27.9 C
New Delhi

कल तक ईडी को सीख दे रहे संजय राउत ने अब पत्नी की पेशी के लिए मांगा समय

Date:

Share post:

पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक घोटाले में वर्षा राउत पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर बौखलाए शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के तेवर ढीले पड़ गए हैं। एक दिन पहले तक प्रवर्तन निदेशालय को सीख देने वाले संजय राउत ने अपनी पत्नी वर्षा की पेशी के लिए ED से अतिरिक्त समय देने की गुहार लगाई है। राउत की तरफ से यह पत्र सोमवार की शाम दिया गया। उन्होंने इसके लिए 5 जनवरी तक की मोहलत मांगी है।

बता दें की शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा को मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना था। लेकिन वह पेश नहीं हुईं। जानकारी के मुताबिक शिवसेना नेता की पत्नी को अब तक तीन समन भेजे जा चुके हैं। इससे पहले भी वह स्वास्थ्य का हवाला देकर दो बार पूछताछ के लिए पेश नहीं हुई थीं। माना जा रहा है कि अब वह 5 जनवरी को ईडी के कार्यालय जा सकती हैं।

गौरतलब है कि ईडी की इस कार्रवाई से बौखलाए शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा था कि यह एक राजनीतिक युद्ध है। मैं शिवसैनिक हूं। मेरे पास भाजपा के 120 नेताओं की सूची है, जल्द ही ईडी को दूंगा। उन्होंने कहा कि इतने नाम हैं कि 5 साल ईडी को काम करना पड़ेगा। तब ईडी को पता चलेगा कि किससे पंगा लिया है।

क्या है मामला:-

प्रवर्तन निदेशालय पंजाब महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच कर रहा है। ईडी वर्षा राउत से 55 लाख रुपए के उस ट्रांजैक्शन के बारे में पूछताछ करना चाहता है जो उनके खाते में जमा हुए थे। बता दें पीएमसी बैंक में धोखाधड़ी की जांच के लिए हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) वाधवन बंधु को PMC बैंक घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। वाधवन परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी राउत से वर्षा राउत ने 55 लाख रुपए का लोन लिया था। जिसका इस्तेमाल संपत्ति खरीदने के लिए किया गया था।

प्रवीण राउत, गुरुआशीष कंस्ट्रक्शंस नाम की एक कंपनी के निदेशक हैं जो एचडीआईएल की एक सहायक कंपनी है। प्रवीण के गुरुआशीष कंस्ट्रक्शंस कम्पनी के डायरेक्टर रहने के दौरान ही सारंग और राकेश वाधवन HDIL के प्रमोटर थे। वाधवन 6500 करोड़ रुपए के पीएमसी बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी है। वहीं, प्रवीन राउत को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा इसी वर्ष एक स्लम जमीन के विकास के संबंध में 1030 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में ED ने प्रवीन राउत के बयान भी दर्ज किए हैं और उनपर नजर बनाए हुए है। यही कारण है कि मामले में ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत की भूमिका की जांच करने के लिए उन्हें समन भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

१५ वर्षीया दलित अवयस्काया सह त्रीणि दिवसानि एवाकरोत् सामूहिक दुष्कर्म, पुनः इस्लामे धर्मांतरणम् बलात् च् पाणिग्रहण ! 15 साल की दलित नाबालिग के साथ...

उत्तर प्रदेशस्य ब्रह्मऋषि नगरे मुस्लिम समुदायस्य केचन युवका: एकायाः अवयस्का बालिकाया: अपहरणम् कृत्वा तया बंधने अकरोत् त्रीणि दिवसानि...

यै: मया मातु: अंतिम संस्कारे गन्तुं न अददु:, तै: अस्माभिः निरंकुश: कथयन्ति-राजनाथ सिंह: ! जिन्होंने मुझे माँ के अंतिम संस्कार में जाने नहीं दिया,...

रक्षामंत्री राजनाथ सिंहस्य मातु: निधन ब्रेन हेमरेजतः अभवत् स्म, तु तेन अंतिम संस्कारे गमनस्याज्ञा नाददात् स्म ! यस्योल्लेख...

धर्मनगरी अयोध्यायां मादकपदार्थस्य वाणिज्यस्य कुचक्रम् ! धर्मनगरी अयोध्या में नशे के कारोबार की साजिश !

उत्तरप्रदेशस्यायोध्यायां आरक्षकः मद्यपदार्थस्य वाणिज्यकृतस्यारोपे एकाम् मुस्लिम महिलाम् बंधनमकरोत् ! आरोप्या: महिलायाः नाम परवीन बानो या बुर्का धारित्वा स्मैक...

कर्नाटक-आंध्र सिम्नी अलभत् विस्फोटकेण परिपूरित: लोकयानम्, शेख हजार शरीफ: बंधने ! कर्नाटक-आंध्र सीमा पर मिली विस्फोटक से भरी कार, शेख हजार शरीफ हिरासत में...

कर्नाटकस्य कोलार जनपदे आरक्षकः विस्फोटकै: परिपूर्ण: एकम् लोकयानम् बंधनम् अकरोत् ! मारुति स्विफ्ट ब्रांड इत्यस्य येन लोकयानेण जिलेटिन...