माण से देश भर में सारी समस्याएं कड़ी हो गयी हैं , लेकिन श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट से इन सभी हिन्दू द्रोहियो और विपक्षी पार्टियों के मुँह पर एक जोरदार तमाचा मारा है, और इन सबकी बोलती बंद कर दी है।

अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण और अयोध्या क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहा श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट अब कोविड मरीजों की मदद के लिए सामने आया है। ट्रस्ट ने 55 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की घोषणा की है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में पूरा देश महामारी की चपेट में है। ऐसी स्थिति में, ट्रस्ट ने 55 लाख रुपये का ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया है।संयंत्र अयोध्या के दशरथ मेडिकल कॉलेज में स्थापित किया जाएगा।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने अपने इस कदम से सभी धर्म द्रोहियो के कुत्सित प्रयासों को धत्ता बता दिया है , और ये दर्शा दिया है कि सनातन धर्म का एकमात्र उद्देश्य है देश और धर्म कि सहायता करना और परोपकार करना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

फैजान:, जिशानः, फिरोज: च् एकः वृद्ध आरएसएस कार्यकर्तारं अघ्नन् ! फैजान, जीशान और फिरोज ने बुजुर्ग RSS कार्यकर्ता को मार डाला !

राजस्थानस्य देवालयं प्रति गच्छन् एकः 65 वर्षीयः वृद्धस्य वध: अकरोत् । पूर्वं मृत्युः रोगेण अभवत् इति मन्यन्ते स्म,...

हिंदू बालिका मुस्लिम बालकः च् विवाहः अवैधः मध्यप्रदेशस्य उच्चन्यायालयः ! हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का शादी वैध नहीं-मध्यप्रदेश हाईकोर्ट !

मध्यप्रदेशस्य उच्चन्यायालयेन उक्तम् अस्ति यत् मुस्लिम्-बालकस्य हिन्दु-बालिकायाः च विवाहः मुस्लिम्-विधिना वैधविवाहः नास्ति इति। न्यायालयेन विशेषविवाह-अधिनियमेन अन्तर्धार्मिकविवाहेभ्यः आरक्षकाणां संरक्षणस्य...

भारतं अस्माकं भ्राता अस्ति, पाकिस्तानः अस्माकं शत्रुः अस्ति-अफगानी वृद्ध: ! भारत हमारा भाई, पाकिस्तान दुश्मन-अफगानी बुजुर्ग !

सहवासिन् पाकिस्तान-देशः न केवलं भारतस्य, अपितु अफ्गानिस्तान्-देशस्य च प्रतिवेशिनी अस्ति। अफ़्घानिस्तानस्य जनाः पाकिस्तानं न रोचन्ते। अफ्गानिस्तान्-देशे भयोत्पादनस्य प्रसारकानां...

बृजभूषण शरण सिंहस्य पुत्रस्य यात्रावाहनस्य फार्च्यूनर् इत्यनेन 2 बालकाः मृताः। बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर से कुचल कर 2...

उत्तरप्रदेशस्य कैसरगञ्ज्-नगरे भाजप-अभ्यर्थी करणभूषणसिङ्घस्य यात्रावाहनस्य फार्च्यूनर् इत्यनेन 3 बालकाः धाविताः। अस्मिन् दुर्घटनायां 2 जनाः तत्स्थाने एव मृताः, अन्ये...