लखनऊ यूनिवर्सिटी में बंद होंगे 60 प्रतिशत से कम आवेदन वाले 26 डिप्लोमा कोर्सेज

Date:

उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय में इस बार लगभग 26 डिप्लोमा कोर्सेज बंद होने जा रहे हैं। कम आवेदन मिलने से इन कोर्सेज का संचालन नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में विश्वविद्यालय में संचालित करीब दो दर्जन से अधिक कोर्स बंद होंगे। दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय में 31 अलग-अलग डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हैं। इसमें अधिकतर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या 30 है।

वहीं कुछ में 15, 20 तो कुछ में 40 और 60 सीट हैं। जबकि ज्यादातर डिप्लोमा कोर्स में आवेदन करने वालों की संख्या पांच से अधिक नहीं हैं। कई डिप्लोमा कोर्स ऐसे भी हैं, जिसमें इस बार आवेदन ही नहीं आए। एलयू के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय में डिप्लोमा पाठ्यक्रम के जो नियम हैं, उसके अनुसार पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। नियामानुसार 60 प्रतिशत से कम आवेदन जिस भी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में आए हैं उन्हें संचालित नहीं किया जाएगा।

60 प्रतिशत से कम आवेदन वाले डिप्लोमा पाठ्यक्रम:-

  • सर्टिफिकेट (प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच)- रेग्यूलर
  • सर्टिफिकेट प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच (सेल्फ फाइनेंस)
  • सर्टिफिकेट (वेटलैंड मैनेजमेंट)
  • एडवांस डिप्लोमा (क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स)
  • एडवांस डिप्लोमा फ्रेंच ( रेग्यूलर)
  • एडवांस डिप्लोमा फ्रेंच (सेल्फ फाइनेंस)
  • सर्टिफिकेट (एक्वेटिक वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन)
  • सर्टिफिकेट (औरथिनोलॉजी)
  • डाटा एनालिसिस स्टैटिसटिकल पैकेज फॉर सोशल साइंस
  • डिप्लोमा (इंटरनेशनल एयरलाइन टिकटिंग एंड ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम)
  • डिप्लोमा (प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच) रेग्यूलर
  • डिप्लोमा (प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच) (सेल्फ फाइनेंस)
  • पीजी डिप्लोमा (बायोडायवर्सिटी वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एंड मैनेजमेंट)
  • पीजी डिप्लोमा (साइबर लॉ)
  • पीजी डिप्लोमा (एपिडेमियोलॉजी एंड बॉयोस्टैटिसटिक्स)
  • पीजी डिप्लोमा (एक्सप्लोरेशन रिसोर्सेज एंड माइनिंग टेक्नोलॉजी)
  • पीजी डिप्लोमा (एचआईवी एंड फैमिली लाइफ एजुकेशन)
  • पीजी डिप्लोमा (हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट )
  • पीजी डिप्लोमा (रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस)
  • पीजी डिप्लोमा (रिप्रोडक्शन एंड चाइल्ड हेल्थ)
  • पीजी डिप्लोमा (राइट टू इनफार्मेशन एंड डेमोक्रेसी)
  • पीजी डिप्लोमा (तमिल)
  • पीजी डिप्लोमा इन (इनफॉरमेशन एंड साइबर सिक्योरिटी)
  • पीजी डिप्लोमा (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स)
  • पीजी डिप्लोमा (नेचुरोपैथी)
  • पीजी डिप्लोमा (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

किं हिन्दु-पुत्री सलार् इत्यस्य पुत्रस्य विरुद्धं स्पर्धां कर्तुं न शक्नोति ? क्या सालार के बेटे के खिलाफ चुनाव भी नहीं लड़ सकती एक हिंदू...

२०२४ लोकसभानिर्वाचनस्य चतुर्थः चरणः सोमवासरे (मे १३, २०२४) ९६ आसनेषु अभवत्, येषु एकः हैदराबाद् आसीत्! तेलङ्गाना-राज्यस्य राजधानी ए....

मोईन शेख: एकस्याः महिलायाः यौनशोषणम् अकरोत्, ततः तां धर्मान्तरणं कर्तुम् आदिष्टवान् ! मोईन शेख ने किया महिला का यौन शोषण, फिर धर्मांतरण करने को...

मध्यप्रदेशस्य इन्दौर्-नगरे मोईन् अली नामकः पुरुषः दीर्घकालं यावत् एका महिलां लैङ्गिकरूपेण शोष्य तस्याः मतं परिवर्तयितुं बलात्कृतवान्। यदि सा...

बंगे हुंकारयत् पीएम मोदिन्, मेलित्वा रोदितुं अरभन् महिला: ! बंगाल में गरजे PM मोदी, मिल कर रोने लगीं महिलाएँ !

रविवासरे (मे १२ ,२०२४) प्रधानमन्त्रिणा नरेन्द्रमोदिना २०२४ तमस्य वर्षस्य लोकसभा निर्वाचनस्य प्रचारार्थं पश्चिमवङ्गस्य बैराक्पूर्, हुग्ली च प्राप्तौ। प्रधानमन्त्रीं...

अङ्कित् मीना इत्ययं सल्मान् खान् इत्यनेन तस्य मित्रैः च क्रूरतया मारितः आसीत्। इदमेव भीम्-मीम् अस्ति ? सलमान और उसके साथियों ने की अंकित मीणा...

रविवासरे (मे १२, २०२४) अङ्कित् अथवा नीलू मीना इत्यस्य मृतशरीरं राजस्थानस्य गङ्गापुरनगरे रिक्तस्थाने प्राप्तम्। २७ वर्षीयस्य मृतस्य मुखस्य,...
Exit mobile version