केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया भारत में कब आएगी कोरोना की वैक्सीन

Date:

दुनिया भर के लोग चीन से फैली कोरोना महामारी (कोविड-19) की मार झेल रहे हैं। पूरे विश्व में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 3 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। 10 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में भी इस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। लगभग 10 माह पहले उत्पन्न हुई इस महामारी से बचाव के लिए कई देश इसकी (कोविड-19) वैक्सीन के ट्रायल में लगे हुए हैं। आए दिन एक न एक देश कोरोना वैक्‍सीन को लेकर नया दावा करते नजर आ रहे हैं। लेकिन सफलता कब तक मिलेगी इसके बारे में कहना संभव नहीं है।

कोरोना को लेकर भारत देश की बात की जाए, तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत दुनिया में सबसे प्रभावित देश है। देश में अब तक 60 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। जबकि 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश के वैज्ञानिक भी कोविड-19 की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। वहीं अब केंद्र सरकार ने कोविड-19 की वैक्सीन से जुड़ी जानकारी देने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल https://vaccine.icmr.org.in/covid-19-virus लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन से जुड़ी सारी जानकारियां उपलब्ध होंगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आईसीएमआर (ICMR) के इस पोर्टल का सोमवार को उद्धाटन किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है।

हेल्थ मिनिस्टर ने कहा, “कोरोना की वैक्सीन को लेकर रिसर्च तेजी से किया जा रहा है. देश में कम से कम तीन वैक्सीन परीक्षण के अलग-अलग चरणों में हैं. उन्‍होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि 2021 की पहली तिमाही के भीतर भारत का अपना स्‍वदेशी वैक्‍सीन उपलब्ध हो जाएगा।”

उन्होंने कहा कि, “हर कोई इस पोर्टल पर ऑनलाइन जा सकेगा और इस तरह वैक्‍सीन के बारे में वर्तमान समय में हो रहे अनुसंधान-विकास और क्‍लीनिकल ट्रायल से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।”

आपको बता दें कि, भारत में जो तीन कोरोना वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल के स्टेज में हैं, उनमें भारत बायोटेक-आईसीएमआर की कोवैक्सिन (COVAXIN), जायडस कैडिला की जाइकोव-डी (ZyKov-D) और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड (Covishield) शामिल है, जिसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर तैयार कर रही है। इन वैक्सीन में से Covishield अपने परीक्षण के तीसरे चरण में है और एस्ट्राजेनेका इसकी करोड़ों खुराक का उत्पादन करने की तैयारी में जुटी है। जिसके चलते सरकार को उम्मीद है की भारत जल्द ही कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर लेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

पाणिग्रहणस्य कुचक्रम् दत्वा भोपालतः केरलम् नयवान्, इस्लाम स्वीकरणस्य भारम् कर्तुम् अरभत् ! शादी का झाँसा दे भोपाल से केरल ले गया, इस्लाम कबूलने का...

मध्यप्रदेशस्य राजधानी भोपाल्-नगरस्य एका हिन्दु-बालिका विवाहस्य प्रलोभनेन राजा खान् इत्यनेन केरल-राज्यं नीतवती। कथितरूपेण, इस्लाम्-मतं स्वीकृत्य कल्मा-ग्रन्थं पठितुं दबावः...

कमल् भूत्वा, कामिल् एकः हिन्दु-बालिकाम् वशीकृतवान्, ततः एकवर्षं यावत् तां ब्ल्याक्मेल् कृत्वा यौनशोषणम् अकरोत्! कमल बनकर कामिल ने हिंदू लड़की को फँसाया, फिर ब्लैकमेल...

उत्तरप्रदेशस्य मुज़फ़्फ़र्नगर्-नगरस्य कामिल् नामकः मुस्लिम्-बालकः स्वस्य नाम मतं च प्रच्छन्नं कृत्वा इन्स्टाग्राम्-इत्यत्र हिन्दु-बालिकया सह मैत्रीम् अकरोत्। ततः सः...

यूरोपीय मीडिया भारतस्य विषये मिथ्या-वार्ताः प्रदर्शयन्ति-ब्रिटिश वार्ताहर: ! यूरोपीय मीडिया भारत के बारे में दिखाता है झूठी खबरें-ब्रिटिश पत्रकार !

पाश्चात्य मीडिया भारतं प्रति पक्षपाती सन्ति। सा केवलं तेभ्यः एव भारतस्य वार्ताभ्यः महत्त्वं ददति ये किंवदन्तीषु विश्वसन्ति! परन्तु,...

गुजरात सर्वकारस्यादेशानुसारं मदरसा भ्रमणार्थं शिक्षिकोपरि आक्रमणं जातम् ! गुजरात सरकार के आदेश पर मदरसे का सर्वे करने पहुँचे शिक्षक पर हमला !

गुजरात्-सर्वकारस्य आदेशात् परं अद्यात् (१८ मे २०२४) सम्पूर्णे राज्ये मद्रासा-सर्वेः आरब्धाः सन्ति। अत्रान्तरे अहमदाबाद्-नगरे मदरसा सर्वेक्षणस्य समये एकः...
Exit mobile version