सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला लखनऊ से गिरफ्तार, कहा था, ‘मुख्तार अंसारी को रिहा करो, वरना सरकार मिटा दी जाएगी’

Date:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी लखनऊ से हुई है। आरोपी मूल रूप से यूपी के इटावा का रहने वाला है।

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने नशे में यूपी 112 नंबर पर व्हॉट्सएप मैसेज किया था। आरोपी का कहना है कि उसका किसी से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय की तरफ से बताया गया कि 9696755113 नंबर से किसी अज्ञात शख्स ने बुधवार को यूपी 112 सेवा के व्हॉट्सऐप नंबर पर कई धमकी भरे मैसेज भेजे थे। मैसेज के जरिए धमकी देते हुए कहा था कि अगर मुख्तार अंसारी को जेल से रिहा नहीं किया गया तो 25 सितंबर तक सरकार मिटा दी जाएगी। धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद लखनऊ हजरतगंज इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय ने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था। योगी को धमकी, पुलिस की टीम में तेजी लाने की वजह बनी और पुलिस उस नंबर की जांच में जुट गई, जिस नंबर से मैसेज किए गए थे। नंबर का पता लगने के बाद शनिवार सुबह ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियों और बाहुबलियों पर नकेल कसने के सख्त आदेश दिए हैं। सरकार का मकसद यूपी में अपराध को पूरी तरह खत्म करना है। इस कड़ी में माफिया मुख्तार अंसारी और उनके गैंग्स के खिलाफ कार्रवाई जारी है। मुख्तार की 100 करोड़ की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चल चुका है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर पहले भी कई बार धमकी भरे मैसेज यूपी 112 को भेज जा चुके हैं। जिसके बाद लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

गुजरात सर्वकारस्यादेशानुसारं मदरसा भ्रमणार्थं शिक्षिकोपरि आक्रमणं जातम् ! गुजरात सरकार के आदेश पर मदरसे का सर्वे करने पहुँचे शिक्षक पर हमला !

गुजरात्-सर्वकारस्य आदेशात् परं अद्यात् (१८ मे २०२४) सम्पूर्णे राज्ये मद्रासा-सर्वेः आरब्धाः सन्ति। अत्रान्तरे अहमदाबाद्-नगरे मदरसा सर्वेक्षणस्य समये एकः...

यत् अटाला मस्जिद् इति कथ्यते, तस्य भित्तिषु त्रिशूल्-पुष्पाणि-कलाकृतयः सन्ति, हिन्दुजनाः न्यायालयं प्राप्तवन्तः! जिसे कहते हैं अटाला मस्जिद, उसकी दीवारों पर त्रिशूल फूल कलाकृतियाँ, ​कोर्ट...

उत्तरप्रदेशे अन्यस्य मस्जिदस्य प्रकरणं न्यायालयं प्राप्नोत्! अटाला-मस्जिद् इतीदं माता-मन्दिरम् इति हिन्दुजनाः जौन्पुर्-नगरस्य सिविल्-न्यायालये अभियोगं कृतवन्तः। जौनपुरस्य अस्य मस्जिदस्य...

नरसिंह यादवस्य भोजने मादकद्रव्याणां मिश्रितं अकरोत्-बृजभूषण शरण सिंह: ! नरसिंह यादव के खाने में मिलाया गया था नशीला पदार्थ-बृजभूषण शरण सिंह !

उत्तरप्रदेशस्य बि. जे. पि. सदस्यः तथा रेस्लिङ्ग्-फ़ेडरेशन् इत्यस्य पूर्व-अध्यक्षः ब्रिज्-भूषण्-शरण्-सिङ्घ् इत्येषः महत् प्रकटीकरणं कृतवान्। बृजभूषण् शरण् सिङ्घ् इत्येषः...

स्विट्ज़र्ल्याण्ड्-देशस्य एकः दलितः राहुलगान्धी इत्यनेन सह 91 दिनानि यावत् निवसत्, ततः काङ्ग्रेस्-पक्षस्य वास्तविकं मुखं ज्ञातवान् ! स्विट्जरलैंड से आया एक दलित, 91 दिन राहुल...

सद्यः एव काङ्ग्रेस्-नेता राहुल्-गान्धी इत्यस्य न्याययात्रायां भागम् अगृह्णात् नितिन्-परमार नामकः दलित-व्यक्तिः सामान्यजनैः सह कथं व्यवहारः कृतः इति विवरणं...
Exit mobile version