सीएम योगी ने प्रदेश की जनता को दिया बड़ा संदेश, कहा- ‘हाथ धोना रोके कोरोना’

Date:

पूरी दुनिया इस समय कोरोना संक्रमण से लड़ रही है। कोरोना से बचाव का एक मात्रा उपाय है बार बार हाथ धोना। 15 अक्टूबर को साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्लोबल हैंडवॉश डे मनाया जाता है। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश में हाथ धोने को लेकर संदेश दिया है और जागरूकता फैलाने की कोशिश की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में #HathDhonaRokeCorona हैशटैग के माध्यम से हैंड हाइजीन बनाए रखने की जरूरत और कोरोना से युद्ध में इसकी महत्ता के विषय में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री ने अपनी एक तस्वीर जिसमें वे हाथ धोते दिख रहे हैं ट्वीट की है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा , “कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ कर ही इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। ‘स्वच्छ हाथ’ कोरोना से बचाव का सबसे सहज माध्यम हैं। आइए, आज ‘Global Hand Washing Day’ पर कोरोना पर विजय सुनिश्चित करने हेतु नियमित अंतराल पर अपने हाथों को धोने का प्रण लें।”

बता दें कि इस मौके पर प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में सुबह 10 से 12 बजे तक कर्मचारियों के हाथ धुलवाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसके अलावा यूपी विधानसभा और सचिवालय में भी कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हैंडवॉश करते हुए दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

किं हिन्दु-पुत्री सलार् इत्यस्य पुत्रस्य विरुद्धं स्पर्धां कर्तुं न शक्नोति ? क्या सालार के बेटे के खिलाफ चुनाव भी नहीं लड़ सकती एक हिंदू...

२०२४ लोकसभानिर्वाचनस्य चतुर्थः चरणः सोमवासरे (मे १३, २०२४) ९६ आसनेषु अभवत्, येषु एकः हैदराबाद् आसीत्! तेलङ्गाना-राज्यस्य राजधानी ए....

मोईन शेख: एकस्याः महिलायाः यौनशोषणम् अकरोत्, ततः तां धर्मान्तरणं कर्तुम् आदिष्टवान् ! मोईन शेख ने किया महिला का यौन शोषण, फिर धर्मांतरण करने को...

मध्यप्रदेशस्य इन्दौर्-नगरे मोईन् अली नामकः पुरुषः दीर्घकालं यावत् एका महिलां लैङ्गिकरूपेण शोष्य तस्याः मतं परिवर्तयितुं बलात्कृतवान्। यदि सा...

बंगे हुंकारयत् पीएम मोदिन्, मेलित्वा रोदितुं अरभन् महिला: ! बंगाल में गरजे PM मोदी, मिल कर रोने लगीं महिलाएँ !

रविवासरे (मे १२ ,२०२४) प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्रमोदिना २०२४ तमस्य वर्षस्य लोकसभा निर्वाचनस्य प्रचारार्थं पश्चिमवङ्गस्य बैराक्पूर्, हुग्ली च प्राप्तौ। प्रधानमन्त्रीं...

अङ्कित् मीना इत्ययं सल्मान् खान् इत्यनेन तस्य मित्रैः च क्रूरतया मारितः आसीत्। इदमेव भीम्-मीम् अस्ति ? सलमान और उसके साथियों ने की अंकित मीणा...

रविवासरे (मे १२, २०२४) अङ्कित् अथवा नीलू मीना इत्यस्य मृतशरीरं राजस्थानस्य गङ्गापुरनगरे रिक्तस्थाने प्राप्तम्। २७ वर्षीयस्य मृतस्य मुखस्य,...
Exit mobile version