18.1 C
New Delhi

यूजीसी (UGC) ने जारी की फर्जी 24 विश्वविद्यालयों की सूची

Date:

Share post:

एक 12वीं का छात्र अपने बोर्ड एग्जाम में पास होने के बाद भविष्य की पढाई के लिए अच्छी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की सोचता है। लेकिन अगर वह यूनिवर्सिटी फर्जी निकल आए तो छात्र का भविष्य खतरे में पड़ जाता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने ऐसी ही फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट 2020 जारी की है। इस लिस्ट में देश भर के 24 विश्वविद्यालयों को रखा गया है, जिन्हे फर्जी करार दिया गया है। आयोग के अनुसार इन विश्वविद्यालयों को कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में कुल 8 और उसके बाद दिल्ली में 7 फर्जी यूनिवर्सिटी हैं। वहीं इनके अलावा कर्नाटक से 2 और केरल से एक जबकि महाराष्ट्र से 2 और वेस्ट बंगाल की एक यूनिवर्सिटी को फर्जी घोषित किया गया है।

इस संबंध में यूजीसी ने नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा है कि संसदीय अधिनियम व यूजीसी एक्ट (UGC Act) के अनुच्छेद 23 के नियमानुसार इन सभी 24 संस्थानों को ‘यूनिवर्सिटी’ शब्द का प्रयोग करने का अधिकार नहीं दिया गया है। ये गैर-मान्यता प्राप्त संस्थान हैं जो यूजीसी एक्ट 1956 का उल्लंघन कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में चल रहीं फर्जी यूनिवर्सीटी के नाम:-

  • वारणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी
  • महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय, प्रयाग
  • गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रोकॉमप्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अलीगढ़
  • उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोसी कलां, मथुरा
  • महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़
  • इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, माकनपुर, नोएडा

राजधानी दिल्ली में चल रहीं फर्जी यूनिवर्सीटी के नाम:-

  • कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
  • यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • वॉकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • एडीआर-सेंट्रिक जूरीडीकल यूनिवर्सिटी, राजेंद्र प्लेस
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग
  • विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लॉयमेंट, दिल्ली
  • आध्यात्मिक यूनिवर्सिटी, रोहिणी

अन्य राज्यों में चल रहीं फर्जी यूनिवर्सीटी के नाम:-

  • ओडिशा : नवभारत शिक्षा परिषद, राउरकेला और नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, मयूरभंज
  • पुडुचेरी : श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन 
  • पश्चिम बंगाल : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता और इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, कोलकाता
  • केरल : सेंट जॉन यूनिवर्सिटी कृष्णाटम, केरल
  • महाराष्ट्र : राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर
  • आंध्र प्रदेश : क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटूर
  • कर्नाटक : बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी, बेलगाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

भारत माता की जय इति अनुचित कार्यम्-राजस्थानस्य मिशनरी विद्यालयं ! भारत माता की जय अनुचित कार्य-राजस्थान के मिशनरी स्कूल !

राजस्थानस्य बारा जनपदस्य अंतायां स्थितं इमैनुएल विद्यालयं स्वैकस्य निर्णयस्य कारणम् कलहेषु ! विद्यालयं ८ छात्रान् केवलं अतएव निलंबितवन्तः,...

सांसदी संपादितमेव मुस्लिम मुस्लिम इति अक्रन्दत् महुआ मोइत्रा ! सांसदी खत्म होते ही मुस्लिम मुस्लिम चिल्लाई महुआ मोइत्रा !

संसदे प्रश्नम् पृच्छनस्योत्तरे नकदी मूल्यवान उपहार: नयस्यारोपिना महुआ मोइत्रायाः संसद सदस्यता संपादितवत् ! अनुसंधानस्यानंतरम् एथिक्स कमिटी तस्या: विरुद्धम्...

नयपाल सिम्नी १०८ मदरसा:, खाड़ी देशेभ्यः आगतवताः रूप्यकाणि १५० कोटि, कुत्राभवत् व्ययं ? नेपाल बॉर्डर पर 108 मदरसे, खाड़ी देशों से आए ₹150 करोड़,...

नयपालस्य सिम्ना संलग्नमुत्तर प्रदेशस्य क्षेत्रेषु चलन्ति १०८ मदरसासु वैदेशी फंडिंग इत्या: साक्ष्यानि अळब्धन् ! ज्ञातमभवत् तत शिक्षायाः नामनि...

भार्या स्वीकरोतु नैव प्राइवेट चित्राणि सर्वान् प्रदर्शितुं करिष्यामि-बांग्लादेशी मरियम ! बीवी बनाओ नहीं तो प्राइवेट फोटो सबको दिखा दूँगी-बांग्लादेशी मरियम !

बांग्लादेशस्यैका महिला शनिवासरम् (२ दिसंबर २०२३) ओडिशायाः बालासोरम् प्राप्तवती ! ता अत्रस्य वासिन् वीरेंद्र प्रताप नाम्नः युवकेण पाणिग्रहणस्य...