34.1 C
New Delhi

योगी सरकार का बड़ा फैसला, केंद्र की तर्ज पर राज्यकर्मियों को भी मिलेगा त्योहारी अडवांस

Date:

Share post:

केंद्र सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार भी सरकारी कर्मचारियों को दीपावली पर अडवांस रकम देने का ऐलान कर सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वित्त विभाग को इससे जुड़ी योजना तैयार करने के आदेश दिए हैं। वित्त विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को इसको लेकर मंथन भी किया।

वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राज्य सरकार भी केंद्र की तरह 10 हजार रुपये का दिवाली पर अडवांस देगी। इस रकम पर इंट्रेस्ट नहीं लगेगा और इसे 10 किस्तों में वापस करना होगा। इसी तरह केंद्र की तर्ज पर प्रदेश की योगी सरकार कर्मचारियों के लिए एलटीए कैश वाउचर स्कीम भी लाएगी। उपभोक्ता खर्च बढ़ाकर अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने की योजना के तहत सरकार ने यह फैसला किया। वित्त विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक कर्मचारियों को किस तहर से लाभ दिया जाएगा। इसको लेकर विभाग अगले दो से तीन दिन में रूपरेखा तैयार कर लेगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार सरकारी कर्मचारियों को बोनस नहीं दिया जाएगा। कोरोना से कमाई में आई कमी को इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है। वहीं राज्य सरकार की कोशिश है कि बड़ा राज्य होने के चलते यूपी को केंद्र से ज्यादा से ज्यादा धनराशि मिले। बता दें कि अगर योगी सरकार ने केंद्र की तरह त्योहारी अग्रिम और एलटीसी के बदले नकदी वाउचर के भुगतान का फैसला लेती है तो राज्य में करीब 16 लाख कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

मुख्तार अंसारिण: पुत्रस्य याचना, मृत्यो: न्यायिकानुसंधानस्याज्ञा ! मुख्तार अंसारी के बेटे की डिमांड, मौत की न्यायिक जाँच का आदेश !

गाजीपुरे, मऊ इत्यां वाराणस्यां चातंकस्य पर्याय रमेत् दस्यो: मुख्तार अंसारिण: गुरूवारम् (२८ मार्च,२०२४) बांदा कारागारे हृदयाघातागच्छत्, यस्यानंतरम् चिकित्सालये...

मोहम्मद सैयद: पुरातन मित्रम् प्रणीत तेजाम् छलेणाहूयाहन् ! मोहम्मद सैयद ने पुराने दोस्त प्रणीत तेजा को धोखे से बुला कर मार डाला !

हैदराबादे एकः २० वर्षीय: युवकः प्रवीण तेजा इत्यस्य ग्रीवा कर्तित्वा वध: अकरोत् ! वधस्य आरोप: तस्य मित्रम् मोहम्मद...

हिंदू बालकौ वधिकौ साजिदस्य परिजना: कुर्वन्ति पृथक-पृथक दृढ़कथनानि ! हिंदू बच्चों के हत्यारे साजिद के परिजन कर रहे अलग-अलग दावे !

उत्तरप्रदेशस्य बदायूं इत्यां १९ मार्च २०२४ तमम् २ हिंदू बालकयो: ग्रीवा कर्तनस्य मुख्यारोपिन् साजिदमारक्षकः अग्रिम दिवसं एके समाघाते...

देशस्य पृथक-पृथक अंशेषु लव जिहादस्य प्रकराणि ! देश के अलग-अलग हिस्से में लव जिहाद के प्रकरण !

देशस्य पृथक-पृथक क्रोणतः लव जिहादस्य सततं घटना: संमुख: आगच्छन्ति ! कश्चितेण इच्छायास्य प्रकारस्य कार्याणि कर्तृन् विध्या: भय: न...