यूपी में कोरोना के 3348 नए केस, 3417 पूरी तरह से हुए स्वस्थ

Date:

उत्तर प्रदेश में रविवार को एक बार फिर कोरोना के नए मामलों से अधिक संख्या ठीक होने वाले लोगों की रही। रविवार को जहां कोरोना के 3348 नए केस सामने आए तो वहीं 3417 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए। बीते 24 दिनों से लगातार नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या रह रही है। इसी वजह से एक्टिव केस में भी कमी दर्ज हो रही है। वहीं राज्य में कोरोना के कारण अभी तक कुल 6394 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 3348 नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 4 लाख 36 हजार 979 हो गई है। इसमें से 3 लाख 90 हजार 566 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 89.37 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में लगभग एक महीने से रिकवरी रेट में तेजी देखने को मिल रही है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 40 हजार 19 हो गई है। साथ ही बीते कुछ दिनों से मौत के मामलों में भी गिरावट हो रही है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 40 हजार 19 सक्रिय मामलों में से 18 हजार 167 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं 3250 मरीज प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। इन सबके अलावा अन्य मरीजों का सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

इदं लघु-पाकिस्तानदेशः अस्ति, अत्र हिन्दूनां आगमनम् निषेध: ! ये मिनी पाकिस्तान है, यहाँ हिंदुओं का आना मना है ?

२०२४ मे ६ दिनाङ्के छत्तीसगढस्य बिलासपुरे अर्षद्, नफीस्, शोयब्, राजा खान् अथवा सज्जद् अली इत्येतैः जीवन्दीप् सिङ्घ् नामकः...

गृहे प्रत्यागमनम्, फरजाना पल्लवी भवति, नर्गिस् मानसी भवति ! घर वापसी, फरजाना बनी पल्लवी, नरगिस हुई मानसी !

उत्तरप्रदेशस्य बरेली-मोरादाबाद्-जनपदयोः 2 मुस्लिम्-बालिकाः गृहं प्रत्यागताः सन्ति। तौ उभौ हिन्दुधर्मं स्वीकृत्य हिन्दु-बालिकानां विवाहम् अकुर्वन्। रामपुरस्य फर्हाना बरेली नगरे...

किं हिन्दु-पुत्री सलार् इत्यस्य पुत्रस्य विरुद्धं स्पर्धां कर्तुं न शक्नोति ? क्या सालार के बेटे के खिलाफ चुनाव भी नहीं लड़ सकती एक हिंदू...

२०२४ लोकसभानिर्वाचनस्य चतुर्थः चरणः सोमवासरे (मे १३, २०२४) ९६ आसनेषु अभवत्, येषु एकः हैदराबाद् आसीत्! तेलङ्गाना-राज्यस्य राजधानी ए....

मोईन शेख: एकस्याः महिलायाः यौनशोषणम् अकरोत्, ततः तां धर्मान्तरणं कर्तुम् आदिष्टवान् ! मोईन शेख ने किया महिला का यौन शोषण, फिर धर्मांतरण करने को...

मध्यप्रदेशस्य इन्दौर्-नगरे मोईन् अली नामकः पुरुषः दीर्घकालं यावत् एका महिलां लैङ्गिकरूपेण शोष्य तस्याः मतं परिवर्तयितुं बलात्कृतवान्। यदि सा...
Exit mobile version