33.1 C
New Delhi

केंद्रीय बजट से सुरक्षा संस्थानों को मिला बूस्टर डोज, बढ़ेगी रक्षा ताकत

Date:

Share post:

केन्द्रीय वित्तीय बजट २०२२– २३ भले ही आम जनता को पसंद न आया हो, लेकिन इस बजट से देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने का प्रयास किया गया है।

पांच सुरक्षा संस्थानों से परिपूर्ण जबलपुर के सुरक्षा संस्थानों को मजबूत करने के लिए बजट में डिफेंस क्लस्टर की जरूरत थी।
लेकिन केंद्रीय बजट मे आयुध निर्माण व देश की सुरक्षा के संदर्भ में जो प्रावधान किए गए हैं, उससे जबलपुर के सुरक्षा संस्थानों को बूस्टर डोज मिल गया है।

बजट में किए गए प्रावधानों का सीधा असर जबलपुर की आयुध निर्माण पर पड़ेगा और जबलपुर के सुरक्षा संस्थानों को पंख लगेंगे।
केन्द्रीय बजट में रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान के क्षेत्र में स्टार्टअप को मौका दिया जाएगा।

निजी उद्योगों को भी मौका दिया जाएगा। इससे जबलपुर की ऑर्डिनेंस, जिसीएफ ( गन कैरेज फैक्ट्री), व्हीकल, सीओडी, जीआईएफ सहित पांच सुरक्षा संस्थानों को बल मिलेगा।

आयुध निर्माण की उत्पादन प्रणाली को मजबूत बनेगी। जबलपुर के निर्माणियों में भी आधुनिक मारक क्षमता वाले बम, गोला बारूद, तोप वाहन आदि तैयार कर पाएंगे।

इससे देश के रक्षा क्षेत्र को नई ताकत मिलेगी। बजट में रक्षा क्षेत्र मे मेक इन इंडिया अभियान के तहत घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने, घरेलू स्तर पर क्षमता विस्तार के लिए रक्षा क्षेत्र को बड़ी मदद की जाएगी।

रक्षा क्षेत्र में रिसर्च, एआई और एसपीवी को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। बजट में रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान के क्षेत्र में स्टार्टअप की बात कही जा रही हैं। इससे कही न कही जबलपुर का आईटी पार्क मददगार साबित हो सकता है।

जबलपुर की जिसीएफ फैक्ट्री में निर्मित धनुष तोप ने देश भर में नाम कमाया है। धनुष तोप की खासियत यह है कि इसको आप ६० डिग्री  तक राउंड अप कर सकते हैं।
१५५ एमएम व ४५ कैलीबर की धनुष तोप ३८ से ४० किलोमीटर तक स्तिथ निशाने को सटीक तरह से भेदने में सक्षम है।

जबलपुर के सुरक्षा संस्थानों में तैयार सारंग तोप भी अपनी सटीक मारक क्षमता के लिए विख्यात हैं।
यह बजट देश की सुरक्षा को मजबूत बनाने वाला बजट है।

Source-https://www.bhaskar.com/local/mp/jabalpur/news/the-power-of-dhanush-cannon-will-be-seen-in-delhi-parade-ground-enemies-also-tremble-with-the-valor-of-the-armys-most-powerful-dhanush-cannon-manufactured-in-gcf-of-jabalpur-129339215.html

https://www.bhaskar.com/local/mp/jabalpur/news/the-power-of-dhanush-cannon-will-be-seen-in-delhi-parade-ground-enemies-also-tremble-with-the-valor-of-the-armys-most-powerful-dhanush-cannon-manufactured-in-gcf-of-jabalpur-129339215.html

https://thewire.in/government/with-focus-on-self-reliance-in-defence-budget-provides-68-allocation-to-domestic-industry

Raunak Nagar
Raunak Nagar
हिन्दू हूं मुझे इसी बात पर गर्व है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

फैजान:, जिशानः, फिरोज: च् एकः वृद्ध आरएसएस कार्यकर्तारं अघ्नन् ! फैजान, जीशान और फिरोज ने बुजुर्ग RSS कार्यकर्ता को मार डाला !

राजस्थानस्य देवालयं प्रति गच्छन् एकः 65 वर्षीयः वृद्धस्य वध: अकरोत् । पूर्वं मृत्युः रोगेण अभवत् इति मन्यन्ते स्म,...

हिंदू बालिका मुस्लिम बालकः च् विवाहः अवैधः मध्यप्रदेशस्य उच्चन्यायालयः ! हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का शादी वैध नहीं-मध्यप्रदेश हाईकोर्ट !

मध्यप्रदेशस्य उच्चन्यायालयेन उक्तम् अस्ति यत् मुस्लिम्-बालकस्य हिन्दु-बालिकायाः च विवाहः मुस्लिम्-विधिना वैधविवाहः नास्ति इति। न्यायालयेन विशेषविवाह-अधिनियमेन अन्तर्धार्मिकविवाहेभ्यः आरक्षकाणां संरक्षणस्य...

भारतं अस्माकं भ्राता अस्ति, पाकिस्तानः अस्माकं शत्रुः अस्ति-अफगानी वृद्ध: ! भारत हमारा भाई, पाकिस्तान दुश्मन-अफगानी बुजुर्ग !

सहवासिन् पाकिस्तान-देशः न केवलं भारतस्य, अपितु अफ्गानिस्तान्-देशस्य च प्रतिवेशिनी अस्ति। अफ़्घानिस्तानस्य जनाः पाकिस्तानं न रोचन्ते। अफ्गानिस्तान्-देशे भयोत्पादनस्य प्रसारकानां...

बृजभूषण शरण सिंहस्य पुत्रस्य यात्रावाहनस्य फार्च्यूनर् इत्यनेन 2 बालकाः मृताः। बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर से कुचल कर 2...

उत्तरप्रदेशस्य कैसरगञ्ज्-नगरे भाजप-अभ्यर्थी करणभूषणसिङ्घस्य यात्रावाहनस्य फार्च्यूनर् इत्यनेन 3 बालकाः धाविताः। अस्मिन् दुर्घटनायां 2 जनाः तत्स्थाने एव मृताः, अन्ये...